Site icon Bhannaat.Com

Tea Quotes In Hindi

Spread the love

Tea Quotes In Hindi




इस लेख में चाय’ के लिए कुछ विचारों को संकलित किया गया है। इन विचारों को चाय के प्रति दीवानगी रखने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Tea Quotes In Hindi

Funny Chai Quotes In Hindi

सुबह की चाय और बड़ों की राय समय समय पर लेते रहनी चाहिए.

जो चाय पीते हैं असल में वो ही ज़िन्दगी जीते है.

 

मैं कुछ आदतें नहीं छोडती, उनको चाय पसंद है मैं पीना नहीं भूलती.



दो वक़्त की रोटी मैं कमा लूँगा और तीन वक़्त की चाय तुम पिला देना,

धडकनों का आलम न पूछिए, इश्क जा रहा है चाय की गली.

अलग ही इज्जत है चाय में इलाइची की भी हर किसी के लिए नहीं डाली जाती.

दो प्याली चाय कुछ किस्से और तुम्हारी हंसी, न जाने क्यों अस्सी की शाम याद आती है,

एक चाय की चुस्की, और तुम्हारी आँखों में ऑंखें बस इतना ही काफी है.

इत्तफाक से कौन टकराता है साहिब, कुछ तो उस चाय की भी शाजिश होगी.

मान लोग मरी राय, इश्क से बहतर है चाय.

चाय हो या इश्क एक दम कड़क होना चाहिए.

जानलेवा है उसका सांवला रंग, मैं कड़क चाय का शौक़ीन भी हूँ.



चाय का नशा कुछ यूँ है ग़ालिब, लोग चाय भी राय भी पूछें तो अदरक वाली बोल देते हैं.

तुमने चाय बनाई थी, मैंने इश्क पिया था.

बस मैं और तुम्म और एक प्याली चाय, फिर उस सुबह की तो बात बन जाये,

एक तेरा बेवजह मुस्कुराना और चाय में अदरक का मिल जाना कसम से मुझे दोनों ही हसीन लगते है.

best quotes and thoughts on tea in hindi.

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय दोनों धीरे धीर बनते हैं.

उनके हाथ की एक कप चाय मानो सांवले रंग से दोबारा प्रेम हो गया हो.

एक चाय क्या coffee के नाम कर दी, कमबख्त चाय ने तो बेवफा कर दिया.

उन्हें बहाने की तलाश थी हम से मिलने की, मौका देख हमने भी बता दिया हम चाय अच्छी बना लेते हैं.

सुन लो, चाय जैसी हो तुम जब तक न मिलो ज़िन्दगी में सुकून नहीं आता.

लहजा ज़रा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमे सिर्फ चाय पसंद है.



खुद उठकर चाय बनानी पड़ती है,
यह तुम्हारा मुॅंह नहीं, जो सुब​ह से बना मिले।

वो पैग पिलाती थी इसलिए सब नशे में थे साहब,
यह चाय वाला है इसलिए सबकी नींद उड़ा रखी है।

चाय के नशे का आलम कुछ यूॅं है गालिब,

कोई राय भी पूछे तो अदरक वाली बोल देते हैं।

मैं कुछ आदतें नहीं छोड़ती, उनको चाय पसंद है,
मैं पीना नहीं भूलती। 

 

 

सब कहते हैं, Chai is bad for Health…
मैं— वो मोहब्बत ही क्या जो तकलीफ न दे!

कभी कभी यूँ इत्तफाक हो जाये, सुबह की चाय तेरे साथ जो जाये,

पी लेते हैं इक दुसरे की झूठी चाय भी , दोस्ती किसी महज़ब की मोहताज नहीं होती.

ये सुहाना मौसम ये हलकी सर्द हवाएं, बोलो गर्मागर्म चाय पिला रहे हो या कहीं और जाएँ,

तुम चाय जैसी, और मुझे चाय की लत.

बैठ जाता हूँ बस वहां जहाँ चाय बन रही हो.

करो वो जो मन को भाय मगर उस से पहले एक एक चाय जो जाये.

वो फ़िदा हम पर और हम उनके हाथों की चाय पर.

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

tags: Tea Quotes In Hindi, Tea Quotes In Hindi with images, chai quotes and thoughts with images in hindi, tea time quotes and thoughts in hindi, bed time quotes and time tea quotes in hindi, chai par vichar in hindi me, best quotes and thoughts on tea in hindi, Funny Chai Quotes In Hindi





Spread the love
Exit mobile version