How to Remove Negative Energy from Your Life in Hindi

How to Remove Negative Energy from Your Life in Hindi
Spread the love

How to Remove Negative EnergyHow to Remove Negative Energy from Your Life in Hindi (अपने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा कैसे निकालें?)

इस लेख में अपने जीवन से नकारात्मक उर्जा को बाहर करने के कुछ उपाय बताए गए हैं। इनके उपयोग से अपने जीवन में सकारात्मकता को बढ़ावा दिया जा सकता है। How to Remove Negative Energy from Your Life in Hindi

Apne jivan se nakaratmak urja kaise nikalen?

क्या आपको कभी ऐसे लगा है कि, कहीं कुछ कमी है… ये सब निशानियाँ है Life में Positivity की कमी की… शायद कभी-कभी आपको ऐसे भी लगता होगा कि, आपके चारों और Negative Energy है?

Negative Energy आपकी अच्छी खासी Life को ख़राब कर सकती है और इस नकारात्मक्त्ता को आपकी Life से निकालना आपके लिए एक चुनौती हो सकती है। कभी-कभी पता ही नहीं चलता कि, इसे अपनी life से निकालने की शुरुआत कहाँ से की जाए? मैं आज यहाँ कुछ टिप्स देने जा रहा हूँ जिससे आप अपनी Life से Negative Energy को निकलने की कोशिश कर सकते हैं।

Focus On Positive Energy (Sakaratmak Urja par Dhyaan Kendrit Karen):

सबसे पहले यह समझना होगा कि, आपके आस-पास Negative और Positive Energy दोनों ही हैं, आप जैसा सोचोगे वैसा ही आप बन जाओगे। Problem के बारे में ज्यादा सोचने से आप उस समस्या से कभी बाहर नहीं आ सकते। लेकिन अगर आप उस Problem के Solution के बारे में सोचोगे तो जरूर आपको कोई न कोई रास्ता नज़र आएगा। ऐसा नहीं है कि Successful लोगों की Life में कभी Problems नहीं आती, आती तो हैं लेकिन वे अपना Attitude Positive रखते हैं। आपको वो Law Of Attraction का नियम तो जरूर पता होगा ही कि, दुनिया को आप जैसा देखोगे वैसा ही आपके साथ भी होगा, आप जिस Field में जाओगे आपको उसी Field के लोग मिलेंगे।

Talk To Yourself (Apne Aap Se Baaten Karen):

ये एक बहुत ही अच्छी Habit है कि, आप अगर आपने आप से बात करते हैं तो आप अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं को तो बिना किसी परेशानी के Solve कर सकते हैं। इस Habit को English में Positive Affirmation कहते हैं मतलब जब हम Positive सोचते हैं तो हम Positive चीजों को आकर्षित करते हैं।

आपके विचार ही आपका Action बनते हैं और आपका Action ही आपके Future को बनाता है। दिमाग अपने आप को नई-नई परिस्थितियों में ढालता जाता है और आप और मजबूत होते जाते हैं. इसे Thought Pattern कहते हैं. और ये Thought Power आप के पास अपने आप से बात कर कर ही आयेगा।

Meditation- Dhyaan Lagayen:

Studies से पता चला है कि, दिमाग हमेशा सीखता ही रहता है. Meditation से आपका दिमाग Fresh रहता है और दिमाग को हमेशा लर्निंग स्टेज में ही रखिए जिससे कि, आपकी Life से Negative Energy कम होती जाए. जब इंसान को कुछ भी सामान्य नज़र नहीं आता वह सब कुछ करने को तैयार हो जाता है. सुबह-सुबह Meditaton करने से आप ज्यादा Energetic Feel करेंगे.

Singing( Gaana Gayen):

ऐसा कहा जाता है कि, Singer एक लम्बी ज़िन्दगी जीता है. गुनगुनाना Body और Mind दोनों के लिए बहुत ही अच्छा है इस से आपके अंदर Positive Energy Generate होती है यकीन नहीं आता तो आप जब भी मूड ख़राब हो तो एक बार अपनी पसंद का कोई भी गाना गुनगुनाना शुरू कीजिए आपका Mood Fresh हो जाएगा. दिमाग गाना गाने से आपके आस-पास में माहौल को भूल कर अपना एक माहौल बना लेता है इस से आपके आस-पास की Positive Energy Activate हो जाती है.

Be Adventurous (Thoda Jokhim Uthayen):

अगर आप बहुत Time से कहीं घूमे नहीं है तो कोई हिल स्टेशन या कोई Adventurous प्लेस का Tour जरूर बनाइए. जब हमें डर लगता है तो हम Negative Energy से भरे हुए होते हैं और अपना डर निकलने के लिए आपको कहीं घूमकर जरूर आना चाहिए क्योंकि यात्रा करने से हमें बहुत सीख मिलती है. नई जगह जाने से हम नई Energy को Attract करते हैं. जब हमारे अन्दर का डर निकल जाता है तो हम पहले से ज्यादा Confident Feel करते हैं. आप भी इन्हीं तरीकों को अपना कर अपनी Life से Negative Energy को बाहर निकाल सकते हैं.

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

TAGS: how to remove negative energy from home, how to remove negative energy from home with salt, how to remove negative energy from body, how to remove negative energy from the body, how to remove negative energy, how to remove negative energy from house, how to remove negative energy from home india, how to remove negative energy from your aura, how to remove negative energy from body in hindi, apne jivan se nakaratmak urja kaise nikalen, Sakaratmak Urja par Dhyaan Kendrit Karen, Apne Aap Se Baaten Karen, Dhyaan Lagayen, Gaana Gayen, Thoda Jokhim Uthayen, meditation, use of medidation, negative energy, Positive Energy Generate


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *