Quotes on Money in Hindi and English Language धन के ध्यानाकर्षण के लिए मुख्य विचार…
Content
इस लेख में धन से सम्बन्धित कुछ विचार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में दिए जा रहे हैं। जो मानव जीवन में बहुत सारी परिस्थितियों पर शामिल किए जा सकते हैं। Quotes on Money in Hindi and English Language
Dhan ke liye Dhyanakarshan… Quotes on Money in Hindi
काम ऐसे करो जैसे तुम्हें पैसे नहीं चाहिए, प्रेम ऐसे करो जैसे तुम्हें कभी दुःख हुआ ही नहीं और नाचो ऐसे जैसे कोई देख नहीं रहा।
Work like you don’t need the money, love like you have never been hurt and dance like nobody is watching.
एक सफल व्यक्ति वो ही है जो इतना अधिक पैसा कमा सके जितना उसकी पत्नी खर्च न कर सके और एक सफल स्त्री वह है जो ऐसा पति खोज सके।
A successful person is one who makes more money than his wife can spend, and a successful woman is one who can find such a man.
सबसे अच्छी विरासत आप अपने बच्चों और उनके बच्चों को दे सको वह पैसा नहीं बल्कि भरोसा और चरित्र है।
A great legacy that one can pass to his children and grandchildren is not money or other material things in life, but rather a legacy of character and faith.
आपके मित्र और आपकी अच्छी आदतें आपको वहाँ पहुँचा सकते हैं जहाँ आपको पैसा भी नहीं पहुँचा नहीं सकता।
Friend and good manner will carry you where money won’t go.
जिसने भी ये कहा है कि, पैसो से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती, शायद उनको ये नहीं पता होगा कि, खरीददारी कहाँ से करते हैं?
Whoever said money can’t buy happiness simply don’t know where to go for shopping,
सभी बुराइयों की जड़ पैसों की कमी ही है।
Lack of money is the root of all evil.
पैसों से आप अच्छा सा कुत्ता तो खरीद सकते हैं लेकिन आपका प्रेम ही उसकी पूँछ हिला सकता है।
Money can buy you fine dog, but your love can make him wag his tail
पैसा ही एकमात्र उत्तर नहीं है लेकिन यह एक बड़ा बदलाव लाता है।
Money is not the only answer but it makes a difference.
Money Quotes in Hindi
एक छोटा सा विचार और थोड़ी सी दया बहुत सारे पैसे से अच्छी है।
A little thought and a little kindness are worth more than a great deal of money.
एक दिन ऐसा भी आएगा कि, सूरज, चाँद, जल और रात भी आपको पैसों से खरीदनी पड़ेगी।
The day water, sun, moon, night, i do have to purchase these things with money.
सम्पत्ति ही जीवन का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका है।
Wealth is the ability to fully experience life.
मेरे पास कोई पैसा, कोई स्त्रोत, कोई आशा नहीं है, मैं इस दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति हूँ।
I have no money no resource no hopes now i am the happiest man alive
समय व्यर्थ करने से अच्छा है कि, पैसे को ही व्यर्थ कर दिया जाए, क्योंकि पैसों को दोबारा पाया जा सकता है लेकिन समय को नहीं।
Its better it to waste money, then it to waste time, you can always get more money.
आपको सही मायनो में अमीर बनने के लिए सोते हुए भी पैसा कमाना होगा।
To get rich you have to make money while sleeping.
एक मूर्ख और उसकी सम्पत्ति दोनों ही जल्द ही समाप्त हो जाती हैं।
A fool and his money soon be wasted
नियम 1 यह है कि, पैसा मत गँवाओ और नियम 2 है कि, नियम 1 को मत भूलो।
Rule no 1 never lose money rule no. 2 never forget rule no. 1
मेरी मनपसंद वस्तुएँ किसी पैसे से नहीं आती. इस से यह बात साफ़ हो जाती है कि, समय ही सबसे कीमती और बलवान है।
My favorite things in life don’t really cost any money, it’s really clear that the most precious resource we all have is time.
Quotes on Money in Hindi
मैं आलसी तो नहीं हूँ, पर मुझे अधिक पैसा भी नहीं चाहिए क्योंकि मैंने एक साधारण जीवन यापन किया है।
I am not that lazy but i don’t need much money i led a very simple life.
कभी-कभी आपका सबसे अच्छा निवेश वही है जो आपने नहीं किया।
Sometimes your best investments are the ones you don’t make.
अपने पैसों को दुगना करने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप उसे मोड़ कर अपनी जेब में रख लें।
The safe way to double your money is to fold it and keep it in your pocket.
कभी उस पैसे को खर्च मत कीजिए जो आपने कमाया नहीं।
Never spend your money before you have earned it.
जब पैसों का सवाल आता है तो सभी एक ही धर्म के हो जाते हैं।
When it is the question of money, everybody is of the same religion.
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!
TAGS: Dhan ke liye Dhyanakarshan, nice quotes, good dhan quotes, quotes on money, money in hindi, how to get money, money quotes, money chain, mukhya vichaar, hindi vichaar, good vichaar, good vichar, nice vichar, Meaning Of Money In Hindi, Money In Hindi, Quotes On Money In Hindi, How To Online Earn Money In Hindi, How To Earn Online Money In Hindi, Laxmi Mantra For Money In Hindi, Online Earn Money In Hindi, Vastu Shastra Tips For Money In Hindi, How To Save Money In Hindi, Time Is Money In Hindi
Leave a Reply