Pradhanmantri Fasal Bima Yojana In Hindi प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
bhannaatadmin
Spread the love
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana In Hindi- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Content
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-PMFBY) उन किसानों के लिए हैं जिन किसानों को मौसम, बाढ़, आंधी-तूफ़ान, अत्याधिक बारिश के कारण हर साल नुकसान (Loss) होता है। PMFBY योजना वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करती है. भारतीय किसानों को इसी तरह के संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था। Pradhanmantri Fasal Bima Yojana In Hindi
PradhanMantri Fasal Bima Yojana 2019
इसके तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना (Restructured Weather Based Crop Insurance Scheme- RWBCIS) में सुधार किए जा रहें हैं। इन सुधारों का उद्देश्य फसल बीमा योजनाओं के कार्य में आने वाली मौजूदा चुनौतियों का Solution करना है।
S. No.
Crop
Insurance %
1.
खरीफ
2 %
2.
रबी
1.5 %
3.
बघबानी फसलें
5 %
किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना फसल बीमा योजनाओं की मौजूदा Subsidy की Premium Rate को 2020 के खरीफ फसल से 50% से घटाकर सिंचित क्षेत्रों में 25% और असिंचित क्षेत्रों के लिए 30% तक कर दिया है। जबकि 2016 में जब PMFBY योजना प्रारंभ की गई थी तब सभी फसल ऋण धारकों के लिए इस योजना के तहत बीमा कवर हेतु नामांकन करवाना अनिवार्य था।
सुधारों का संभावित प्रभाव:
सरकारी आँकड़ों के अनुसार PMFBY योजना के तहत फसल बीमा कवरेज में 30% से और कमी आ सकती है। वर्तमान में केंद्र और राज्य के प्रीमियम योगदान का Ratio 50:50 है, अत: इन सुधारों के बाद राज्यों पर वित्तीय (Financial) बोझ बढ़ेगा।
PMFBY के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है/ DOCUMENTS Needed for Pradhanmantri-Fasal-Beema-Yojna
S. No.
Documents
1
किसान की एक फोटो
2
किसान का आईडी कार्ड (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
3
किसान का एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
4
अगर खेत आपका अपना है तो इसका खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर साथ में रखें।
5
खेत में फसल की बुवाई हुई है, इसका सबूत पेश करना होगा।
6
इसके सबूत के तौर पर किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे लोगों से एक पत्र लिखवा ले सकते हैं।
7
अगर खेत बटाई या किराए पर लेकर फसल की बुवाई की गयी है, तो खेत के मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी जरूर ले जायें।
8
इसमें खेत का खाता/ खसरा नंबर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए।
9
फसल को नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पाने के लिए एक रद्द (Cancel) चेक लगाना जरूरी है।
योजना के उद्देश्य:
1. प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा किसी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना।
2. किसानों की खेती में रुचि बनाए रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना।
3. किसानों को कृषि में इन्नोवेशन (Innovation) एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
4. कृषि क्षेत्र में ऋण (Loan) की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
योजनाओं के साथ जुड़ी समस्याएँ: 1. विभिन्न हितधारकों का आरोप है कि योजना का अधिकांश लाभ निजी बीमा कंपनियों को प्राप्त हुआ है, किसानों को इसका बहुत कम लाभ मिला है। 2. पंजाब और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने पहले ही इस योजना में भाग लेने से इनकार कर दिया है। 3. केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फसल बीमा योजनाओं का अंतिम उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना होना चाहिए।
PMFBY के लिए ध्यान रखने वाली कुछ अन्य बातें :
1. फसल की बुआई के 10 दिनों के अंदर आपको PMFBY का form भरना जरूरी है।
2. फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3. बीमा की रकम का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो।
PMFBY का form कैसे भरें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए बैंक में या ऑनलाइन, दोनों तरीके से फॉर्म लिए जा सकते हैं। फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं- pradhan-mantri-fasal-bima-yojana-online-registration
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat एवं instagram पर bhannaatwebsite को फॉलो करें।
Leave a Reply