ATM Machine Full Form and Facts in Hindi

ATM Machine Full Form and Facts in Hindi
Spread the love

ATM Machine Full Form in HindiATM Machine Full Form and Facts in Hindi (Interesting Facts About ATM Machines in Hindi)

ATM Facts – भारत में लगभग सभी ने ATM इस्तेमाल किया या देखा होंगा क्योंकि ऐतिहासिक नोटबन्दी के बाद सबसे ज़्यादा भीड़ ATM के पास ही दिखाई पड़ती थी यदि आप भी कभी इस एटीएम में लगने वाली लाइन का हिस्सा रहे है तो पढ़िए एटीएम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। ATM Machine Full Form

Here are ATM Machine Full Form and some interesting facts about atm machine…

1 – ATM का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ है।

The full form of ATM is automated teller machine.

2 – सन् 1939 में ए.टी.एम. मशीन का निर्माण सबसे पहले लुथर जॉर्ज ने किया था ।

ATM machine was first invented by luther george in 1939.

3 – अद्भुत बात है कि, पहला ए.टी.एम. सिर्फ 6 महीने ही चला था।

First ATM was last up to 6 months only.

4 – पहला ATM 27 जून सन 1967 को लंदन के बैंक ऑफ़ बारक्लेज द्वारा लगाया गया था।

First ATM was planted in barclays, bank in london on 27 june 1967.

5 – अमेरिका में पहली बार 2 सितम्बर सन 1969 को ATM से नगद निकालने की शुरुआत हुई थी।

First ATM cash withdrawal was started on 2 september 1969 in america.

6 – पहला ए.टी.एम. केमिकल बैंक की न्यूयॉर्क शाखा रॉकविल ने स्थापित किया था।

First ATM in america was used in chemical bank in new york in rockwell branch.

7 – शुरुआत में ए.टी.एम. मशीन में से पैसे के बारे में सूचना रसीद नहीं निकलती थी।

Cash memo slip was not the part of first ATM machine.

8 – ए.टी.एम. मशीन का नाम केमिकल बैंक ने पहले डॉक्यूलेटर दिया था।

First ATM machine named as doculater by chemical bank.

9 – भारत में ए.टी.एम. की सुविधा सन 1987 में शुरू हुई थी।

ATM machine was started in India in 1987.

Facts of ATM Machine in Hindi

10 – भारत की पहली ATM मशीन हांगकांग एवं शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एच.एस.बी.सी.) के द्वारा मुम्बई में स्थापित की गई थी।

First ATM machine in India was planted by hongkong and shanghai cooperation (hsbc) in mumbai city.

11 – गर्व की बात है कि, ATM के अविष्कारक (जॉन शेफर्ड बैरन) का जन्म भारत में हुआ था ।

It is a proud to know that the inventor of ATM machine john shepherd barron was born in India.

12 – आप यकीन नहीं करेंगे मगर ए.टी.एम. बनाने का आइडिया नहाते समय आया था दरअसल जॉन शेफर्ड बैरन सोचा यदि चॉकलेट निकालने वाली मशीन की तरह पैसे निकालने वाली मशीन भी हो तो अच्छा हो.

You won’t believe but the ATM machine idea came while taking bathe. Actually john shepherd barron thought there should be a cash withdrawal machine like chocolate machine.

13 – दुनिया में 30 लाख से अधिक ए.टी.एम. हैं जिनमें से 2.5 लाख ए.टी.एम. अकेले भारत में हैं।

There are more than 30 lakh ATM’s in the world and 2.5 lacks out of them are in India.

14 – ए.टी.एम. के जनक बैरन ने कभी अपनी मशीन का पेटेंट नहीं कराया दरअसल वह अपनी टेक्नोलाॅजी को सीक्रेट रखना चाहते हैं।

Father of ATM machine barren never patented his idea of making ATM’s because he want to keep this secret to himself only.

15 – बैरन पहले ए.टी.एम. का पिन 6 अंकों का रखने वाले थे लेकिन लोगों को अपना पिन याद रखने में आसानी हो इसलिए उन्होंने इसे 4 अंकों का ही रखा।

Barren was first going to put a 6 digit pin code for ATM but fir the convenience of the people he put 4 digit code.

16 – दुनिया में हर 10वें ए.टी.एम. कार्ड का पिन 1234 है।

In India every 10th ATM’s card pin is 1234

ATM Machine Full Form and Facts in Hindi

17 – भारत मे ए.टी.एम. से सबसे ज़्यादा नगद निकासी शुक्रवार के दिन होती है।

Maximum cash withdrawal has been done on friday in India.

18 – रोमानिया के 84% लोगों के पास बैंक खाता नहीं है लेकिन वे फिर भी ए.टी.एम. प्रयोग करते हैं।

In romania 84% people don’t have bank account yet they use ATM.

19 – दुबई में कुछ ऐसे ए.टी.एम. भी है जो सोने के बार निकालते हैं।

In dubai, some ATM can withdraw gold bars

20 – पहला तैरने वाला ए.टी.एम. केरल के कोचि में लगाया गया था। यह मशीन sbi ने झंकार में लगाई थी।

First swimming ATM was started in kochi in kerala by sbi.

21 – पहली गोल्ड-प्लेट निकालने वाली मशीन आबू धाबी के अमीरात पैलेस होटल की लॉबी में लगाई गई थी ।

First gold plate withdrawal machine was planted in abu dhabi in hotel emirates.

22 – दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम नाथू-ला (भारत-चीन बॉर्डर) में है। यह समुद्र तल से 14,300 फ़ीट की ऊँचाई पर है ।

World’s highest ATM is in nathula (between the border of India and china) it is 14300 feet above sea level which is only for Indian army.

23 – ब्राज़ील में ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए पिन नहीं फिंगरप्रिंट लगता है। यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित।

In brazil fingerprint is used for cash withdrawal from ATM machine instead of pin. Which means your money is secured.

24 – खास बात – ए.टी.एम. के अंदर जहाँ नोट रखते हैं वहाँ एक नीले रंग की श्याही की बोतल रखी रहती है। यदि कोई ए.टी.एम. से जबरदस्ती नोट निकालता है या फिर मशीन तोड़ता है तो ये इंक नोट पे फ़ैल जाती है।

There is a blue coloured ink bottle kept along with the cash in ATM. If somebody tries to hack ATM or try to break, ink falls out on notes.

To Know about Quotes on Wife/ Better Half in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *