Start up has no age limit in Hindi

Start up has no age limit in Hindi
Spread the love

Start up has no age limit in hindiStart up has no age limit in hindi Startup की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं…

अक्सर एक उम्र के बाद लोगों को Retire होने की या आराम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर Ideas की बात करें तो वह किसी व्यक्ति या किसी Age का मोहताज़ नहीं। आज हम कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जानेंगे जिन्होंने उम्र के उस पड़ाव में अपने Business Start Up की शुरुआत की और कुछ हटकर किया जिस उम्र में लोगों को भजन सुनने की आदत पड़ जाती है। Start up has no age limit in hindi

Records चेक करें तो दुनिया भर में बड़ी संख्या में 40 और 50 की उम्र के लोग नए-नए Business Ideas ले कर आ रहे हैं। 2012 की एक Report के अनुसार लगभग 5,000 Startup Businesses की Study की और पता चला कि 45 % Start Up Business Start करने वाले CEO 45 या उस से भी ज्यादा उम्र के थे। सिर्फ Britain में ही केवल 42 % लोग 50 साल के ऊपर हैं। Experts का कहना है कि, नए विचार और उम्र का आपस में कोई भी सम्बन्ध नहीं है। Example के लिए Benjamin Franklin ने 76 की Age में Bifocal बनाया था।

Stashall:- Start up has no age limit in Hindi

Meri Tenesan ने अपने Business Start Up Stashall की शुरुआत की जिसका लक्ष्य (Goal) था कि, ऐसे विकलांग Handicapped लोग जो किसी सहारे के चलते हैं, उन्हें किसी की Help न लेनी पड़े। वह अपने आप अपना जरूरी सामान ले कर चल सकें।

Creative Art Gallery:- 

Businessman Sem Taller अपने Retirement के 6 महीने बाद ही अपनी ज़िन्दगी से बोर हो गए और एक नया Start Up करने के बारे में सोचा। Sem कहते हैं कि, मैं अपने पुराने दिनों को याद करने लगा। उस दौरान उनकी Wife Textile Art का काम कर रही थी। एक रात बात समझ आई क्यों न हम अपने Art को बेचना Start करें। हमने देखा कि, Online Retail Market बहुत अच्छा चल रहा है और हमें एक Art Gallery की शुरुआत करनी चाहिए। बस यहीं से Creative Art Gallery का Start Up हुआ और Scottland के इस Start Up से आज 200 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

Retired Brains:-

America के Art Koff भी सभी की तरह 65 की उम्र में Retire हुए थे। उनकी जिंदगी Retirement के बाद नीरस सी हो गई थी। अचानक उन्हें लगा जैसे वह अब बोर होते जा रहे हैं जैसे सभी Retired लोग Feel करते हैं और यहीं से Retired Brains की शुरुआत हुई। Retired Brains एक Online Job Portal है जो Senior Citizens को Retirement के बाद भी Job या Business करने के साथ-साथ Loan देने का मौका देता है।

हम कहीं भी ऐसे लोगों का Example देख सकते हैं जिन्होंने दुनिया में लीक से हटकर काम किया और कुछ अलग कर के दिखाया। लेकिन आज हम ये भी देख सकते हैं कि, आजकल लोग किसी भी काम में एक बार Fail होने के बाद हार मान कर बैठ जाते हैं। 

याद रखिए, You are not Fail, Until you give up Trying… मतलब आप तब तक Fail नहीं हैं, जब तक आप कोशिश कर रहें हैं।

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

TAGS: startup, startup business, how to startup, how to start a business, benjamin franklin, stashall, meri tanesan, creative art gallery, retired brains, art koff, onlinejobportal, senior citizent, new startup business, scottland startup


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *