How To Keep Calm and Don’t Showoff In Hindi
Content
जीवन में दिखावा, आवश्यक नहीं… Jeevan me dikhawa, Awashyak Nahi… एक Lady जिसकी Age करीब 24-25 वर्ष रही होगी, 8 घन्टों की Hectic Job के बाद Office से बाहर निकली ही थी कि, अचानक उनके सामने एक Van आ गई और उसका Accident हो गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे जैसे-तैसे Hospital पहुँचाया उसकी हालत बहुत Serious थी। Hospital में Doctors उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन उसकी हालत और भी गम्भीर होती जा रही थी। उस Lady की आत्मा उसके शरीर से निकल गई और भगवान के पास जा पहुँची। How To Keep Calm and Don’t Showoff In Hindi
उस Lady ने भगवान से पूछा कि, क्या मेरी Life बस इतनी ही थी अभी तो बहुत से काम करने बाकी हैं। भगवान बोले, ऐसा नहीं है अभी तो तुम्हारी उम्र बहुत लम्बी है करीब 80 साल जिओगी तुम… तुम तो अपने समय से पहले ही यहाँ आ गई हो। जाओ अपनी Life आराम से जिओ Don’t Worry. तुम्हारे पास अभी बहुत समय है… इतना कह कर भगवान ने उसकी आत्मा को उसके शरीर में फिर से लौटा दिया और उसकी Body में जान आ गई।
सभी लोगों की आँखें खुली की खुली रह गईं कि, ये चमत्कार कैसे हो गया?
Lady अब अपनी बेफिक्र होकर जीने लगी, मानो अब उसको किसी चीज़ का डर ही नहीं था। वैसे भी व्यक्ति को अगर ये पता चल जाए कि, वह अपनी Life में कब तक जिएगा तो उसे किसी से किसी भी तरह का डर ही नहीं होगा। वह तो एक निश्चित समय के लिए अमर हो जायेगा। केवल डर ही तो है जो व्यक्ति को इतना सब कुछ करने पर, डरने पर मजबूर कर देता है। जिसको किसी का डर ही नहीं वो जीवन और मरण के चक्कर से मुक्त ही है।
खैर अब कहानी की ओर चलते हैं… अब वह Lady बड़ी खुशी से अपने सारे काम करती थी। इतनी ख़ुशी के चक्कर में अपनी Job पर भी अच्छे से ध्यान नहीं दे पा रही थी। अब उसने अपना Getup भी बिलकुल Change कर लिया, कोई उसे पहचान ही नहीं पा रहा था। अब तो वह रोज़ Beauty Parlour जाती और खूब श्रृंगार करती, रोज़ नए-नए कपड़े पहनती, रोज़ अलग-अलग Style बना कर Office आती, Road पर कभी भी चलती थी… मानो अब उसे किसी का डर ही नहीं था…
एक दिन वह South Indian Getup में Office से 8 घंटों की Job के बाद बाहर आई और उसका फिर से Accident हो गया। Road पर खड़े आसपास के लोगों ने उसे Hospital पहुँचाया। Doctors अपने काम में लगे हुए थे। उसकी आत्मा शरीर से निकाल कर भगवान के पास गई और भगवान से पूछा कि, हे भगवान आप ने तो कहा था कि, मेरी Life बड़ी लम्बी है, करीब 80 साल तो मुझे फिर से अपने पास क्यों बुला लिया??? How To Keep Calm
भगवान बोले कि, तुम जब पहले आई थी तब तुम्हारा रूप कुछ और था और अब कुछ और है तुम ने अपना रूप इस तरह बदल लिया कि, मैं भी तुम्हें पहचान नहीं पाया…
How To Keep Calm and Don’t Showoff In Hindi
Friends ये तो केवल एक Story थी पर Real Life में भी जब हमारा काम निकाल जाता है तो हम इतने बदल जाते हैं कि, कोई हमें पहचान ही नहीं पाता। स्वार्थी होना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण किसी को भी हानि पहुँचाना तो गलत ही है। आजकल हमारा समाज भौतिकवादी हो रहा है सबसे पहले आपका Appearance देखा जाता है Talent नहीं, जबकि काम आपके Talent से ही होता है Appearance से नहीं जैसे Lata Mangeshkar जब कोई गाना गाती हैं तो उसकी आवाज़ उसकी पहचान है उसका Appearance नहीं।
असलियत तो यह है कि, Showoff में कुछ नहीं है जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा रहता है उसे नीचे गिरने पर उतनी चोट नहीं लगती, जितनी हवा में उड़ने वाले को लगती है। अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करो परन्तु साथ ही अधिक गलत के लिए भी तैयार रहो… Prepare for the best and get ready for the worst…
To Know more about Work Management in Hindi- Click Here
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!