Autobiography Of Elon Musk In Hindi (एलोन मस्क की जीवनी)
Content
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं? Gandhi (Be The Change You Want To See In The World ? Gandhi) (Autobiography Of Elon Musk In Hindi)
इन वाक्यों को हकीकत में बदलने वाले इंसान का नाम है एलोन मस्क… Elon Musk African Investor, Engineer और Businessman हैं।21st Century में वे अपनी Futuristic Thinking के कारण काफी Famous हो चुके हैं। वे हमेशा से ही इंसान की पेशानियों को दूर करना चाहते हैं, According To The Forbes Elon Musk दुनिया के 21st धनी व्यक्ति हैं।
आपको पता होगा कि, कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता बल्कि कर्म से अमीर होता है, किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंसान को बहुत मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह ही Elon Musk ने भी बचपन से ही काफी महनत की है और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज वे एक Inspiration Icon बन चुके हैं।
Life Journey Of Elon Musk In Hindi:
Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को South Africa की Capital Pretoria में हुआ। उनके पिता का नाम Errol Musk तथा माता का नाम Maye Musk था। उनके पिता एक Engineer होने के साथ-साथ एक Pilot भी थे और माता Model और Dietitian थी। Elon Musk बचपन से पढने में अच्छे थे, 10 साल की Age में ही वे Computer में Interest लेते थे। 12 साल में उन्होंने Blaster नाम का एक Computer बना डाला जिसे उन्होंने 500 $ में किसी PC Company को बेच दिया।
School के दिनों में उन्हें School में बहुत परेशान किया जाता था, एक बार School में कुछ लड़कों ने उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया और तब तक मारा जब तक वे बेहोश नहीं हो गए और वे कई दिनों तक Hospital में भी रहे।
Early Life Elon Musk Story In Hindi
17 साल की Age में Elon Musk ने Queen University से अपनी Graduation Start की और 2 साल पढ़ने के बाद वे University Of Pennsylvania गए जहाँ उन्होंने Physics में Bachelor Of Science की Degree ली। इसके बाद उन्होंने Business करने की ठान ली। 1995 में अपने भाई के साथ उन्होंने Zip2 नाम की एक सॉफ्टवेयर नाम की एक Company Start की और उसे उन्होंने Compaq को 307 million $ में बेच दिया।
फिर उन्होंने 1999 में Elon Musk ने उन पैसों से X.Com की स्थापना की जो कि, एक Financial Service देने वाली Company थी और एक साल बाद यह Company Confinity नाम की एक Company के साथ जुड़ गई। Confinity की एक Money Transfer Service होती थी जिसे आज हम Paypal के नाम से जानते हैं। 2001 में Ebay ने Paypal को 1.5 Billion Dollar में खरीद लिया। इस Deal के बाद Elon Musk को 165 Million Dollar मिले क्योंकि Elon Musk Paypal के सबसे बड़े Share Holder थे।
2002 में अपने जमा किए हुए पैसों से 100 Million Dollar की बड़ी रकम के साथ Elon Musk ने Spacex नाम की एक Company की स्थापना की जो आज Space Launching Vehicle बनाती है। एक Interview में Elon Musk ने बताया कि, 2030 तक वे इंसानों को मंगल तक पहुँचाने की पूरी तैयारी में हैं।
Tesla Elon Musk Story In Hindi
2003 में Elon ने Tesla Inc नाम की Company की शुरुआत की और 2008 के बाद से ही वे टेस्ला के Ceo के पद पर काम कर रहे हैं। 2016 में Tesla Inc ने Solar City को अपने अंतर्गत ले लिया। 2015 में Elon Musk ने फिर Artificial Company की शुरुआत की जिसका नाम Open Ai रखा गया। अब वे Artificial Intelligence और Human Brain को जोड़ने के काम में लगी हुई है।
उनका एक बहुत बड़ा सपना भी है कि वे mars में इंसान को पहुंचना चाहते हैं इसके लिए वे space x company में mars conolisation project पर भी काम कर रहें हैं उनका यह project 2030 में पूरा होगा। उनके mars planet को लेकर भविष्य में बड़ी planning है। अभी NASA mars की information curiosity rover के through हासिल करता है और इस infotmation से ही भविष्य की planning की जाती है।
आप सब को समझ आ गया होगा कि, Elon Musk कोई Normal इंसान नहीं है वे अपनी दूरदर्शी सोच के लिए प्रसिद्ध हैं क्योंकि बड़ी सोच रखने वाले व्यक्ति ही जीवन में कुछ बड़ा कर पाते हैं। दुनिया वैसे तो बहुत तरक्की कर चुकी है लेकिन उनका मानना है कि, अभी इंसान ने केवल पंख फैलाना शुरु ही किया है अभी तो पूरा Universe बाकी है।
To Know about Elon Musk quotes in Hindi: click here
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!
Tags: autography of elon musk in hindi, elon musk story in hindi, elon musk ki kahani, company of lekin musk in hindi, colonise mars in hindi, Autobiography Of Elon Musk In Hindi