Drinking Water Benefits for Face in Hindi (Paani Peene se Hone Waale Laabh in Hindi पानी पीने से होने वाले लाभ)
पानी, यह इंसान की सबसे मूलभूत जरुरत है। हमारा शरीर पर्याप्त रूप से जलयोजित रहने के लिए हमें पर्याप्त पानी पीने की आवश्यकता है। हमारा शरीर 70% अगर सिर्फ पानी से ही बना हो तो हमें हमारे शरीर को अच्छी तरह कार्यरत रखने के लिए पर्याप्त पानी पीने की आवश्यकता है। 7-9 ग्लास यह पानी पीने का पर्याप्त मापन हो सकता है। पर विशेष रूप से अगर कोई मरीज है तो उसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही पानी पीना चाहिए। Drinking Water Benefits for Face in Hindi
आपके शरीर के माँसपेशियों को अगर मजबूत और लचीला बनाना है तो आपको पर्याप्त पानी पीने की बेहद आवश्यकता है। कसरत करते समय सबसे ज्यादा जोर आपके शरीर के माँसपेशियों पर पड़ता है और कसरत करने के बाद आपके माँसपेशियों को योग्य रूप से कार्यरत रखने के लिए, जलयोजित रखने के लिए और आपके माँसपेशियों को मजबूत एवं लचीला बनाने के लिए पानी का बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है।
आपकी पाचन क्रिया का सही तरह से काम करती रहे इसलिए पर्याप्त पानी पीना आवश्यक है। खाना जब पेट में पहुँचता है तब उस खाने को पूरी तरह से डाइजेस्ट करने का काम पाचन क्रिया का होता है और हमारे शरीर में मौजूद खून, हमारे पूरे शरीर में पोषक तत्व पहुँचाने का काम करता है और यही खून अगर 92% पानी का बना हो तो हमारी पाचन क्रिया से लेकर हमारे शरीर के एक अंत तक उन पोषक तत्वों को पहुँचाने एवं उनका इस्तेमाल होने के लिए पानी की सबसे महत्वपूर्ण जरुरत होती है।
बहुत से लोगों में पानी की कमी होने के वजह से उनकी मानसिकता स्थिर नहीं रह पाती और उनका मूड भी बिगड़ा हुआ रहता है। यह सब अनजाने में होते रहता है और उन लोगों को पता भी नहीं चलता। पर्याप्त पानी पीने से आपके शरीर के सभी अंग और इन्द्रियाँ योग्य रूप से काम करती हैं और आप शारीरिक रूप से जलयोजित और सुखी रहते हैं। पर्याप्त पानी पीने के कारण आपका मस्तिष्क सफल तरीके से अपना काम करेगा और आप मानसिक रूप से सुखी रहेंगे और जब आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुखी रहेंगे तो आपका मूड भी अच्छा रहेगा।
आपके दिमाग को दिन भर में बहुत से काम करने होते हैं। आपकी स्मरण शक्ति, ध्यान, विचार, आपके शारीरिक अंगों पर नियंत्रण रखना, आदि। यह बहुत सारे काम आपके दिमाग को करने पड़ते हैं और इस दिमाग की कार्यक्षमता को बेहतरीन रखने के लिए उसे पानी उपलब्ध करना बेहद आवश्यक है।
Leave a Reply