Sarkari naukri kaise payen ek saal mein

Sarkari naukri kaise payen ek saal mein
Spread the love

Sarkari naukri kaise payen ek saal meinSarkari naukri kaise payen ek saal mein…
सरकारी नौकरी कैसे पाएँ?

एक साल में सरकारी नौकरी प्राप्त करना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं है, क्योंकि मैं खुद भी एक सरकारी नौकरी में हूँ इसलिए मैं आपको सलाह तो दे ही सकता हूँ। सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको full planning की आवश्यकता है, पर उसके लिए कुछ शर्तें है, सबसे पहले तो आप ये तय कर लीजिए कि, जिस post के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 वर्ष में पूर्ण हो जाए। आजकल बहुत सी सरकारी नौकरीयाँ recruitment process एक साल से अधिक समय ले सकती हैं। (Sarkari naukri kaise payen ek saal mein)

● Top 20 Tips to crack government examination in Hindi (For Govt. Job)

1. Minimum रोजाना 6-8 घण्टे अलग से study के लिए निकाल लीजिए और हो सके तो सुबह 4 बजे से 8 बजे तक का उपयोग सिर्फ study के लिए कीजिए।

2. आप books के रूप में NCERT की class 6-10 तक की social science और Mathematics के topics बिल्कुल clear कर लीजिए।

3. इसके अलावा general knowledge के लिए lucent और arihant publications की books भी पढ़ सकते हैं जो आप के लिए बेहतर विकल्प होगा।

4. आप के पास जितने भी विषय हैं, उन सब का schedule अपने अनुसार बाँटकर पढ़ें ताकि किसी भी विषय में आपकी कोई कमजोरी नहीं हो।

5. जिस subject में आप weak है उस subject को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें और maths और reasoning ability जैसे विषय को पहले solve करें उसके बाद सामान्य ज्ञान।

6. आप current affairs के लिए daily newspaper पढ़ते रहें और उसके notes तैयार कीजिए और बाजार में उपलब्ध monthly books भी पढ़ें।

7. पहले 3 माह तक इसी के अनुसार तैयारी करें उसके बाद अगर आप और ज्यादा time दे सकते हैं तो दीजिए।

8. रोजाना 1 घंटा सिर्फ आप जिन topics को आपने पढ़ा है उनके प्रश्न तैयार कीजिए और उन्हें solve करने की कोशिश कीजिए।

9. अगर आप coaching classes join कर सकते हैं तो अंतिम 6 महीने में join कीजिए, पर उसके लिए आप अपने आप को पहले 6 माह में तैयार कर ले, लेकिन ऐसा नहीं है कि, बिना coaching classes के सरकारी नौकरी प्राप्त करना असम्भव है, मैं खुद और बहुत से लोग इसका example हैं।

10. आपने जो भी पढ़ा है उसके अपनी style में short notes तैयार करें जिस से आपको remind करने में problem नहीं होगी।

How to concentrate in study in hindi (पढ़ाई में एकाग्रता कैसे बढ़ाएं)

11. हो सके तो कोई study की निश्चित जगह और माहौल बनाये जहाँ अधिक disturbance न हो।

12. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले students का group बनाये और साथ में study करें, जो भी पढ़ा हो वह एक दूसरे से पूछें और discuss करें, discuss करने से concept अच्छी तरह clear हो जाता है।

13. आज का युग internet का युग है जो भी concept clear नहीं हो पा रहा है उसे youtube, google से clear करें।


14. आजकल youtube पर अच्छे-अच्छे teachers free classes दे रहे हैं उनका भरपूर इस्तेमाल करें।

15. 1 घंटे की पढ़ाई के बाद आप थोड़ा music सुन सकते हैं, कोई favourite video देख सकते हैं इससे आपका mind refresh हो जाता है।

16. अपने आप को छोटे-छोटे reward दें जैसे अगर मैंने 100 question solve कर लिए तो मैं coffee या tea लूँगा। यह technique मैं भी use करता था।

17. हो सके तो जो भी आपने पढ़ा है वह किसी और को पढ़ाने की कोशिश करें इस से किसी की help भी हो जाएगी और आपने जो पढ़ा है वह लम्बे समय तक याद रहेगा।

18. अगर आप किसी government exam को crack नहीं भी कर पाते तो अपना moral down मत कीजिए, सब कुछ एक झटके में नहीं होता। खुद को motivated रखिए और फिर से पढ़ाई में लग जाइए। मैं खुद 10 से अधिक बार असफल रहा था।

Don’t let your moral down when you failed in any government exam, Rome wasn’t built in a day, motivate yourself and go in studying. I also failed in more than 10 exams.

How to concentrate in study in hindi (पढ़ाई में एकाग्रता कैसे बढ़ाएं)

How to concentrate for Sarkari Naukri (पढ़ाई में एकाग्रता कैसे बढ़ाएं)

19. बहुत से students यह गलती करते हैं कि, जब government exam की date आती है तब से ही पढ़ाई करना start करते हैं यह बहुत बड़ा कारण है exam को crack न कर पाने का। इसे avoid करें और continue study जारी रखें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

– Many students start studying after the examination date has been announced and this one of the biggest reason to fail in that exam. Avoid this type of study instead go for continues and steady studying.

20. शादी party में जाना avoid करें, porn, time-pass youtube videos, whatsapp, facebook avoid करें और free की बातों में अपना time waste न करें।

– Avoid going in marriage parties, watching porn, watching useless youtube videos, using facebook, and wasting time in truffles.

अंत में यही कहूँगा…

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि, हर तक़दीर से पहले

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है?

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

Tags: Sarkari Naukri Kaise Payen, Sarkari Naukri Paane Ke Upay, Hote To Crack Government Exams In Hindi, How To Crack Government Examination In Hindi, Sarkari Naukri Kaise Prapt Karen, Top 20 Studying Tips In Hindi, Best Study Quotes In Hindi, Sarkari Nokri Ki Strategy, Sarkari Nokri Ki Planning Kaisi Ho, Idea To Get Govt. Noukri, Govt. Job Tricks, How To Get Govt. Job. Jobs In Govt. Sector, Govt. Job In India, Get Govt. Job Without Coaching, Tips To Crack Ias Exam Without Coaching Classes, Ias Pariksha Kaise Pass Karen, Padha Hua Yaad Rakhne Ke Tarike, Padha Hua Kaise Yaad Rakhen, Increase Concentration Power In Study In Hindi, Pahadi Kaise Karen Tips.


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *