Site icon Bhannaat.Com

Google Adsense California Consumer Privacy Act (CCPA) In Hindi

Spread the love

Google Adsense California Consumer Privacy Act (CCPA) In Hindi

1 जून, 2020 को California attorney general के कार्यालय ने California Consumer Privacy Act (CCPA) के तहत अंतिम प्रस्तावित regulation package, California office of administrative Law (OAL) को सौंप दिया। full package, प्रस्तावित नियमों को देखते हुए, नीचे post किया गया है। OAL में 30 कार्य दिवस हैं, साथ ही COVID-19 महामारी से संबंधित कार्यकारी आदेश (executive order) N-40-20 के तहत अतिरिक्त 60 दिवस हैं इस package को लागु करने के लिए. The full form of ccpa is California consumer privacy act

What Is California Consumer Privacy Act (CCPA) New Update in Hindi

internet use करते हुए आपने देखा होगा कि हम online shopping के लिए जो भी सर्च करते हैं जसी camera, mobile phone, house hold stuff या कोई clothing article तो उन सबकी cookie हमारे smartphone या computer में बन जाती हैं जिस कारण google हमे किसी भी website पर उस से रिलेटेड ads show करता है, लेकिन CCP Act के आने से अब google California मै किसी भी user के data की cookie को detect करके उस से रिलेटेड ads नहीं दिखा सकता. यह कानून केवल California के लिए है किसी और देश के लिए नहीं.

यदि आप California में रहते है तो आप को 1 July 2020 के बाद google आप के द्वारा सर्च content से related ads show नहीं कर सकता यह CCPA के नियम के विरुद्ध होगा. इस से user को यह लाभ मिलेगा कि user का कोई भी data google के through trace नहीं किया जायेगा. जिस से google user कि privacy और भी अधिक strong बन जाएगी.

California Consumer Privacy act of 2018 In Hindi

California consumer privacy act की योजना 2018 में बनायीं गयी थी लेकिन इसे 1 july 2020 को लागु किया गया. यदि आपकी website पर भी California से TRAFFIC आता है तो google adsense की earning में कुछ थोडा बहुत फर्क पड सकता है लेकिन यदि आपकी website पर California से high TRAFFIC आता है तो आप को जरूर कुछ हद तक google adsense की एअर्निंग में loss हो सकता है. ज्जिन लोगो की website पर पुरे world से traffic आता है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

आपके Google Adsense पर एक notification आया होगा जिस में दो option मिलेंगे action या dismiss. जिन लोगो की website पर California से traffic आता है वे action पर click कर के restriction को select कर सकते है और जिन लोगों की website पर California से न के बराबर traffic आता है वे dismiss पर click कर सकते हैं.

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

Tags: full form of CCPA- California consumer privacy act, California consumer privacy act in Hindi, California consumer privacy act of 2018, california consumer privacy act of 2018 updates, california consumer privacy act of 2018 vs gdpr, california consumer privacy act of 2018 summary, adsense ccpa in hindi


Spread the love
Exit mobile version