Site icon Bhannaat.Com

AutoBiography and Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi

Spread the love

Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi (Quotes Said By Ravindra Nath Tagore)

रविन्द्र नाथ टैगोर का जन्म 7 May 1861 को Calcutta में तथा मृत्यु 7 August 1941 हुई। इन्होंने ही भारत का राष्ट्र गान लिखा, लेकिन राष्ट्रगान को लिखने के पीछे की कहानी बहुत कम लोगों को पता है। रविन्द्र नाथ ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ Lord Pancham के India आगमन की ख़ुशी में लिखा था। Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi

जिससे Lord Pancham बहुत खुश हुए और रविन्द्र नाथ को नोबल Prize दिलवाने में सहायता की थी। उसी समय से ‘जन गण मन’ भारत का राष्ट्रगान है और इसे पूरे सम्मान से गाया जाता है। इस के बाद इन्होंने Geetanjali Book भी लिखी। जिस के कारण इनको 9013 में Noble Prize से सम्मानित किया गया।

Quotes of Ravindra nath Tagore ke dwara kahe gye kuch vichaar…

Clouds come floating into my life, no longer to carry rain or storm, but to add color to my sunset sky.

बादल मेरे जीवन में अब आँधी और बरसात नहीं बल्कि ढलते हुए सूरज के आसमान में अनोखे रंग भरने आते हैं।

If you cry because the sun has gone of your life, your tears will prevent you from seeing the stars.

अगर आप इस बात पर रोते हैं कि, आपके जीवन से सूरज ढल गया तो आप आँसुओं के कारण तारों को भी नहीं देख पाएँगे।

Let me not pray to be sheltered from dangers, but to be fearless in facing them. Let me not beg for the healing of my pain, but for the big heart to conquer it.

मुझे समस्या रहित जीवन नहीं चाहिए मुझे समस्याओं का सामना करने का साहस चाहिए। मुझे ऐसे जीवन की आशा नहीं जिसमे दर्द कम मिले मुझे उस दर्द को सहने के लिए एक बड़ा दिल चाहिए।

You can’t cross the see by standing and staring at the water.

किनारे पर खड़े होकर पानी को निहारने से आप कभी भी समुन्दर को पार नहीं कर सकते।

I slept and dreamt that life was joy, I awoke and saw that life was service. I acted and behold, service was joy.

मुझे सपने में जीवन बड़ा आनंददायक लगता है। सपने से जगता हूँ तो जीवन एक सेवा है और जब मैं उसे अमल करता हूँ तो मुझे उस सेवा में आनंद आता है।

It is very simple to be happy, but it is very difficult to be simple.

खुश रहना बहुत सरल है परन्तु सरल रहना बहुत कठिन है।

Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi

Faith is the bird that feels the light and sings when the dawn is still dark.

विश्वास एक पक्षी के जैसा है ये अँधेरे में भी प्रकाश को महसूस करता है।

Love’s gift can’t be given, it waits to be accepted.

प्रेम एक ऐसा उपहार है जिसे दिया नहीं जा सकता, इसकी स्वीकृति के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

The butterfly counts not months but moments, and it has time enough.

तितली का जीवन बहुत छोटा होता है वह महीने नहीं पल जीती है इसलिए उस के पास पर्याप्त समय होता है।

I seem to have loved you in countless forms, countless times, in life after life, in age after age forever.

मुझे लगता है कि, मैं तुम्हें विभिन्न प्रकार से, विभिन्न समय पर, विभिन्न जीवनों में और उम्र के विभिन्न पड़ावों पर प्रेम करता हूँ।

Reach high, for stars lie hidden in you. Dream deep, for every dream precedes the goal.

आगे बढ़ो कि, तारे भी आप में समा जाएँ, सपने इतने गहरे हों कि, लक्ष्य से पहले पूरे हो जाएँ।

The small wisdom is like water in a glass clear, transparent, pure. The great wisdom is like the water in the sea dark, mysterious, impenetrable.

कम बुद्धि गिलास में पानी की तरह है, साफ़, पारदर्शी और शुद्ध और अपार बुद्धि समुन्दर में पानी के जैसी है अंधकारमय, रहस्यमय और अभेद्य।

Don’t limit a child to your own learning, for she was born in another time.

किसी भी बच्चे की बौद्धिक क्षमता को कम नहीं आँकना चाहिए कि, वह आप से अलग समय में जन्मा है।

Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi

Death is not extinguishing the light; it is only putting out the lamp because the end has come.

मृत्यु का मतलब प्रकाश की कमी होना नहीं है इसका मतलब है कि, प्रकाश में से उसकी लौ अलग कर देना क्योंकि अंत आ गया है।

A mind all logic is like a knife’s blade. It makes the hand bleed that uses it.

दिमाग चाकू की धार जैसा है, यह उसका भी हाथ काट सकता है जो इसे प्रयोग करता है।

Let your life lightly dance on the edges of Time like dew on the tip of a leaf.

आपके जीवन को समय के क्षितिज पर नाचने दें जैसे किसी पत्ते पर पानी की बूँद।

Most people believe the mind to be a mirror, more or less accurately reflecting the world outside them, not realizing on the contrary that the mind is itself the principal element of creation.

अधिकतर लोग मानते हैं कि, दिमाग एक आइने जैसा है यह व्यक्ति के आस पास का माहौल बताता है जबकि लोग यह महसूस नहीं करते कि, दिमाग ही खुद और दुनिया के सिद्धान्त का रचयिता है।

Love is an infinite mystery, because there is no reasonable cause that could explain it.

प्रेम एक अनंत रहस्य है, क्योंकि ऐसा कोई कारण नहीं जो इसकी परिभाषा दे सके।

You smiled and talked me nothing and I felt that for this I had been waiting for long.

आप मुस्कुराते हैं और मुझसे किसी भी विषय पर बात नहीं करते है जबकि मुझे ऐसा लगता है कि, मैं ऐसे ही लोगों का बहुत समय से इंतज़ार कर रहा था।

We read the world wrong and say that it deceives us.

हम दुनिया को ठीक से नहीं देखते और सोचते हैं कि, दुनिया हमारे लायक है।

कुछ स्पेशल विचार (Kuchh Special Vichaar Tagore Ji ke)

If I can’t make it through one door, I’ll go through another door- or i’ll make a door. Something terrific will come no matter how dark the present is.

अगर एक दरवाज़ा नहीं खुलता दूसरा दरवाज़ा खोलने की कोशिश करूँगा या फिर दरवाज़ा ही बनाऊँगा। चाहे जो भी रास्ते में आए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपके वर्तमान में कितना अंधकार है।

Music fills the infinite between two souls

संगीत दो आत्माओं की दूरी को कम कर देता है।

Those who are near me do not know that you are nearer to me than they are.

जो लोग मेरे करीब नहीं है उन्हें नहीं पता कि, आप मेरे कितने करीब हैं।

Those who speak to me do not know that my heart is full with your unspoken words.

-जो अपनी बात बोलते हैं उन्हें नहीं पता मेरा दिल उनके अनकहे शब्दों से भरा पड़ा है।

Those who crowd in my path do not know that I am walking alone with you.

जो लोग मेरे रस्ते में भीड़ के रूप में चल रहे हैं उन्हें नहीं पता कि, मैं आपके साथ चल रहा हूँ।

Those who love me do not know that their love brings you to my heart.

और जो लोग मुझे प्रेम करते हैं उन्हें नहीं पता कि, उनका प्रेम उन्हें मेरे दिल के करीब ले कर आता है।

The biggest changes in a women’s nature are brought by love; in man, by ambition,

औरत के स्वभाव में सबसे बड़ा बदलाव प्रेम से आता है और आदमी के स्वभाव में सबसे बड़ा बदलाव महत्वाकांक्षाओं से आता है।

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version