Site icon Bhannaat.Com

Mukhyamantri Street Vendor Yojana मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना

Spread the love

Mukhyamantri Street Vendor Yojana What is the PM SVANidhi scheme? मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना

केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर सर्वनिधि योजना शुरू की है। इस विशेष माइक्रो-क्रेडिट (Micro-Credit) सुविधा योजना के तहत, विभाग 1 वर्ष के लिए लघु ऋण राशि अधिकतम 10,000 रुपये प्रदान करेगा। Mukhyamantri Street Vendor Yojana

आपको ऋण के मुकाबले गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और अन्य ऋणों की तुलना में ब्याज की दर भी कम होगी। जो स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और Sva Nidhi Yojana पर पंजीकरण Form Online Mode (ऑनलाइन मोड) के माध्यम से pmsvanidhi.mohua.gov.in

आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकते हैं।

1 Name of Government Central Government
2 Name of Scheme PM SvaNidhi/Sannidhi Yojana
3 Launched by PM Narendra Modi
4 Apply Date June 2020
5 Objective Providing loans at a cheaper rate
6 Loan Amount 10,000 Rupees
7 Total Budgets 5,000 करोड़
8 Official Website www.pmsvanidhi.mohua.gov.in

केंद्र सरकार ने पीएम स्‍वनिधि योजना के लिए पीएम स्वनिधि मोबाइल एप (Mobile App Launch) लॉन्च किया है। बता दें इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। ऐप का लक्ष्य कर्ज देने वाले संस्थानों को यूजर फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस (User Friendly Digital Interface) Available कराना है।

सरकार के अनुसार नए लॉन्च किए गए ऐप में वे सभी समान फीचर्स हैं, जो पीएम स्वनिधि के वेब पोर्टल (Web Portal) में हैं। इनमें आवेदकों का ई-केवाईसी (E-KYC), ऐप्लीकेशंस (Applications) की प्रोसेसिंग (Processing) और रियल टाइम मोनेटरिंग (Real Time Monitoring) जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 से की गई थी। इसमें रेहड़ी-पटरी वालों को कामकाज में मदद के लिए 10 हजार रुपए तक का लोन (Loan) दिया जा रहा है। यह लोन लेने के लिए किसी भी तरह की जमानत (गारंटी- Guarantee) नहीं देनी होगी। इस Scheme के लिए सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए की राशि रखी है।

Mukhyamantri Street Vendor Yojana मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कब की गई?
इस योजना की घोषणा 14 मई 2020 को की गई है। आधिकारिक शुरुआत 2 July 2020 से होगी।

इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार का कितना बजट है?
सभी लाभार्थियों को मदद मिल पाए इसके लिए सरकार में स्ट्रीट वेंडर क्रेडिट योजना के तहत 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

स्ट्रीट वेंडर स्कीम से लगभग कितने लोगों को लाभ मिलेगा?
माना जा रहा है कुल लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब है।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार ही जाएंगे। इच्छुक लाभार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर या मोबाइल एप पर सम्बंधित व्यक्ति की मदद से पंजीकरण करना होगा।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
pmsvanidhi[dot]mohua[dot]gov[dot]in (https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/)

प्रश्न 1. मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना किस राज्य के श्रमिकों के लिए है?
उत्तर – यह योजना मध्य प्रदेश के ग्रामीण नागरिकों के लिए है।

प्रश्न 2. मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना का कोई हेल्प लाइन नंबर है?
उत्तर – 0755-2700800

प्रश्न 3. मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना पोर्टल क्या हैं?
उत्तर kamgarsetu.mp.gov.in/

प्रश्न 4. मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में आयु सीमा क्या हैं?
उत्तर आयु सीमा 18 से 55 वर्ष

प्रश्न 5.मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना में कितना लोन मिलता हैं?
उत्तर 10 हजार रुपये

To Know more about Dr. Vivek Bindra Quotes in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat एवं instagram पर bhannaatwebsite को फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

TAGS: MP street vendor yojna, Mukhyamantri Street Vendor Yojana, Mukhya mantri Street Vendor Yojana, Street Vendor Yojana, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना,  MP street vendor yojna


Spread the love
Exit mobile version