Quotation on Life in Hindi with Images (Nice Quotes of Life in Hindi)
कुछ ख़ास बातें जो हमें जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए और हो सके तो इन पर अमल भी करना चाहिए। Quotation on Life in Hindi with Images
—————————————
1. जिन्दगी में कभी भी किसी को बेकार मत समझना,
क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है,
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता, जो खास होता है,
हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता है।
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुँधला नजर आता है।
5.जल्द मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलती,
और जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती हैं वो जल्दी नहीं मिलती।
6. बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा,
अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते हैं।
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती है,
जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है।
8. छोटी-छोटी बातों में आनंद खोजना चाहिए,
क्योकि बड़ी-बड़ी बातें तो जीवन में कुछ ही होती हैं।
9. ईश्वर से कुछ माँगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना,
क्योकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
10. लगातार हो रही असफलताओ से निराश नहीं होना चाहिए,
क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
Quotation on Life in Hindi with Images
11. ये सोच है हम इंसानों की कि, एक अकेला क्या कर सकता है?
पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना मत क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
अगर प्यास नहीं बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करें भला,
मिट्टी के बने लोग कागजों में बिक जाते हैं।
14. इंसान की तरह बोलना न आए तो,
जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।
15. जब हम बोलना नहीं जानते थे तो हमारे बोले बिना ‘माँ’ हमारी बातों को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते हैं छोड़ो भी ‘माँ’ आप नहीं समझोगी।
16. शुक्र गुजार हूँ उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया,
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि, मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से,
इज्जत की गरीबी अच्छी है।
18. जिन्दगी में उतार-चड़ाव का आना बहुत जरुरी है,
क्योंकि ECG में सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
19. रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए हैं,
जरा सी आँच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते हैं।
20. जिन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ,
ताकि आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो सके।
To Know about Our Fundamental Rights in Hindi- Click Here
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!