Power of Positive Thinking In Hindi

Power of Positive Thinking In Hindi
Spread the love

Power Of Positive Thinking In Hindi and EnglishPower Of Positive Thinking In Hindi (सकारात्मक सोच की शक्ति)

Positive thinking यानी सकारात्मक सोच एक जादू के समान है, अगर आप अपनी सोच को अपने सही track पर ला सकते हो तो आपको जीवन में कई अद्भुत परिणाम देखने को मिलेंगे, इसी topic को मैं एक कहानी की सहायता से समझना चाहता हूँ, हो सकता है कि इस article को पढ़कर आपकी सोच में परिवर्तन आ जाए। (Power of Positive Thinking In Hindi)


एक व्यक्ति काफी दिनों से tension में चल रहा था जिसके कारण वह काफी चिड़चिड़ा तथा तनाव में रहने लगा था। वह इस बात से परेशान था कि घर खर्च उसे ही उठाना पड़ता है, पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है, किसी ना किसी रिश्तेदार का उसके यहाँ आना-जाना भी लगा रहता है।

Thinking in Hindi

इन्हीं बातों को बार-बार सोच कर वह काफी परेशान रहता था तथा बच्चों को अक्सर डाँट देता था तथा अपनी पत्नी से भी ज्यादातर उसका किसी न किसी बात पर झगड़ा लगा ही रहता था।


एक दिन उसका बेटा उसके पास आया और बोला पिताजी मेरा स्कूल का homework करा दीजिए, वह व्यक्ति पहले से ही tension में था तो उसने बेटे को डाँट कर भगा दिया लेकिन जब थोड़ी देर बाद उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह बेटे के पास गया तो देखा कि बेटा सोया हुआ है और उसके हाथ में उसके homework की notebook है। उसने notebook लेकर देखी और जैसे ही उसने वह नीचे रखनी चाही, उसकी नजर heading पर पड़ी।


Heading कुछ इस प्रकार थी…
“ऐसी चीजें जो शुरुआत में ठीक नहीं लगती लेकिन परिणाम अच्छे देती हैं।”

Power Of Positive Soch

इसी topic पर बच्चे को एक paragraph लिखना था जो उसने लिख लिया था। उसने बच्चे का लिखा हुआ पढ़ना शुरू किया बच्चे ने लिखा था।


मैं अपने final exam को बहुत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये बिलकुल अच्छे नहीं लगते लेकिन इनके बाद स्कूल की छुट्टियाँ पड़ जाती हैं।

I’m thankful to my final exams, I don’t like exams in but starting after exams I get holidays.


मैं ख़राब स्वाद वाली कड़वी दवाइयों को बहुत धन्यवाद देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये कड़वी लगती हैं लेकिन बाद में ये बीमारी ठीक करती हैं!

I am thankful to all that bitter medicines, it feels bad in starting but it heels me.

Power Of Positivity

मैं सुबह-सुबह जगाने वाली उस अलार्म घड़ी को बहुत धन्यवाद देता हूँ जो मुझे हर सुबह बताती है कि मैं जीवित हूँ।

I’m thankful for that alarm watch it wakes me early and it makes me punctual.

मैं ईश्वर को भी बहुत धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे इतने अच्छे पिता दिए क्योंकि उनकी डाँट मुझे शुरू में तो बहुत बुरी लगती है लेकिन वो मेरे लिए खिलौने लाते हैं, मुझे घुमाने ले जाते हैं और मुझे अच्छी-अच्छी चीजें खिलाते हैं और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेरे पास पिता हैं क्योंकि मेरे दोस्त सोहन के तो पिता ही नहीं हैं।

I’m very much thankful to good that he gave me father who sometimes scolds me much for my better future and brings toys, makes me visit, give me good things to eat. I’m lucky that I have father because some of the people doesn’t have father.

Thinking In Hindi

Power Of Positive Thinking In Hindi…

बच्चे का homework पढ़ने के बाद वह व्यक्ति जैसे अचानक नींद से जाग गया हो। उसकी सोच बदल सी गई। बच्चे की लिखी बातें उसके दिमाग में बार-बार घूम रही थी। especially वह last वाली line. उसकी नींद उड़ गई थी। फिर वह व्यक्ति थोडा शांत होकर बैठा और उसने अपनी परेशानियों के बारे में सोचना शुरू किया।

Think in Hindi

मुझे घर की सारी जिम्मेदारी उठानी पड़ती हैं, इसका मतलब है कि मैं उन भाग्यशाली लोगों में से हूँ जिनके पास घर है, एक पत्नी और बच्चे हैं और कुछ लोगों के पास तो फर भी नहीं होता। कम से कम मैं इस दुनिया में अकेला तो नहीं हूँ।

I have to take responsibility of my family that means I am lucky one of those people who have family, a wife, children, and a sweet home. I’m not alone like many people.


मेरे यहाँ कोई ना कोई रिश्तेदार आता-जाता रहता है, इसका मतलब है कि मेरी एक समाज में इज्जत है और मेरे पास मेरे सुख-दुख में साथ देने वाले लोग हैं।

Power Thinking In Hindi
Sweetness of Positive Thinking In Hindi

Some relatives visit our home which means I have reputation in society, at least I have some people in my joy and sorrows.


इसके बाद उस व्यक्ति की सोच बिल्कुल बदल गई, वह उसकी सारी परेशानी, सारी चिंता मानो भूल ही गया। वह अंदर से change हो गया और अपने बेटे के पास गया और बेटे को गोद में उठाकर उसके माथे को चूमने लगा और अपने बेटे को तथा ईश्वर को धन्यवाद देने लगा।

Power Of Positive Thinking In Hindi…

Conclusion: हमारे सामने जो भी परेशानियाँ हैं वह केवल क्षण भर के लिए हैं, problems केवल हमारे negative attitude पर depend करती हैं, हम जब तक उनको नकारात्मक नज़रिए से देखते रहेंगे तब तक हम परेशानियों से घिरे रहेंगे लेकिन जैसे ही हम उन्हीं चीजों को, उन्हीं situations को positive attitude से देखेंगे, हमारी सोच एकदम से बदल जाएगी, हमारी सारी चिंताएँ, सारी परेशानियाँ, सारे तनाव एक दम से ख़त्म हो जाएँगे और हमें problems से निकलने के रास्ते दिखाई देने लगेंगे।

We all have some problems in our life, but problems are just for time being, it depends on our negative attitude, we can not solve any problem with a negative attitude but as we change our attitude towards problem, begin to feel positive vibes and new solution to the problems.


Tags: power of positive thinking in hindi english, how to get positive attitude in our life in hindi, how do we get positive thinking in hindi, how can we solve our problems with positive attitude in hindi, sakaratmak soch kaise viksit karen, sakaratmak soch ka kya prabhav hota hai, sakaratmak soch ka jaadu, sahi soch kaise kaam krti hai, power of positive thinking story in hindi english, Bhanat, Bhannat, Bhanaat.com

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *