Quotes by Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi

Quotes by Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi
Spread the love

Quotes by Sarvepalli RadhakrishnanQuotes by Sarvepalli Radhakrishnan

Dr. Radhakrishnan Sarvepalli and His Quotes on Teacher’s Day In Hindi राधाकृष्णा सर्वपल्ली  व् उनके कथन- Teacher का हमारी ज़िन्दगी में महत्व आप सब को पता ही होगा इस चीज़ को बताने की कोई आवश्यकता नहीं है, मेरा ऐसा मानना है A teacher can not be a common man and a common man can not be a teacher मतलब यह है कि, एक अध्यापक कोई साधारण आदमी नहीं हो सकता और कोई भी साधारण आदमी अध्यापक नहीं बन सकता Teacher अपने आप में ही एक ज़िम्मेदारी है, इसलिए एक गुरु का दर्ज़ा सभी रिश्तों से ऊपर माना जाता है

 आज एक अध्यापक की वजह से ही हम इस मुकाम तक पहुँच पाए हैं। Quotes by Sarvepalli Radhakrishnan

About Dr. sarsaparilla Ramakrishna

भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है, जो “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन” स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-उपराष्ट्रपति एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति का जन्म् दिवस भी है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक भी थे। वह पूरी दुनिया को ही स्कूल मानते थे, उनका कहना था कि, जहाँ कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए। वह पढ़ाने से ज्यादा छात्रों के बौद्धिक विकास पर जोर देने की बात करते थे । वह पढ़ाई के दौरान काफी खुशनुमा माहौल बनाकर रखते थे। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

शिक्षक  TEACHER के एक – एक अक्षर का मतलब

T – Tact full (व्यवहार – कुशल )

E – Efficient (कार्य – कुशल )

A – Active (सक्रिय )

C – Confident (आत्मविश्वासी )

H – Honest (ईमानदार )

E – Excellent (उत्कृष्ट )

R – Regular (नियमित )

Teacher शिक्षक का अर्थ  :-

शि – शिखर तक ले जाने वाला,

क्ष – क्षमा की भावना रखने वाला,

क – कमजोरी को दूर करने वाला

अर्थात

जो विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी दूर कर उसको शिखर (सफलता ) तक ले जाता है वही सच्चा शिक्षक कहलाता है।

Here are some quotes about teacher’s day (5 September) Quotes by Sarvepalli Radhakrishnan

1. चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता है

1. only a teacher may help you to get out of ignorance.

2. एक शिक्षक आपको डराता है लेकिन इसमें भलाई छिपी होती है

2. a teacher makes you scare but  there is a goodness behind that.

3. शिक्षक का व्यक्तितव एक श्रीफल के समान होता है

3. a teacher behavior is like a beal which means golden apple.

4. शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या आतंकवादी बना सकती है

4. to be a teacher is a big responsibility, a education can leads you to be a patriotic or a terrorist.

5. एक विद्यालय का नाम अच्छे छात्रों से नहीं बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शिक्षकों से होना चाहिए

5. a school is known not by the good students but by the behavior and personality of their teachers.

6. शिक्षक के पास ही वो कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है

6. a teacher has a art which can turn soil into gold.

7. किताबें एवं अनमोल वचन भी जीवन में शिक्षक की भूमिका अदा करती है

7. books and good quotes also play a role of teacher in life

Note: यह पोस्ट हमारे reader महेश कुमार जी की request पर लिखी गई है अगर आप आप भी किसी topic पर पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमें contact कर सकते हैं

To Know about Clever Story in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *