Gautam Buddha Quotes in Hindi and English (Quotes by Gautam Boudh)
Content
गौतम बौद्ध का नाम तो आपने सुना ही होगा और बौद्ध के जीवन की Story भी आप ने Schools की Books में भी पढ़ी होंगी। लेकिन इनके Thoughts आज भी Youths के लिए Inspiration से कम नहीं। गौतम बौद्ध ने ही बौद्ध धर्म (Buddhism) Start किया। गौतम बौद्ध का जन्म 563 BC Me Kapilavaltu के Lumbani गाँव में हुआ था। इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था। Gautam Buddha Quotes in Hindi and English
गौतम बौद्ध को Light Of Asia भी कहा जाता है। इनकी माता की मृत्यु इनके जन्म के सातवें दिन ही हो गई थी उसके बाद इनका पालन-पोषण इनकी सौतेली माता प्रजापति गौतमी ने किया। गौतम बौद्ध का विवाह 16 साल की Age में यशोधरा के साथ हुआ जिनसे इनको एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम राहुल रखा गया।
सिद्धार्थ जब कपिलवस्तु की सैर पर निकले तो उन्होंने 4 चीज़ों को क्रमशः देखा, 1. बूढ़ा व्यक्ति, 2. एक बीमार व्यक्ति, 3. शव (मुर्दा-Corpse) एवं 4. एक सन्यासी। सांसारिक (Mendate) Problems से परेशान होकर सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की Age में घर त्याग दिया जिसे बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा जाता है।
Here are some of the Great Quotes said by Gautam Boudh…
Do not dwell in the past; do not dream of the future, concentrate the mind on the present moment.
जो बीत गया उसकी चिंता छोड़ दो और जो आने वाला है उसकी चिंता आज न करो, अपना सारा ध्यान केवल आज पर लगा दो।
What we think, we become.
जैसा हम सोचते हैं, वैसे ही हम बन भी जाते हैं।
To enjoy good health, to bring true happiness to one’s family, to bring peace to all, one must first discipline and controls one’s own mind. If a man can control his mind he can find the way to enlightenment, and will wisdom and virtue will naturally come to him.
Leave a Reply