Site icon Bhannaat.Com

Quotes by CV Raman in Hindi and English Thoughts

Spread the love

Quotes by CV Raman in Hindi and English (Some incredible quotes said by C.V. Raman)

सी.वी. रमन ये भारत के एक जाने-माने भौतिकशास्त्री थे। ७ नवम्बर १८८८ को जन्मे चंद्रशेखर वेंकट रमन ने १९३० में light scattering इस क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण संशोधन किया जिसके कारण उन्हें भौतिक शास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया। Quotes by CV Raman in Hindi and English

इस संशोधन को लोग रमन इफ़ेक्ट नाम से जानने लगे। १९५४ में उन्हें उन्हें भारत रत्न से गौरवान्वित किया गया। उनकी मृत्यु सन १९७० में हुई। आइये जानते हैं सर सी.वी. रमन ने कही हुई कुछ हैरतअंगेज बातों को।



१. सही सवाल पूछिए और ये कुदरत आपके लिए उसके रहस्य के दरवाजे खोल देगी।

1. Ask the correct questions and this nature will open the doors to her secrets.

२. अगर आप साहसपूर्ण लगन के साथ काम करते हैं तो सफलता आपको निश्चित ही मिलेगी।

2. By courageous devotion to the task which is in front of you, success can come to you.

३. मुझे दृढ़ता के साथ यह विश्वास होता है कि, मूलभूत विज्ञान यह किसी प्रशिक्षण सम्बन्धी, औद्योगिक, सरकारी और सैनिकी दबाव में उन्नत नहीं हो सकता।

3. I firmly believe that fundamental science cannot get driven by instructional, industrial, government or military forces.

४. आप हमेशा यह चुन नहीं सकते कि, आपके जीवन में कौन आएगा, पर जो आए आप उनसे सबक सीख सकते हैं।

4. You cannot always choose about who comes into your life but you can definitely learn the lessons they teach you.

Quotes by CV Raman in Hindi and English




५. अगर कोई आपको उनके सोच के मुताबिक आँकता है तो वे उनके दिमाग की कुछ जगह बर्बाद कर रहे हैं, पर सबसे बेहतरीन बात यह है कि, ये उनकी समस्या है।

5. If someone judges you then they are wasting a part of their mind. But the best part is that its their problem.

६. मैं ही अपनी असफलता का मालिक हूँ और अगर मैं असफल नहीं होता हूँ तो मैं सीखूँगा कैसे?

6. I’m the master of my own faults. But if I never fail then how will I ever learn.

७. आधुनिक भौतिकशास्त्र का यह पूरा भवन परमाणु एवं आणविक द्रव्य के गठन के मुलभुत अवधारणा पर बंधा है।

7. This whole edifice of modern physics is built up on the fundamental conjecture of the atomic and molecular constitution of matter.

८. विज्ञान के इतिहास से हमें यह पता चलता है कि, किसी नैसर्गिक तथ्य को पढ़ते हुए किसी नए विज्ञान विषय की शुरुआत हुई।

8. In the history of science, we will find that the study of some natural phenomenon has been the starting point in the development of a new field of knowledge.




9. गरीबी और निर्धनी प्रयोगशालाओं ने मुझे मेरा सर्वोत्तम काम करने के लिए दृढ़ता दी।

९. It was poverty and the poor laboratories that gave me the purpose to do the very best I could.

To Know more about Foreign Travellers List in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version