Deepa Karmakar- First Olympic Gymnast from Bhaarat in Hindi
bhannaatadmin
Spread the love
Deepa Karmakar- First Olympic Gymnast from Bhaarat in Hindi
भारत की ओर से Olympic में जिम्नास्टिक में प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला… Deepa Karmakar
भारत की दीपा करमाकर एक Artistic Gymnast हैं जिनका जन्म 9 August 1993 को हुआ। ये Rio Olympic में Qualified करने वाली देश की पहली Gymnast बन गई हैं। 52 साल से किसी भी भारतीय ने Olympics
में Gymnastic प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया लेकिन दीप, वो कर सकती हैं। वह इस से पहले भी Glasgow में Common Wealth Games में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय महिला बन गई हैं और अब दीप Olympics में Medal जीतने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं।
दीपा ने 6 साल की उम्र से ही Gymnasts की Practice शुरु कर दी थी। इनके पिता भी अपने समय में Weight Lifting करते थे। 2007 में दीपा ने Junior National Competition में मेडल जीतने के बाद अपना Career इसे ही बना लिया। अब तक वह 77 Medal जीत चुकी हैं।
दीपा सफलता के लिए कड़ी मेहनत में विश्वास करती हैं। बिशवेश्वर नंदी 16 साल से दीपा को Coaching दे रहे हैं। दीपा के साथ एक Problem भी थी कि उनके पैर Flat थे। जिसके कारण दीपा को Gymnast बनने में बड़ी परेशानी आई लेकिन दीपा ने हार नहीं मानी और हर Problem का बड़ी दिलेरी से सामना किया।
देश के लिए ये गौरव की बात है कि, दीपा भारत का नाम ऊँचाइयों पर ले जा रही हैं। वे कहती है कि, कुछ बड़ा करने के लिए Risk तो लेना ही पड़ता है। मैंने घंटों Practice के बाद इस मुकाम को पाया है। बचपन में उनकी Gymnastic में रुचि नहीं थी पर पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया और Motivate किया। उसके बाद दीप ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
Leave a Reply