Details of Citizens of India in Hindi

Details of Citizens of India in Hindi
Spread the love

Details of Citizens of India in Hindi
Details of Citizens of India in Hindi (भारत के नागरिकों का क्रम)

भारत के सम्विधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है और आम जनता 27वें स्थान पर है, तो इस बीच किनका नम्बर आता है? (Details of Citizens of India in Hindi)

आपको बता दें भारत के सम्विधान के अनुसार एक पूरी लिस्ट तैयार की गई है जिसमें यह बताया गया है कि, पहले स्थान पर कौन है और उसके बाद 27वें स्थान तक कौन-कौन है? हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे। 

भारत का पहला नागरिक– देश का राष्ट्रपति

देश के राष्ट्रपति को पहला स्थान दिया गया है। यह परम्परा बहुत पुरानी है। इस समय भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।

2nd नागरिक– देश का उप राष्ट्रपति

आपको बता दें इस समय भारत के नए उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू है।

सम्विधान में भी इस प्रकार के किसी पद का ज़िक्र नहीं है, हालाँकि पहले किसी समय में कुछ नेताओं ने उपराष्ट्रपति नियुक्त किए थे।

3rd नागरिक– प्रधानमंत्री

इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो बहुत ही कर्मठ हैं।

Details of Citizens of India in Hindi

 

4th नागरिक– राज्यपाल (सम्बन्धित राज्यों के सभी)

5th नागरिक– देश के पूर्व राष्ट्रपति

5th A – देश का उपराष्ट्रपति

6th नागरिक– भारत का मुख्य न्यायधीश, लोकसभा का अध्यक्ष, इस समय भारत में दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश हैं

7th नागरिक– केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री (सम्बन्धित सभी राज्यों के), योजना आयोग के उपाध्यक्ष (वर्तमान ने नीति आयोग), पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का नेता, 7th ए– भारत रत्न पुरस्कार विजेता।

8th नागरिक– भारत में मान्यता प्राप्त राजदूत, मुख्यमंत्री (सम्बन्धित राज्यों से बाहर के) गवर्नर्स (अपने सम्बन्धित राज्यों से बाहर के)

9th नागरिक– सुप्रीम कोर्ट के जज, 

9th A– यूनियन पब्लिक सर्सिस कमिशन (यू.पी.एस.सी.) के चेयरपर्सन, चीफ इलेक्शन कमिशनर, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक।

10th नागरिक– राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन, डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर, योजना आयोग के सदस्य (वर्तमान में नीति आयोग), राज्यों के मंत्री (सुरक्षा से जुड़े मंत्रालयों के अन्य मंत्री)

11th नागरिक– अटर्नी जर्नल (ए.जी.), कैबिनेट सचिव, उप राज्यपाल (केंद्र शासित प्रदेशों के भी शामिल)

12th नागरिक– पूर्ण जनरल या समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ

13th नागरिक– राजदूत, असाधारण और पूर्ण नियोक्ता जो कि, भारत में मान्यता प्राप्त हैं।

14th नागरिक– राज्यों के चेयरमैन और राज्य विधानसभा के स्पीकर (सभी राज्य शामिल), हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (सभी राज्यों की पीठ के जज शामिल)

Hindi Details of Citizens of India

15th नागरिक– राज्यों के कैबिनेट मिनिस्टर्स (सभी राज्यों के शामिल), केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य कार्यकारी काउन्सलर (सभी केंद्र शासित राज्य) केंद्र के उपमंत्री

16th नागरिक– लेफ्टिनेंट जनरल या समकक्ष रैंक का पद धारण करने वाले स्टाफ के प्रमुख अधिकारी।

17th नागरिक– अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश (उनके सम्बन्धित न्यायालय के बाहर), उच्च न्यायालयों के पीयूज न्यायाधीश (उनके सम्बन्धित अधिकार क्षेत्र में)

18th नागरिक– राज्यों (उनके सम्बन्धित राज्यों के बाहर) में कैबिनेट मंत्री, राज्य विधान मंडलों के सभापति और अध्यक्ष (उनके सम्बन्धित राज्यों के बाहर), एकाधिकार और प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग के अध्यक्ष, उप अध्यक्ष और राज्य विधान मंडलों के उपाध्यक्ष (उनके सम्बन्धित राज्यों में), मंत्री राज्य सरकारों (राज्यों में उनके सम्बन्धित राज्यों), केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री और कार्यकारी परिषद, दिल्ली (उनके सम्बन्धित संघ शासित प्रदेशों के भीतर) संघ शासित प्रदेशों में विधान सभा के अध्यक्ष और दिल्ली महानगर परिषद के अध्यक्ष, उनके सम्बन्धित केंद्र शासित प्रदेशों में।

19th नागरिक– संघ शासित प्रदेशों के मुख्य आयुक्त, उनके सम्बन्धित केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यों के उपमंत्री (उनके सम्बन्धित राज्यों में), केंद्र शासित प्रदेशों में विधान सभा के उपाध्यक्ष और मेट्रोपॉलिटन परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष

20th नागरिक– राज्य विधानसभा के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन (उनके सम्बन्धित राज्यों के बाहर)

21st नागरिक– सांसद सदस्य

22nd नागरिक– राज्यों के डिप्टी मिनिस्टर्स (उनके सम्बन्धित राज्यों के बाहर)

Details of Citizens of India in Hindi

23rd नागरिक– आर्मी कमांडर, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और इन्हीं की रैंक के बराबर के अधिकारी, राज्य सरकारों के मुख्य सचिव, (उनके सम्बन्धित राज्यों के बाहर), भाषाई अल्पसंख्यकों के आयुक्त, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आयुक्त, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के सदस्य, अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय आयोग के सदस्य

24th नागरिक– उप राज्यपाल रैंक के अधिकारी या इन्हीं के समक्ष अधिकारी

25th नागरिक– भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव

26th नागरिक– भारत सरकार के संयुक्त सचिव और समकक्ष रैंक के अधिकारी, मेजर जनरल या समकक्ष रैंक के अधिकारी

27th नागरिक– भारत के सत्ताईसवें नागरिक आम इंसान होते हैं जैसे की आप और हम!!!

To Know about Our Fundamental Rights in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *