What is God in Hindi and English Language with Fact

What is God in Hindi and English Language with Fact
Spread the love

What is God in Hindi and English Language with FactWhat is God in Hindi and English Language with Fact (Ishwar Kya Hai…?)

Namastey friends, आज की post हमें हमारे किसी reader द्वारा wordparking@gmail.com पर भेजी गई है। इस post के दारा हम किसी भी व्यक्ति की भावना को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते, यह post बस विज्ञान का महत्व समझाने के लिए की गई है। What is God in Hindi and English Language with Fact

एक सवाल जिसका आप सभी तर्कपूर्ण दें जवाब…

कागज, आग, पहिये, खेती का, aeroplane का computer, mobile, cars, घर आदि चीजें किसने बनाई? इंसान ने…। यहाँ तक कि, घर में आराम, सुख चैन के लिए जो चीजें इस्तेमाल करते हो वो किसने बनाईं? वो भी इंसान ने। जिस website,blog पर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो उसे किसने बनाया? इंसान ने।

कमाल की बात है एक भी काम भगवान ने नहीं किया है।

​जो कुछ भी किया इंसान ने ही किया है । ​​​​फिर भी लोग इंसान से ज्यादा भगवान के चमत्कार को मानते हैं।

​​​​हम इन्सानों ने ही अपने स्वार्थ के लिए भगवान का निर्माण किया है।

​​​​क्योंकि :-

  • मनुष्य के अलावा दुनिया का एक भी प्राणी भगवान को नहीं मानता ।
  • Apart from man no other creature believes in god
  • जहाँ इन्सान नहीं पहुँचा वहाँ एक भी मंदिर – मस्जिद या चर्च नहीं मिला।
  • Where man cant reach there is no existence of god
  • अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग देवता हैं। इसका मतलब इन्सान को जैसी कल्पना सूझी वैसा भगवान बनाया गया।
  • Different places have their different gods, which means man has created god as his wish.
  •  दुनिया में अनेक धर्म पंथ और उनके अपने-अपने देवता है। इसका अर्थ भगवान भी एक नहीं।

What is God in Hindi and English Language with Fact

  • There are many different religions in the world which means god is not one.
  • अभी तक किसी इन्सान को भगवान मिलने के कोई प्रमाण नहीं है।
  • No man in the world has met or see god.
  • भगवान को मानने वाला और नहीं मानने वाला भी समान जिंदगी जीता है।
  • You can still live a peaceful life if you believe on god or not.
  • भगवान किसी का भी भला या बुरा नहीं कर सकता।
  • God can not harm or bless anyone.
  • भगवान भ्रष्टाचार, अन्याय, चोरी, बलात्कार, आतंकवाद, अराजकता रोक नहीं सकता।
  • God cant stop corruption, intolerance, burglary, rape, terrorism and social problems.
  • छोटे मासूम बच्चों पर बंदुक से गोलियाँ दागने वालों के हाथ भगवान नहीं पकड़ सकता।
  • God can stop terrorist who insanely kills children,
  • मंदिर, मठ, आश्रम, प्रार्थना- स्थल जहाँ माना जाता है कि, भगवान का वास होता है वहाँ भी बच्चे महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं ।
  • Even nobody is safe in temple, mosque, asylum, or any worship place
  • मंदिर, मस्जिद, चर्च को गिराते समय एक भी भगवान ने सामने आकर विरोध नहीं किया ।
  • No god has opposed on destruction of temples or churches.
  • बिना अभ्यास किए एक भी छात्र को परीक्षा में भगवान ने पास किया हो ऐसा एक भी उदाहरण आज तक सुनने को नहीं मिला।

What is God in Hindi and English Language with Fact

  • No student has passed with the blessing of god.
  • खुद को भगवान समझने वाले अब जेल की हवा खा रहे हैं।
  • People who consider himself as a god they are in prison now.
  • दुनिया में करोडों लोग भगवान को नहीं मानते। फिर भी वह सुख चैन से रह रहे हैं।
  • lacks of people who doesn’t believe on god are leaving peaceful life.

भगवान् नाम की पैदाइश केवल दिमाग की उपज है। जिस दिन मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों में और इन मानव निर्मित तथाकथित भगवानों के आगे चढ़ावा चढ़ना बंद हो जाएगा उस दिन मनुष्य जाति का कल्याण हो जाएगा

हो सकता है कि, आप लोगों में से कुछ लोगों को ये पोस्ट अच्छी न लगे, उन लोगों के लिए में एक बात कहना चाहता हूँ कि, आप सब ने आमिर खान जी कि PK Movie तो जरूर देखी होगी उस movie में एक बहुत ही अच्छी बात कही गई है कि, दुनिया में दो तरह का भगवान् है एक वो जिसने हम सब को बनाया है और एक वो जिसे हम सब ने बनाया है 

जिस भगवान् ने हमें बनाया है उसे Nature और Energy या उर्जा कहते हैं और जिस भगवान् को हमने बनाया है उसे हम कई नामो से जानते हैं और उस से मिलने मंदिर मस्जिद और गिरिजाघर जाते हैं और हम सभी Nature को भूलकर उस भगवान् को खुश करने में लगे हैं जो शायद इस दुनिया में है ही नहीं परन्तु पृथ्वी, सूर्य, आकाश आदि तो उसी भगवान् ने बनाए हैं जो दिखाई नहीं देता…

To Know more about Stephen Hawking in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *