Richest Man in the World 2017 Amancio Ortega Gaona in Hindi

Richest Man in the World 2017 Amancio Ortega Gaona in Hindi
Spread the love

Richest Man in the World 2017 Amancio Ortega GaonaRichest Man in the World 2017 Amancio Ortega Gaona Amancio Ortega Gaona Becomes New Richest Man In The World 2017

बिल गेट्स को पीछे छोड़ Amancio Ortega बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति। हम बहुत सालों से यही सुनते आ रहे थे कि, बिल गेट्स ही इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, पर अब यह वास्तविकता बदलती नजर आ रही है। ताजा स्थिति में स्पेन के रहने वाले अमानजो ऑरतेयाओना अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। The Richest Man in the World 2017 Amancio Ortega Gaona

हाल ही के इन ताजा आँकड़ों के मुताबिक अमानजो ऑरतेयाओना की कुल कमाई अब $ 79.5 बिलियन है और बिल गेट्स की कुल कमाई $ 78.5 बिलियन है।

आईए जानते हैं कि, Amancio Ortega Gaona आखिर कौन हैं?

  • स्पैनिश उच्चारण में अमानजो ऑरतेयाओना (Amanacio Ortega Gaona) का जन्म 28 March 1936, बुसदोनगो दे अरबस, लियॉन, स्पेन में हुआ।
  • व्यावसायिक तौर पर वे एक बिजनेसमैन हैं।
  • स्पेन के जाने मानी इंडिटेक्स (Inditex) फैशनेबल कपड़ों के ग्रुप के निर्माता और CEO हैं।
  • इंडिटेक्स फैशन, झारा (Zara) ब्रांड के कपड़ों के लिए दुनिया के 91 देशों में जानी जाती है।

बचपन (Early Life): RichestMan in the World 2017 Amancio Ortega Gaona

  • 4 संतानों में से अमानजो ऑरतेयाओना सबसे छोटे बेटे हैं।
  • 14 वर्ष तक उन्होंने बुसदोनगो दे अरबस, लियॉन, स्पेन में रहकर अपनी पढ़ाई की।
  • उनके पिताजी एक रेल कर्मचारी होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़ उनके साथ ला कोरुना (La Coruna) जाना पड़ा।
  • वहीं पर एक स्थानीय शर्ट बनाने वाली दुकान, गाला (Gala), में उन्होंने कपड़े बनाना सीखा।

एक विशाल कारोबार की शुरुआत (Business Startup):

  • 1972 में उन्होंने कॉनफेसिउस गोवा (Confecciones Goa) नामक कम्पनी की स्थापना की। यह कम्पनी स्थानीय महिला बुनकरों से ढीले गाउन बुनवाती थी।
  • 1975 में उन्होंने उनके पत्नी रोसालिया मेरा (Rosalia Mera) के साथ झारा (Zara) स्टोर खोला और यहीं से एक जाने-माने झारा ब्रांड की शुरुआत हुई।
  • आज की तारीख में यही झारा ब्रांड इंडिटेक्स ग्रुप का एक हिस्सा है।
  • अमानजो ऑरतेयाओना ने झारा जैसे 6,000 ब्रांड खोले हैं जिनमें से किडीस क्लास (Kiddy’s Class), पुल एण्ड बेयर (Pull & Bear), ऑयशो (Oysho) जैसे कुछ ब्रांड हैं।
  • उनके पूर्व पत्नी रोसालिया मेरा से अलग होने के बाद उन्होंने फ्लोरा पेरेज़ मार्कोट (Flora Pérez Marcote) से शादी कर ली।
  • हालाँकि वे एक अनुसरणात्मक और एक दिग्गज व्यापारी माने जाते हैं।
  • माना जाता है कि, अगर किसी दुकान के सहायक को कोई कपड़ा पसंद आता है तो वे अपने मैनेजर से भी ज्यादा उस सहायक की बातों की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं।

व्यक्तित्व (Behavior and Personality):

  • फैशन जगत में एक विशाल कारोबार स्थापित करने के बाद भी Amancio Ortega बेहद सरल स्वभाव के हैं।
  • वे ज्यादातर सफेद शर्ट, उसपर नीला कोट और नीला पैन्ट पहनना पसंद करते हैं।
  • वे मीडिया के सामने आना पसंद नहीं करते। 
  • माना जाता है कि, उन्हें 2000 में आखरी बार किसी कार्यक्रम में प्रस्तुत होते देखा गया है।
  • इतने लम्बे समय से कारोबार चलाते हुए भी उन्होंने सिर्फ 3 interview दिए हैं।

सेवा निवृत्ति (Retirement):

  • 2011 में उन्होंने Inditex group से रिटायरमेंट ले ली और अपना कारोबार पाब्लो इस्ला (Pablo Isla) के नाम छोड़ दिया.
  • एक और कारोबार: रियल एस्टेट (Real Estate):
  • अमानजो ऑरतेयाओना ने २०१५ मे $ ६.६ बिलियन की कमाई सिर्फ रियल एस्टेट से की।
  • लंदन से लेके न्यूयॉर्क तक उन्होंने बड़ी-से-बड़ी इमारतों को खरीद रखा है।
  • लंदन के मएफ़ैर का ऑफिस (Mayfair’s Office of London), सोहो, न्यू यॉर्क स्थितः हाउघवोउत बिल्डिंग (Houghwout Building of SoHo, New York) नामक कुछ ऐसी बड़ी इमारतें अमानजो ऑरतेयाओना ने खरीदी हैं।

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

 


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *