Ask good questions to yourself to Change your life in Hindi

Ask good questions to yourself to Change your life in Hindi
Spread the love

Ask good questions to yourself to change your life in HindiAsk good questions to yourself to change your life in Hindi (स्वयं से अच्छे सवाल कर अपना जीवन बदलें)

अगर मैं यह कहूँ कि किताबों को पढ़ने के अनेक फायदे हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं होगी। मैं आपको अपना experience share करना चाहता हूँ जो मुझे किताबें पढ़ते रहने की वजह से मिला है, मैंने किताबों से बहुत-सी important बात सीखी हैं जो जीवन में implement करने योग्य हैं।

अधिक books पढ़ने से आपको अधिक success की guarantee नहीं मिलती बल्कि आपको books आपको life में आने वाली problems के solution ढूँढने में सहायता करती है, आपका दिमाग इतना develop हो जाता है कि आप के पास knowledge आ जाती है कि आपके लिए सही क्या है और गलत क्या है? knowledge is nothing but a collection of information.

Ask good questions to change your life in Hindi“यदि आप अपने जीवन को better बनाना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने आप से कुछ questions करने होंगे।”

अगर मैं आपको दूसरी तरह से समझाऊँ– अगर आप अपने जीवन में जिस जगह भी है उससे नाखुश है, ये इस वजह से क्योंकि आप अपने आप से गलत सवाल पूछते हैं।

जैसे मैं ये बात जानता हूँ कि मैं अपनी ज़िंदगी जब जब दुखी हुआ हूँ वो इस वजह से क्योंकि मैंने अपने आप से बुरे सवाल पूछे हैं।

कुछ इन तरह के सवाल:

Ask good questions to yourself to change your life in Hindi
Q1: successful लोगों की किस्मत इतनी अच्छी कैसे होती है?

Q2: मैं इस काम में अच्छा क्यों नहीं हूँ?

Q3: मैं Ambani, Tata, mittal जैसे लोगों से दोस्ती क्यों नहीं कर सकता?

इस तरह के सवाल पूछने से मुझे जवाब भी घटिया ही मिलते रहे और result भी। ऐसा तब तक था जब तक मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि मेरे जीवन की quality मेरे सवालों की quality पर depend करती है। जिसकी वजह से मैंने अपने आप से बेहतर सवाल पूछने शुरू किए।

कुछ इस तरह के सवाल:

Q1: मैं इस तरह का Articles कैसे लिख सकता हूँ, जिससे मुझे million views मिलने लग जाए?

Q2: वो काम जो मुझे करने बहुत पसंद है उसे करके मैं पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

Q3: मैं हफ्ते में कम से कम एक किताब किस तरह से पढ़ सकता हूँ?

Q4: मैं अपनी life को change करने के लिए और क्या नया कर सकता हूँ?

Q5: मैं जिस subject के weak हूँ उस subject मैं अच्छी command कैसे करूँ?

जैसे ही मैंने खुद से बेहतर सवाल पूछने शुरू किए तो मैं उनके बेहतर जवाब भी ढूँढने लग गया। जिसकी वजह से मेरे जीवन में बदलाव आना शुरू हो गए। मुझे लगता है कि यह सभी सवाल उस व्यक्ति को जरूर करने चाहिए जो अपनी लाइफ को लेकर sincere है।

यदि आप समझते हैं कि आपको भी सवाल पूछने ज़रूरी है, तो आप के लिए मैं कुछ सवाल लिख रहा हूँ जो आपके जीवन को हमेशा के लिए पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखते हैं।

For Change your life Ask good questions to yourself…

Q1: मैं अपना 5 वर्षों के लिए बनाए गए प्लान को 5 महीनों में कैसे कर सकता हूँ?

Q2: मैं उस काम को करके किस तरह से पैसे कमा सकता हूँ, जिस काम को करके मुझे अच्छा लगता है?

Q3: अगर मेरे पास बहुत सारा समय और बहुत सारा पैसा होता तो मैं कौन सा काम करता?

Q4: वो कौन-सी 3 चीज़ें हैं, जिसके लिए मुझे खुद पर गर्व है?

Q5: जीवन में “failure” देखने के बाद आपकी सबसे बड़ी सीख कौन सी रही है?

Q6: अगर मुझे ये पता हो कि मैं कभी भी “fail” नहीं होऊँगा तो मैं क्या करूँगा?

Q7: वो कौन सा काम है जो मुझे सुबह उठने के लिए उत्साहित करता है?

Q8: ऐसा क्या है जो मैं अब तक नहीं कर पाया हूँ?

और एक बात याद दिला देना चाहता हूँ कि अगर किसी व्यक्ति को परखने हो तो उसके जवाब परखने की बजाय उनके सवालो को परखें। judge a person by his question not by his answers.

 

To Know more about Roman Reigns in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

Tags: Self questionnaire for life changing experience, change your life by questioning yourself, apni soch ko positive kaise karen, apne aap se kis tarah ke prashan karen, kya khud se baat kr ke apni life change ki ja sakti hai, apne aap se baat krke zindagi mak safal kaise ho sakte hain. Bhanat, Bhannat, Bhanaat.com


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *