What is the Ultimate Truth of Life in Hindi जिंदगी के कुछ ऐसे तथ्य जो सच हैं, पर सच लगते नहीं…
Content
हमारे जिंदगी में कुछ तथ्य ऐसे होते हैं जिन पर हमें विश्वास करना बेहद कठिन हो जाता है। पर आखिर कार वे तथ्य सत्य होते हैं। ऐसी बहुत सी बातों में से मैं यहाँ आपको कुछ बातें बताने जा रहा हूँ- What is the Ultimate Truth of Life
Some truths of life which doesn’t seem true… in Hindi
“इस दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो आपकी गलतियों की लम्बी सी लिस्ट बनाकर रख रहा हो।” इसलिए गलती करने से ना कतराएँ और उन गलतियों से सीख कर आगे बढ़ते रहिए।
“There is no person in this world, who is keeping track of your failures.” So don’t be frightened of making mistakes while trying something new. Learn from these mistakes and keep progressing forward.
“मेरे जीवन में मैंने जितने भी रोमांचक और मनोरंजक लोगों से मुलाकात की है, उनमें से बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि, वे उनके जिंदगी में कर क्या रहे हैं?” इसका मतलब ये नहीं है कि, आप आपकी जिंदगी में कुछ ना करो, बल्कि इसका मतलब यह है कि, आप आपकी जिंदगी बिना भविष्य की सोचे वर्तमान में जिएँ।
“Some of the most interesting people I’ve seen in my life have no idea what are they going to do with their life.” This doesn’t mean you shouldn’t be doing anything. It simply means you should be thinking and living your life in the present moment rather than in the future.
Leave a Reply