Site icon Bhannaat.Com

MBA Management Story of Dog and Lion in Hindi

Spread the love

MBA management Story of Dog and Lion in Hindi…

एक दिन एक कुत्ता जंगल की ओर जा रहा था लेकिन थोड़ी देर वह रास्ता खो गया… तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है… (MBA Management Story of Dog and Lion in Hindi)

कुत्ते की तो जैसे साँस ही रुक गई… उसको लगा कि, “आज तो काम तमाम मेरा..!” 

फिर अचानक उसको MBA का एक lesson याद आ गया…

उसको अपने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी हुई दिखाई दीं…

अब वो अपनी ओर आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को उठाकर चूसते हुए जोर-जोर से बोलने लगा,

“वाह! जंगल के शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है… 

अगर एक शेर और मिल जाए तो आज की दावत पूरी हो जाएगी!” इसके साथ ही उसने जोर से डकार मारा… इस बार शेर सोच में पड़ गया…

उसने सोचा- “ये कुत्ता तो शेर का शिकार भी करता है, जान बचा कर भागो यहाँ से नहीं तो अपनी भी ऐसी-तैसी हो जाएगी”

और शेर वहाँ से जान बचा के भागने लगा…

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था…

इस स्थिति में उसने सोचा कि, यह एक अच्छा मौका है, मैं जाकर शेर को सारी कहानी बता देता हूँ… इससे शेर से मेरी दोस्ती हो जाएगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए अपनी जान जाने का खतरा दूर हो जाएगा…

वो फटाफट शेर के पीछे भागा…

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि, कोई लोचा है…

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया कि, कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है…?

शेर जोर से दहाड़ा,- “चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ”… और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका…

Can you imagine the quick “management” by the DOG…??? (MBA management Story of Dog and Lion in Hindi

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत करके कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गयाl

Another lesson of MBA applied और जोर-जोर से बोलने लगा,-

“इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया… ये एक शेर को फँसा कर नहीं ला सका अभी तक!”

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया।

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker…

To Know about Mahatma Gandhi in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version