Successful People Habits In Hindi for Motivation

Successful People Habits In Hindi for Motivation
Spread the love

Successful People Habits In Hindi for MotivationSuccessful People Habits In Hindi for Motivation (7 Habits Of Successful People In Hindi सफल लोगों की 7 आदतें)

Success बस एक step का process नहीं है आप बस एक रात मेहनत कर के इसे achieve नहीं कर सकते Success के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। एक interesting बात यह है कि, ज्यादातर लोग बस average ही रह जाते हैं वे सोचते हैं कि, success उनके बस की बात नहीं है वे सोचते हैं कि, successful लोग तो बस lucky होते हैं ज्यादातर लोग किसी की सम्पत्ति को देख कर किसी की success का अंदाजा लगाते हैं लेकिन वह ये नहीं समझ पाते कि, कितनी मेहनत लगी होगी उस सम्पत्ति को बनाने मेंलेकिन कुछ चीज़े हैं जो सभी successful लोगों में common होती हैं ये उन लोगों की कुछ आदतें हैं और इस article में, मैं उन सभी आदतों को cover करने की कोशिश करूँगा

 मैं आपको वही आदतें बताऊँगा जो आपको एक सफल व्यक्ति बनने में help करेंगी। Successful People Habits In Hindi for Motivation

एक बात ध्यान में रखिए कि, ये आदतें आपको रातों-रात सफल नहीं बना सकती लेकिन ये आपको अभी से ज्यादा सफल जरूर बना देंगी. so lets start…

1. Reading:

almost सभी successful लोग reading करते हैं warren waffet और bill gates दोनों यही कहते हैं कि, वे एक ऐसी सुपरपावर चाहते हैं जिससे वे जल्दी books पढ़ पाएँ. किसी ने bill gates से पूछा कि, स्मार्ट कैसे बने…? उन्होंने कुछ 500 pages उठाए और कहा  इतने pages हर week पढ़ो इसी तरह knowledge बढ़ती है compound interest की तरह. अब अगर आप maths के बारे में थोड़ी सी भी knowledge रखते हैं तो आपको  पता होगा कि, लोग पैसा भी इसी compound interest वाली ट्रिक से बढ़ाते हैं उन्होंने एक example भी दिया कि, अगर आप जन्म लेने के बाद केवल 1 dollar save करें तो 9% compound interest पर आपको अपनी life के end में 1,94,317 million मिलेंगे. यही होती है power of compound interest की आपकी knowledge भी इसी तरह time के साथ बढ़ती है

2. Action

successful लोग action लेने से डरते नहीं हैं मेरे दिमाग में बहुत बार ख्याल आया है कि, ऐसा कर लेना चाहिए वैसा कर लेना चाहिए तो मुझे फायदा होगा लेकिन मैं action नहीं ले पाता था लेकिन अब जब से मुझे पता चला है कि, action लेना बहुत जरूरी है तो अब मैं action लेने से कभी घबराता नही हूँ ऐसा बहुत से लोग हैं जिन्हें हर चीज़ में बारे में अच्छी knowledge होती है लेकिन वे तब भी successful नहीं होते क्योंकि वे काम करने से डरते हैं वे action नहीं लेते बहुत से लोग सोचते हैं कि, successful business बनाने के लिए उन्हें एक जादुई idea चाहिए और जब उन्हें वो idea मिल जाएगा तो वो बहुत अमीर बन जाएँगे 

लेकिन life में ऐसे काम नहीं होता. जब आपके पास कोई idea आता है तो आपको उस idea के ऊपर मेहनत करनी होती है ये देखने के लिए कि, दुनिया को वो idea पसंद आएगा भी या नहीं और बस यहीं पे लोग हार मान जाते हैं और वे action लेने से डर जाते हैं आपको जल्दी से जल्दी अपनी failure ratio बढ़ानी चाहिए जिस से आप ज्यादा से ज्यादा सीख सकें और आगे बढ़ सकें

 

3. Visualization:

successful लोग किसी काम की सफलता अपने दिमाग में ही देख लेते हैं. जब अर्नाल्ड swaznager से पूछा गया कि, आप इतने successful कैसे बने तो उन्होंने सीधा-सीधा answer दिया कि, वे जब भी exercise करते थे तो अपने आप को gold medal लेते हुए देखते थे.उनके मन में कोई doubt था ही नहीं कि, वे वहाँ नहीं पहुँच पाएँगे. उन्होंने अपने आप को feel करवाया कि, उनका goal एक सच्चाई है और धीरे-धीरे उनका goal सच्चाई बन गया 

एक study की गई थी बहुत से athletes के ऊपर जिस से सामने आया कि, exercise करते वक़्त visualise करने से भी वही होता है जो असलियत में उस स्टेज पर पहुँच कर feel होता है. आप इसे अपनी life में भी उसे कर सकते हैं और अपने किसी भी काम को करने से पहले उस के result को अपने मन में visualize कीजिए कि, आप उस स्टेज पर पहले से ही हैं

4. Morning rituals: Successful People Habits In Hindi for Motivation

ज़्यादातर successful लोगों का एक particular morning routine होता है जो वो हर सुबह करते हैं उठने के बाद, जैसे mobile या computer को restart करते समय boot होने में बहुत थोडा time लगता है उसी तरह जब हम सो कर जागते हैं तो हमें अपने mind को थोड़ा रिलैक्स करना चाहिए आप yoga कर के अपने दिमाग और body को रिलैक्स कर सकते हैं जब आप सो कर जागते हैं तो हो सकता है कि, आप कुछ और सोच रहे हों या आप depressed हों तो आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिस से आप सही state of mind में आ जाओ और आप ऐसा radical breathing pattern से कर सकते हैं 

जोर-जोर से जल्दी जल्दी साँस लेने के pattern को रेडिकल ब्रेअथिंग pattern कहते हैं आप इस process को 3 बार repeat कर सकते हैं और आप इसके साथ-साथ अपनी पसंद का कोई भी गाना लगाइए और उस को साथ-साथ गाइए उस से आपकी body में blood सर्कुलेशन सही होगा और आप का दिमाग fresh feel करेगा

5. They see money as leverage:

एक बात तो आप को समझ ही लेनी चाहिए कि, पैसा आपको कभी भी खुशियाँ नहीं देगा लेकिन ये आपको बहुत से अवसर देगा. leverage का मतलब है कि, आप अपनी life खुद के मतलब से जी सकते हैं और आप वो चीजें कर पाएँगे जो आप करना चाहते हैं

मान लीजिए कि, आपका कोई बुरा boss है जो आपको बहुत बुरी तरीके से treat करता है अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप उसे कोई जवाब नहीं दे पाएँगे क्योंकि आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन अगर आप के पास कुछ पैसे होंगे तो आप उसे जवाब दे सकते हैं और आप कोई नई job सर्च कर करते हैं और कुछ महीने आप बिना salary के भी survive कर ही सकते हैं इसे कहते हैं leverage…

6. Competitive:

ज्यादातर successful लोग competitive होते हैं वे बस आगे निकलना चाहते हैं वे अपने आस-पास वाले लोगों को देखते हैं और उस से वे और ज्यादा मेहनत करने लगते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं कि, आप competitive नहीं हैं तो आप कभी competitive नहीं बनेंगे अपने आप से भी compete कर सकते हैं और इसी तरीके से मैं competition देखता हूँ हर रोज़ जब मैं सुबह उठता हूँ तो अपने आप से compete करता हूँ मैं अपने आप से पूछता हूँ कि, मैं कल से कैसे और ज्यादा बेहतर हो सकता हूँ और यही है मेरा daily का competition जिस से मैं ट्रैक पर रहता हूँ और आगे बढ़ता जाता हूँ

7. Take calculative risk:

अगर आप successful बनना चाहते हैं तो आप बहुत आराम से comfortable हो कर ऐसा कभी नहीं कर सकते आपको अपने comfort जोन से बाहर आना होगा और आपको कुछ risks लेने होंगे काफी लोग होते हैं जो बहुत ज़बरदस्ती के risks लेते हैं जैसे वह गाड़ी चलते time अपनी सीट belt नहीं लगाते हैं लेकिन इस type के risks की बात मैं नहीं कर रहा हूँ successful लोग calculate कर के risks लेते हैं. वे ऐसा सोचते हैं कि, सबसे बुरी चीज़ क्या हो सकती है? अगर आप कोई business शुरू करना चाहते हैं तो वो riski तो होगा ही चाहे आप जितना भी सेफ होने की कोशिश कर लें 

लेकिन आप कुछ पैसे collect कर के उन्हें back up के लिए उन्हें उसे कर सकते हैं कुछ पैसे save करने के बाद अगर आप risk लेते हैं तो इसी को कहेंगे calculated risks…

मैं रोज़ अपने आप से कहता हूँ…

खुद से ही जीतना है मुझे और खुद को ही हराना है…

 

To Know about Quotes on Wife/ Better Half in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *