Satya Nadella Biography In Hindi माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.ओ. सत्य नडेला की जीवनी हिन्दी में…
Content
भारत में जन्मे Microsoft के CEO Satya Nadella आज सफलता का जीता जागता Example हैं। इनका जन्म 19 August 1967 को Anantpur, आंध्र प्रदेश में हुआ। इन्होंने Hyderabad में Manipal university से शिक्षा प्राप्त की। Satya Nadella Biography In Hindi Language with Quotes
Some life tips by Satya Nadella-
Nadella का मानना है कि, आपके सबसे नाराज़ Costumer ही आपको Business का सबसे बड़ा सबक देते हैं। Costumers के reviews को ध्यान से सुनकर आप अपनी Performance better कर सकते हैं। उनके review से आपको पता चल जाएगा कि, काम में कहाँ कमी रह गई है?
Focus on Work- Nadella का कहना है कि, अपने काम पर Focus करें। आपको पता होना चाहिए कि, आप जो भी कर रहें हैं वो केवल काम ही नहीं वो लोगों के लिए एक Life Changing Experience भी हो सकता है। आप अपने काम से लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
Believe Yourself– लोग तभी Technology Use करते हैं जब वे इस पर पूरा भरोसा करते हैं। इसलिए आपको ऐसे Tech Products बनाने होंगे जो लोगों का दिल जीत सकें।
Work Regularly- कुछ लोग आप पर pressure बनाते हैं और आपको गलत साबित करने में लगे रहते हैं। अगर आप ऐसे लोगों का सामना पूरे विश्वास से करते हैं तो आपको सफलता मिलती है। कुछ लोग आपका Confidence Check करना चाहते हैं, ऐसे लोगों से घबराए बिना आपको अपना काम जारी रखना चाहिए।
Respect your Hurdels– जब मैं चुनौतियों को Face करता हूँ तब मैं अपने आप को ज़मीन से जुड़ा हुआ पाता हूँ। Problems Life में Adventure की तरह होती हैं। इनको Solve करने में मज़ा आता है Adventure के कारण मेरे अंदर Competition की भावना आती है जो मेरे जीवन को आगे बढ़ाती है। हर व्यक्ति अगर साहस के साथ अपने जीवन में Adventure का पीछा करें तो आप भी तेज़ी से सफल हो सकते हैं।
What is success according to Satya Nadella-
Nadella कहते हैं कि, आप खुद को प्रतिदिन Renew करते रहते हैं। कई बार सफल होते हैं तो कई बार असफल भी होते हैं। जो व्यक्ति Shortcut से सफलता प्राप्त करना चाहता है वह एक ऐसी Race में शामिल हो जाता है जिसका कोई अंत नहीं है Because there is no shortcut to success.
Some quotes said by Satya nadella-
The one thing that I would say, that defines me is I love to learn. I get excited about new things. I buy more books than I read or finish. Satya Nadella…
एक बात मैं जरूर कहना चाहता हूँ कि, मुझे सीखना अच्छा लगता है। मुझ में नई-नई चीजें करने की उत्सुकता है। जितनी किताबें मैं पढ़ कर खत्म भी नहीं कर पता, उस से अधिक मैं खरीद लेता हूँ।
Businesses and users are going to use technology only if they can trust it. Satya Nadella…
व्यापारी और उपभोक्ता तभी तकनीक का प्रयोग करेंगे जब वे उस पर भरोसा करेंगे।
You renew yourself every day. Sometimes you’re successful, sometimes you’re not, but it’s the average that counts. Satya Nadella…
आप अपने आप को प्रतिदिन नया होता देखते हैं। कभी आप सफल होते हैं और कभी असफल, हमेशा आगे बढ़ते रहना ही मायने रखता है।
When I started at Microsoft, I was lucky enough to be part of the rise of the client-server paradigm. Satya Nadella…
मैंने जब Microsoft में शुरुआत की तो मैं बहुत खुशकिस्मत था कि, मैं client server paradigm का हिस्सा रहा।
Satya Nadella Quotes In Hindi
Everything is going to be connected to cloud and data… All of this will be mediated by software.” Satya Nadella…
दुनिया में सब कुछ Cloud पर सुरक्षित हो रहा है। ये सब कुछ Software द्वारा किया जाता है।
If you don’t have a real stake in the new, then just surviving on the old- even if it is about efficiency – I don’t think is a long-term game.” Satya Nadella…
अगर आपके पास बाज़ी लगाने को कुछ भी नहीं, तो आप पुरानी वस्तुओं पर आश्रित हो। भले ही आपके पास क्षमता हो पर यह अधिक समय तक नहीं चल सकता।
Be passionate and bold. Always keep learning. You stop doing useful things if you don’t learn. So the last part to me is the key, especially if you have had some initial success. It becomes even more critical that you have the learning ‘bit’ always switched on.” Satya Nadella…
हमेशा जोशीले और साहसी बनिए। कुछ नया सीखिए। अगर कुछ नया नहीं करेंगे तो कुछ नया नहीं सीखेंगे। आपको कुछ सफलता मिलती है तो आपको और नया सीखने कि इच्छा होनी चाहिए।
To Know more about Work Management in Hindi- Click Here
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!
Leave a Reply