GyanVardhak Bhannaat Vichaar in Hindi

GyanVardhak Bhannaat Vichaar in Hindi
Spread the love

Gyan Vardhak Bhannaat Vichaar in HindiGyan Vardhak Bhannaat Vichaar in Hindi (सबसे अधिक ज्ञानवर्धक विचार…)

इस लेख में जीवन में अपनाए जाने वाले कुछ अमूल्य विचारों का संग्रह किया गया है। इन्हें पढ़ने के बाद आपको एक नई आंतरिक शक्ति का अनुभव हो सकता है। Gyan Vardhak Bhannaat Vichaar in Hindi

Gyanvardhak Bhannaat Vichaar in Hindi

  • ज़माना भी अजीब है, नाकामयाब लोगों का मज़ाक उड़ाता है और कामयाब लोगों से जलता है।
  • This world is strange, it makes fun of unsuccessful people and feel jealous from successful people.

 

  • कैसी विडम्बना है? कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं।
  • It feels very different to know that some people are living but till they are dead and some are not in this world but still they are in our heart.

 

  • इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं, अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।
  • A man is poor not because of his earnings but with his needs.

 

  • जब तक तुम्हारे पास पैसा है, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा है?
  • As long as you have money world will ask you brother how you are?

 

  • जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए।
  • Old relations become strong if someone needs you in his hard times.

 

  • हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं… भाग लो.. (Run away) भाग लो… (participate) पसंद आपको ही करना है।
  • Every problem has two solutions run away or participate.

 

  • दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना।
  • It is impossible to measure the love of your mother and the potential of your father.

 

  • कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि, तुम उदास क्यों हो।
  • How much does a person knows about me who can see sadness behind my smiling face.

Nice Quotes and Thoughts in Hindi

  • मन में जो है साफ-साफ कह देना चाहिए क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं और झूठ बोलने से फासले।
  • Speak openly what is there in your heart because truth brings decisions and false brings distances.

 

  • ‘जिन्दगी’ एक आइसक्रीम की तरह हैं टेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं और वेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं। इसलिये जिन्दगी को वेस्ट नहीं टेस्ट करो।
  • Life is like an ice cream it will melt weather you taste it or waste it. so don’t waste it.

 

  • जीना है, तो उस दीपक की तरह जिओ जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
  • Live a life like a lamp which light same in king’s palace as well as in poor’s house.

 

  • दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत है, 100 कि.ग्रा. अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नहीं सकता और जो खरीद सकता है वो उठा नहीं सकता।
  • The balance of god in world is wonderful, one who can lift 100 kg weight can not by it and the one who can buy it can not lift it.

 

  • जब आप गुस्से में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना। ये याद रखना कभी नीचा नहीं देखना पड़ेगा।
  • Don’t take decision when you are angry and don’t make promise when you are happy. you will never have to look down.

 

  • अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है तो इसका मतलब हैं आप उससे ऊपर हैं।
  • If someone wants to take you down it means you are above him.

Life Quotes and Thoughts in Hindi

  • अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो ये मत सोचिए वो बेवकूफ कितना है बल्कि ये सोचिए उसे आप पर विश्वास कितना है।
  • If you are succeed in deceiving someone, don’t think how fool he is think that how much he can believe you.

 

  • बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि, नजदीक कौन है?
  • You need to go further to know that who is nearer to you.

 

  • अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़ीननन खत्म हो जाती हैं।
  • Don’t feel proud on your money and age because countable thinks may vanish soon.

 

  • इंसान कहता है… अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ, लेकिन पैसा कहता है तू कुछ कर के दिखा तभी तो मैं आऊँ।
  • Man says… if i had money i would do something but money says do something so that i can some to you.

 

  • बचपन में सबसे ज़्यादा पूछा गया सवाल – बड़े होकर क्या बनना है? जवाब अब मिला… फिर से बच्चा बनना है।
  • Most asked question in childhood- what do you want to become when you grow up. now i got an answer i want to become child once again.

 

  • कंडक्टर सी हो गई है जिन्दगी… सफर भी रोज़ का है और जाना भी कही नहीं।
  • Life is like a conductor… we travel everyday but we don’t reach anywhere.

 

  • एक रुपया एक लाख नहीं होता.. फिर भी एक रुपया अगर एक लाख से निकल जाए तो वो लाख भी नहीं रहता
  • One rupee is not one lakh but when it gets separated money itself is not one lakh.

Gyan Vardhak Quotes and Thoughts in Hindi (Bhannaat Vichaar)

  • जो लोग दिल के अच्छे होते हैं, दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते हैं।
  • The man who is good by heart is always taken advantage by the who has mind.
  • जली रोटियाँ देखकर बहुत शोर मचाया तुमने… अगर माँ की जली उँगलियों को देख लेते, तो भूख उड़ गई होती।

 

  • You have shouted on over heated rotis if would have seen over heated fingers of your mother, your appetite would have gone away.
  • इस कलयुग में रुपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पाएगा, जितना रुपये के लिए इंसान गिर चुका है।

 

  • In modern world money may go down but not more than a man had gone.
  • नमक की तरह हो गई हैं जिंदगी.. लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।

 

  • life is like a salt. people uses by their taste.
  • हे स्वार्थ! तेरा शुक्रिया एक तू ही है जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रखा हुआ है।

 

  • Oh selfishness! thank you… you have connected people to each other.
To Know more about Life Quotes in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *