Site icon Bhannaat.Com

What is God in Hindi and English Language with Fact

Spread the love

What is God in Hindi and English Language with Fact (Ishwar Kya Hai…?)

Namastey friends, आज की post हमें हमारे किसी reader द्वारा wordparking@gmail.com पर भेजी गई है। इस post के दारा हम किसी भी व्यक्ति की भावना को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते, यह post बस विज्ञान का महत्व समझाने के लिए की गई है। What is God in Hindi and English Language with Fact

एक सवाल जिसका आप सभी तर्कपूर्ण दें जवाब…

कागज, आग, पहिये, खेती का, aeroplane का computer, mobile, cars, घर आदि चीजें किसने बनाई? इंसान ने…। यहाँ तक कि, घर में आराम, सुख चैन के लिए जो चीजें इस्तेमाल करते हो वो किसने बनाईं? वो भी इंसान ने। जिस website,blog पर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो उसे किसने बनाया? इंसान ने।

कमाल की बात है एक भी काम भगवान ने नहीं किया है।

​जो कुछ भी किया इंसान ने ही किया है । ​​​​फिर भी लोग इंसान से ज्यादा भगवान के चमत्कार को मानते हैं।

​​​​हम इन्सानों ने ही अपने स्वार्थ के लिए भगवान का निर्माण किया है।

​​​​क्योंकि :-

What is God in Hindi and English Language with Fact

What is God in Hindi and English Language with Fact

भगवान् नाम की पैदाइश केवल दिमाग की उपज है। जिस दिन मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों में और इन मानव निर्मित तथाकथित भगवानों के आगे चढ़ावा चढ़ना बंद हो जाएगा उस दिन मनुष्य जाति का कल्याण हो जाएगा

हो सकता है कि, आप लोगों में से कुछ लोगों को ये पोस्ट अच्छी न लगे, उन लोगों के लिए में एक बात कहना चाहता हूँ कि, आप सब ने आमिर खान जी कि PK Movie तो जरूर देखी होगी उस movie में एक बहुत ही अच्छी बात कही गई है कि, दुनिया में दो तरह का भगवान् है एक वो जिसने हम सब को बनाया है और एक वो जिसे हम सब ने बनाया है 

जिस भगवान् ने हमें बनाया है उसे Nature और Energy या उर्जा कहते हैं और जिस भगवान् को हमने बनाया है उसे हम कई नामो से जानते हैं और उस से मिलने मंदिर मस्जिद और गिरिजाघर जाते हैं और हम सभी Nature को भूलकर उस भगवान् को खुश करने में लगे हैं जो शायद इस दुनिया में है ही नहीं परन्तु पृथ्वी, सूर्य, आकाश आदि तो उसी भगवान् ने बनाए हैं जो दिखाई नहीं देता…

To Know more about Stephen Hawking in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
Exit mobile version