Site icon Bhannaat.Com

Gulzar’s 2 Liners Shyaries Pictures In Hindi

gulzar thoughts in hindi quotes in hindi
Spread the love

Gulzar’s 2 Liners Shyaries Pictures In Hindi

गुलज़ार साहब की शायरी…

Gulzar’s 2 Liners Shyaries Pictures In Hindi…

1. बरसों बाद तेरे करीब से गुजरे,

जो न सम्भालते तो गुज़र ही जाते।

2. वो बुलंदी किस काम की जनाब,

इंसान चढ़े और इंसानियत भूल जाए।

 

3. मिलना इतफ़ाक़ था और

बिछड़ना नसीब था।

 

 

4. रूह की तलब हो तुम,

कैसे कहूँ अलग हो तुम।

 

 

5. अनजान से जान होने तक का सफर ही प्यार होता है।

 

 

 

6. कुछ इस तरह वो नाराज़ है हमसे,

जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया।

7.भूलना-भुलाना तो दिमाग का काम है,

बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो।

 

8. यूँही नहीं होती जनाज़ों में भीड़ साहब,

हर शख़्स अच्छा है चले जाने के बाद।

 

 

9. तेरी गली का सफर आज भी याद है मुझे,

मैं कोई वैज्ञानिक नहीं था लेकिन मेरी खोज लाजवाब थी।

10. मैं थक गया था परवाह करते-करते,

जब से लापरवाह हूँ आराम-सा है।

 

11. बनावटी रिश्तों से ज़्यादा

सुकून देता है अकेलापन।

 

 

12. वो कच्चा रिश्ता,

पक्के रंग छोड़ गया।

 

 

 

13. अकेले हम ही नहीं शामिल हैं इस जुर्म में,

नज़रें जब भी मिली मुस्कुराते तुम भी थे।

 

Gulzar’s 2 Liners Shyaries Pictures In Hindi…

 

 

14. मैं नहीं जानती द्वारिकाधीश को,

मुझे तो तलाश है जो केवल राधा का था।

Gulzar’s 2 Liners Shyaries Pictures In Hindiगुलज़ार साहब की शायरी

 

15. बिन पिरोए पन्नों सी हूँ मैं,

पेपरवेट से तुम बिखरने मत देना।

 

16. दो पहाड़ियों को केवल पुल ही नहीं जोड़ते,

खाई भी जोड़ती है।

17. जो स्मृतियों में शेष रह जाता है,

वह क्या गंगा में बह जाता है।

 

18. दिल की दुनिया कुछ और ही होती,

क्या करें अपना बस चला ही नहीं।

 

19. इश्क़ की उमर ठीक नहीं जवानी तक,

साथ सफर झुर्रियों तक होना चाहिए।

 

20. डर नहीं रेत को अब टूटने का,

अब वो किसी पहाड़ का हिस्सा नहीं।

21. तेरे बिन भीग तो लूँगी लेकिन,

बारिशों में हरा होने के लिए जड़ें चाहिए।

Shyaries Pictures In Hindi…

22. बदलें हैं मिज़ाज उनके कुछ इस तरह से,

वो बात तो करते हैं लेकिन बातें नहीं करते।

 

23. आँखें ख़फ़ा हैं तुम से,

मनाने पर पिघल न जाएँ।

Gulzar’s 2 Liners Shyaries

 

24. कोई शख़्स बरसों से भटक रहा है,

अपने ही खो जाने के इश्तेहार लिए।

 

25. उस शख़्स को बिछड़ने का सलीका भी नहीं,

जाते हुए खुद को मेरे पास छोड़ गया।

Gulzar’s 2 Liners Shyaries

26. सभी तारीफ करते हैं मेरी शायरी की,

मगर कभी कोई नहीं सुनता मेरी सिसकियों को।

 

 

27. आप के बाद हर घड़ी हम ने

आप के साथ ही गुज़ारी है।

 

 

Tags: gulzaar shyari in hindi, gulzar 2 liners shyari hindi, gulzar ki 2 lines ki shyari, gulzar sahab ki gazal hindi, har touching lines in hindi, dil ko chu lene wale alfaz in hindi, gulzar sahab ki diary se kuch panktiyan, best hindi shyari with pictures in hindi, shyari pictures in hindi, gulzar shyari with pic in Hindi, shyari for whatsapp status in hindi, shyari fir fb status in hindi , facebook struts 2 liners shyari in hindi, 2 liners shyari pictures for whatsapp in hindi, love shyari hindi, prem shyari gulzar, sufiyana shyari pictures, ruh shyari pictures in hindi, Bhanat, Bhannat, Bhanaat.com, गुलजार की शायरी, guljar shayri, gulzar shayri, Guljar Shayries

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version