How to Use Preposition in Sentence in Hindi

How to Use Preposition in Sentence in Hindi
Spread the love

How to Use Preposition in SentenceHow to Use Preposition in Sentence in Hindi

इस लेख में (Preposition से सम्बन्धित कुछ प्रमुख बातें आपको बताई जा रही हैं जिसके उपयोग से आप अंग्रेजी और हिन्दी ग्रामर तथा व्याकरण के बारे में और अधिक जानकारी रख सकेंगे।(Preposition से सम्बन्धित कुछ प्रमुख बातें) How to Use Preposition in Sentence in Hindi

1. का, के , कि के अर्थ में सम्बन्ध बताने वाले के लिए :- of

EX. यह english की किताब है.

2. ‘से’ के अर्थ में जुदाई :- from

पेड़ से आम गिरा

3. ‘से अलग’ के अर्थ में :- off

यह विषय topic से अलग है.

4. दो के बीच में :- between

रचना, नीलम और मोहिनी के बीच में है.

5. तीन या तीन से अधिक के बीच में:- among

मेरे सभी मित्रों में से सुनील मेरा सबसे अच्छा मित्र है.

6. ‘के करीब’ के अर्थ में :- about

train निकलने वाली है.

7. ‘के बारे में’ के अर्थ में :- about

आप अपने बारे में कुछ बताएं.

8. ‘के चारो तरफ’ के अर्थ में :- round

चारों तरफ आसमान है.

9. ‘के आस – पास’ के अर्थ में :- around

मेरे आस पास कोई भी नहीं है.

10. ‘के प्रति’ के अर्थ में:- to, towards

मैं पढाई के प्रति जागरूक हूँ

11. ‘की ओर’ के अर्थ में:- to, towards

मैं बाज़ार की और जा रहा हूँ.

12. किसी चीज़ के ऊपर और स्पर्श रहने पर :- on

table पर एक सेब रखा है.

13. किसी चीज़ के ऊपर और स्पर्श नहीं रहने पर :- above, over

सूर्य मेरे सिर के उपर चमक रहा है.

14. किसी चीज़ के ऊपर और गतिशील अवस्था में :- over

मेरे सिर के उपर एक पतंग उड़ रही है.

Use of Preposition in Sentence

15. ‘के द्वारा’ के अर्थ में :- by

यह गिलास राहुल ने भरा है.

16. व्यक्ति के निकट :- by

मेरे बगल में मेरा मित्र बैठा है.

17. किसी स्थान के निकट :- at

मैं रेलवे स्टेशन पर हूँ

18. ‘से होकर’ (भीतरी अवस्था) :- through

वह घम्भीर समस्या से गुज़र रही है.

19. ‘से होकर’ (बाहरी अवस्था):- by

मैं एक संकरे रस्ते से गुज़रा

20. Parts of Body के साथ धरकर के अर्थ में :- by

21. निश्चित समय के साथ ‘तक’ के अर्थ में :- by, till

मेरे आने तक इंतज़ार करो.

22. समय कि अवधि के साथ ‘तक’ के अर्थ में :- For

मैं सुबह से आपका इंतज़ार कर रहा हूँ.

23. निश्चित समय के साथ से के अर्थ में यदि वाक्य Present और Past.Tense में हो:- since

वह 1990 से bhopal में रह रहा है.

24. निश्चित समय के साथ से के अर्थ में यदि वाक्य Future Tense में.हो :- from

वह 2 वर्षो से पढाई कर रहा होगा.

25. समय के अवधि के साथ ‘से’ के साथ में:- for

मैं कल से आपको फ़ोन लगा रहा हूँ.

26. जितना बजे उतना बताना हो :- at

मुझे कल शाम 5 बजे घर पर मिलना

 

27. दिन के नाम के साथ ‘को’ के अर्थ में :- on

रविवार को मैं दिल्ली जा रहा हूँ.

28. किसी Instrument के मदद से कोई काम करना हो :- with

मैंने कुल्हाड़ी की सहायता से लकड़ी काट दी.

29. ‘के हिसाब से’ के अर्थ में :- by

इश्वर की कृपा से हम सब बच गये.

30. कीमत बताने में :- at

यह दावा 25 रूपए में बिक रही है.

31. गति बताने में :- at

मैं 90 km प्रति घंटा की speed से गाड़ी चला रहा हूँ.

32. तापमान बताने में :- at

ac का सामान्य तापमान 23 डिग्री होना चाहिए.

Hindi me Preposition in Sentence

33. ‘के खिलाफ’ के अर्थ में :- against

कांग्रेस मोदी जी के खिलाफ खड़ी है.

34. से सटकर या सटाकर के अर्थ में:- against

मैं  दीवार से टिक कर खड़ा हूँ.

35. किसी के पास जाना हो :- to

मैं सुमित से मिलने जा रहा हूँ.

36. के किनारे के अर्थ में :- along

समुद्र  के तट पर हरी भरी घास है.

37. के बावज़ूद के अर्थ में :- with, for, in spite of

उसके शादी में बुलाने के बावजूद मैं उसकी शादी में न जा सका.

38. किसी स्थान के निकट या पास के अर्थ में :- at

मैं अभी चोराहे पर खड़ा हूँ.

39. कोई काम करके अर्थ में :- by + v 4

मैं पढाई कर के सो गया

40. कोई काम करते ही के अर्थ में :- on + v 4

मैं खाना खाते ही सो गया.

41. कोई काम करने के चलते :- for + v 4

42. ‘के लिए’ के अर्थ में :- for

यह उपहार बबीता जी के लिए है.

43. ‘के बदले में’ के अर्थ में :- for

मुझे एक पेन के बदले 2 पेंसिल चाहिए.

44. ‘के अधीन’ के अर्थ में :- under

मैं राजेश में आधीन नहीं हूँ.

45. ‘में’ के अर्थ में स्थिर अवस्था :- in

टोकरी में 4 सेब हैं.

46. ‘में’ के अर्थ में गतिशील अवस्था:- into

मैं नदी मैं कूद गया.

47. ‘के सामने’ के अर्थ में यदि व्यक्ति हो :- before

मेरे सामने जीतेन्द्र खड़ा है.

48. ‘के सामने’ के अर्थ में यदि कोई वस्तु हो :- in front of

मेरे सामने एक लाल car है.

49. जब दो भवन आमने – सामने हो :- opposite

मेरा घर मेरे दोस्त के घर के आपने सामने है.

Use of Preposition in Sentence in Hindi

50. ‘के पीछे’ के अर्थ में:- behind

मेरे पीछे 4 लोग और आ रहे हैं.

51. ‘को छोड़कर’ के अर्थ में :- but, except

केले को छोड़ कर मुझे सभी फल पसंद हैं.

52. ‘के दौरान’ के अर्थ में :- during

बचपन में मैं बहुत शोर करता था.

53. ‘के बगल में’ के अर्थ में :- beside

मेरे बगल में बैठिये.

54. ‘के अलावे के अर्थ में’:- besides

मुझे लाल रंग के आलावा और भी बहुर से रंग अच्छे लगते हैं.

55. साधन बताने में ‘से’ के अर्थ में :- by

56. किसी निर्धारित समय के भीतर :- within

57. किसी निर्धारित समय में :- in

58. नियंत्रण में :- under control

59. नियंत्रण से बाहर में:- out of control

60. समझ से बाहर :- above, beyond

61. समय बताने में घड़ी के साथ:-by

62. कोई वस्तु किसी चीज़ के ऊपर तथा नीचे कि वस्तु को पूरी तरह से ढके हुए हो तो ‘पर’ के अर्थ में :- under

63. किसी चीज़ को स्पर्श करके पार करे :- across

64. किसी चीज़ को बिना स्पर्श किए हुए पार करे:- over, across

65. कसम खाने में :- by

66. ‘के उस पार’ के अर्थ में :- across

67. एक छोर से दूसरे छोर तक के अर्थ में:- over, across

68. ‘में’ के अर्थ में परिवर्तन :- into

69. लक्ष्य बताने में :- at

70. समूचा के अर्थ में :- throughout

To Know about Freedom Struggle of India in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *