Quotes by Sachin Tendulkar in Hindi with Biography
Content
इस लेख में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर के द्वारा कहे गए विचारों को संकलित किया गया है। साथ ही उनके जीवन की कुछ बातों को भी दर्शाया गया है। Quotes by Sachin Tendulkar in Hindi with Biography
क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर की कहानी एवं कहे गए अनमोल विचार… God of Cricket- Sachin Tendulkar…
24 April 1973 को रजनी और Ramesh Tendulkar को एक लड़का हुआ, जिसका नाम पिता Ramesh Tendulkar के Favourite Singer Sachin Dev Barman के नाम पर रखा गया, पर ये Sachin संगीत की दुनिया में नहीं खेल की दुनिया में अपना नाम करने वाला था।
सचिन तेंदुलकर के बड़े भाई Ajit Tendulkar ने उनका बहुत साथ दिया। Sachin के Cricket Guru Achrekar, Net Practice के Time पर Stamps पर एक रूपए का सिक्का रख दिया करते थे और शर्त यह होती थी कि जो भी Sachin को Out कर देगा वो एक रूपए का सिक्का अपने साथ ले जाएगा और अगर Sachin Not Out रहा तो वो एक रुपया खुद ले जाएगा।
आज सचिन के पास 13 ऐसे सिक्के हैं जिसे Sachin सबसे बड़ा Award मानते हैं। इन्हें आज Cricket का God कहा जाता है इन्होंने 16 साल की उम्र में खेलना Start किया था और धीरे-धीरे उतार-चढ़ाव के बाद वे आज करियर की ऊँचाइयों पर हैं। ये एक अच्छे Batsman ही नहीं बल्कि एक अच्छे दिल के मालिक भी हैं। इनका पूरा नाम Sachin Ramesh Tendulkar है। दुनिया में सबसे ज्यादा Run बनाने का Record Sachin के नाम पर ही है।
Leave a Reply