Site icon Bhannaat.Com

Power of Conscious Mind and Unconscious Mind in Hindi

Spread the love

Power of Conscious Mind and Unconscious Mind in Hindi (Achet or Sachet man ki Shakti)

बहुत से लोग सोचते हैं काश उनके पास कोई super natural power होती जिससे जो भी वो सोचते सचमुच हो जाता। आपके पास ये सब शक्तियाँ है ये मुझे बोलने कि जरुरत नहीं है क्योंकि ये सब powers पहले से ही आपके पास हैं and that power is the power of unconscious mind. आपके शरीर में जो जीन्स है उनमे time बीतने के साथ बदलाव हो रहा है और इसी के चलते भविष्य में हमारे शरीर में कुछ अनोखी powers generate हो जाएँगी पर ये सब बदलाव होने में अभी बहुत time लगेगा। unconscious mind यानी अवचेतन मन की शक्ति एक ऐसी शक्ति है जो हमारे शरीर में पहले से ही मौजूद है और उनके बारे में अभी हमें अच्छी तरह से पता ही नहीं है। Conscious Mind and unconscious Mind

Body Temperature Control:

ये एक ऐसी super natural power है जिस से आप अपने शरीर के temperature को कम और ज्यादा कर रकते हैं जी हाँ ऐसा सम्भव है लेकिन दुनिया में कुछ ही लोग ऐसा कर सकते हैं जिन लोगों ने इस power को हासिल किया है वह अपने शरीर के ही नहीं बल्कि आस-पास की चीजों का भी Temperature control कर सकते हैं। Eastern India में जो MONKS रहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं इतना ही नहीं Scientists लोगों ने एक बहुत ठंडा कपड़ा डाल कर experiment भी किया थोड़ी देर बाद उस कपड़े से भाप निकलने लगी और वैज्ञानिक इस बात का कोई तर्क नहीं दे पाए। आपने ये भी जरूर सुना होगा कि, मोंक्स Himalaya जैसी ठंडी जगहों पर रहते हैं वो भी कम कपड़ों में।

अब आप सोच रहे होंगे कि, ऐसी Power हम कैसे पा सकते हैं तो इसका simple सा answer यह है कि, वैज्ञानिक तौर पर इसका कोई formula नहीं है लेकिन आप को अपने दिमाग को Instructions दे कर order देना होगा लेकिन एक बार order देने से कुछ नहीं होगा बल्कि आप को इसे yoga समझ कर बार-बार करना होगा और बार-बार practice करने से ये power आपके पास भी आ जाएगी।

दोस्तों, आपका दिमाग आपको control कर रहा है regular practice के बाद आप अपने दिमाग को control कर सकते हैं और एक बार दिमाग नियंत्रण में आ जाए तब आप जो चाहे वो कर सकते हैं।

दिमाग को control कैसे करें: 

आपको एक बार जरूर समझनी होगी कि, अपने mind को control करना इतना भी easy नहीं। अगर आप अपने body temperature को control करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मन को शांत करना होगा और मन में सोचना होगा कि, मेरा body temperature कम हो रहा है। 

अगर आप अपने मन में बीच-बीच में अपनी रोज़ की problems लेकर ध्यान लगाएँगे तो कभी भी आप mind को control नहीं कर पाएँगे क्योंकि ऐसा करने से आप जो भी thought दिमाग को देंगे तो उसको पूरी power नहीं मिलेगी और कुछ भी नहीं हो पाएगा इसलिए जब भी आप ध्यान लगाएँ तो अपने mind को stress free रखें। आपको अपनी सोच की पूरी ऊर्जा को उसी thought में देना होगा और अगर आपके thought को एनर्जी मिल गई तो उसे सच होने से कोई नहीं रोक सकता.

Super Strength :

ये एक ऐसी power है जो आपके शरीर में जब active होती है जब आप ज़िन्दगी और मौत के बीच वाली situation में होते हैं। दुनिया में ऐसे कई cases हो चुके है जिनमे इंसान कुछ ऐसे काम कर लेता है जो आप करने की सोच भी नहीं सकते। 

18 साल का एक लड़का जिसका नाम था Kyle holtrast वह काम से कहीं जा रहा था अचानक एक car ने उसे hit किया वो car उस लड़के के उपर चढ़ गई। उस car का वज़न लगभग 1,500 kg था उस का दिल फिर भी धड़क रहा था। तभी एक इंसान उस के पास आया जिसका नाम था tim Boyle उसने उस car को उस लड़के के ऊपर से हटा दिया और ये कारनामा देख कर सभी चौंक गए।

एक घटना के बाद जब tim से पूछा गया कि, अपने इतनी भारी car कैसे उठाई तो tim ने कहा पता नहीं उस परिस्थिति में मेरे पास कोई और option नहीं था मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया i have no explanation. मतलब उसे खुद भी नहीं पता था कि, उसने उस लड़के को कैसे बचाया? ऐसे और भी बहुत से cases हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसमें ज़िन्दगी और मौत वाली situation थी। 

वैज्ञानिकों का यह मानना है कि, उन situations में ये super power automatically activate हो जाती है ऐसा एक harmon के कारण होता है जिसका नाम है adernalin ये हमारे शरीर में ज़िन्दगी और मौत वाली situation में निकलता है। दिमाग में एक जगह होती है hypothalamus वहाँ से ये adrenaline निकलता है और जब तक यह हमारी body में होता है तब तक हम कोई भी असम्भव कार्य कर सकते हैं।

इसे कैसे पाया जाए… Conscious Mind and unconscious Mind

जैसा कि, मैंने पहले ही बताया कि adrenaline harmon हमारी body में life और death कि situation में निकलता है तो अगर आप अपने दिमाग को ये एहसास दिला पाए कि, आप एक बड़ी समस्या में हैं तो आप जरूर इसे active कर पाएँगे।

No Pain:

दर्द क्या होता है ये सिम्पली दिमाग का एक harmon है जिसे endorphin कहते है ये हमारी body से जब निकलता है जब आप exercise कर रहे होते हैं या आप excitement की state में होते हैं और mainly तब जब आप अपने आप को चोट पहुँचाते हो यानी जब दर्द होता है जैसे, physical pain या mental pain. जब भी हमारी body में अधिक दर्द होता है तब endorphin उस दर्द को कम कर देता है सोचिए कि, अगर आप इस harmon को control कर पाएँ तो आपको कभी भी दर्द का सामना नहीं करना पड़ेगा


इसकी भी एक technique होती है, जब आपके दिमाग में कोई thought नहीं होता उस state को blank state कहते है और जब आप blank state में होते हो तब आपका दिमाग मैजिकल power से घिरा होता है जिसे science भी नहीं समझा सकता और उस no thoughts वाली state में आप अपने शरीर में chemicals को भी control कर सकते हो

Slowing down Time: Conscious Mind and unconscious Mind

मान लीजिए आप अपने घर में computer पर online पढ़ाई कर रहे हो। suddenly आप के घर में कोई बन्दूक ले कर घुस आए तब आप उस को देख कर आपको डर तो लगेगा ही लेकिन आप एक नई चीज़ को भी experience करोगे जो आपको नहीं पता जिसे time lapse टाइम लैप्स कहते हैं मतलब time का slow हो जाना।

हमारे brain के दो states होते हैं normal और extraordinary. normal mode में तो आप अब भी हो इस article को आप आराम से पढ़ रहे हो और आपका extraordinary mode जब active होता है जब आप कोई असाधारण कंडीशन में फँस जाते हो।जब police से पूछा गया कि, कठिन परिस्थिति में कैसा feel करते हैं तो 90% लोगों ने time का slow हो जाना experience किया। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि difficult situations में आपके पास कोई भी decision लेने के लिए बहुत कम समय होता है इसलिए आपका दिमाग आपके लिए time को slow कर देता है ताकि आप उस वक़्त सही से decision ले पाओ. इसका ये मतलब नहीं कि, reality में time slow हो जाता है हर जगह time normal होता है लेकिन बस आपके लिए slow हो जाता है। उस NO थॉट्स की state में आप अपने mind को control कर सकते हो, उसे चकमा दे सकते हो।

अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि, ये सब powers अपने आप activate हो जाती हैं लेकिन आपको इन powers को जब चाहे तब activate करना है तो आपको blank mind state में जाना होगा मतलब zero thought ऐसा करना मुश्किल तो है लेकिन impossible नहीं

To Know more about Stephen Haking in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version