Sarvepalli Radhakrishnan Quotes in Hindi

Sarvepalli Radhakrishnan Quotes in Hindi
Spread the love

Sarvepalli Radhakrishnan Quotes in HindiSarvepalli Radhakrishnan Quotes in Hindi (Quotes said by Dr. Sarvapalli Radha Krishnan)

Dr. Radha Krishnan Sarvapalli को आज हम सब जानते हैं। इनका जन्म 5 September 1888 को मद्रास, Tamilnadu में हुआ और मृत्यु मद्रास Chennai में 17 April 1975 में हुई। ये भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के बाद दूसरे President थे (26 January 1952 से 12 May 1962)। उनका जन्म एक Brahman Family में हुआ। Sarvepalli Radhakrishnan Quotes in Hindi

उनके पिता का नाम Veera Swami और माता का नाम Sitamma था। उनका विवाह 16 साल की Age में Sivakamu से हुआ। उस समय शादी दोनों परिवारों की सहमति से होती थी और उस समय एक-दूसरे को देखे बिना ही उनकी शादी हो गई। ये एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे विचारक भी थे। इनके विचार आज भी युवा पीढ़ी के लिए मिसाल हैं।

डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के द्वारा कहे गए प्रेरक विचार… (Dr. Sarvapalli Radha Krishnan ke Prerak Vichaar…

मैं चाहता हूँ कि मेरा जन्मदिन दुनिया में अध्यापक दिवस के रूप में मनाया जाए।

I just want my birthday to be celebrated as teacher’s day.

हिंदुत्व एक धर्म नहीं यह भगवान के द्वारा इंसान को दिया हुआ आशीष है, जिसके द्वारा सदियों से इंसान अपना सृजन करता रहा है। 

Hinduism is not a religion it’s a grace given by god to man by which man is improving their self from ages.

जब हम सोचते हैं हमें पता होता है कि, हम कुछ नया सीख रहे हैं। 

When we think we know that we are going to learn something.

सभी का अपना बीता हुआ कल होता है यहाँ तक कि, साधु संतों का भी बीता हुआ कल होता है। कोई भी इसान इतना बुरा और अच्छा नहीं होता जितना वह अपने आप को समझता है। 

Everyone has its past even a saint also has his own past. No one is as good or as bad as he think himself. Nobody is perfect.

भगवान हम सब से वास करता है हमारे साथ जीता है हमारे साथ रहता है। उसका ज्ञान, उसकी सुन्दरता और उसका असीम प्रेम हमारे अन्दर झलकता है।

God lives within us. He lives with us, he stays with us, his knowledge, his beauty and his eternal love is shown within us.

Sarvepalli Radhakrishnan Quotes in Hindi

सच्चा धर्म क्रांतिकारी शक्ति है जो दुनिया बदल सकती है। यह अन्याय को बढ़ावा नहीं देता।Real religion is a revolutionary power which can change the world. it doesn’t tolerate injustice.

स्वतंत्रता का मतलब है कि, हम पाप मुक्त हो जाएँ। हम नश्वर हो जाएँ, हम जन्म-मरण के चक्कर से मुक्त हो जाएँ, हम भूख प्यास से मुक्त हो जाएँ। 

Freedom means we become free from sin, we become immortal, we become free from death and birth, we become free from thirst and hunger.

जो किसी चीज़ की कल्पना नहीं कर सकता वो कभी कुछ नहीं कर सकता। 

One who cannot imagine something; he can’t do anything in real.

अपने पड़ोसी से प्रेम करो क्योंकि दुनिया में सब अपने ही हैं कोई पराया नहीं है। 

We should love our neighbors because we all came from a single cell.

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

TAGS: best teachers day quotes in english, Dr. Radhakrishnan Sarvepalli and His Quotes on Teacher’s Day In Hindi, Quotes by Sarvepalli Radha krishna, quotes by sarvepalli radhakrishnan, radha krishna quotes with images, sarvepalli radhakrishnan essay in english, sarvepalli radhakrishnan quotes, teacher ka mahatv, teacher quotes in hindi, teacher’s day in hindi, teachers day best quotes in english, teachers day quotes for principal


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *