वैसे तो हम सब राजनीति के बारे में बहुत कुछ जानते हैं और हम सबके राजनीति के बारे में अलग अलग विचार हैं। बहुत से लोग राजनीति को negative रूप में लेते हैं ऐसे लोगों को जान लेना चाहिए कि, आज तक इस दुनिया में जो भी विकास हुआ है उस में राजनीति का बहुत बड़ा हाथ है। वैसे तो हर चीज़ के दो पहलु होते हैं उसी में politics भी आती है इसे आप negative या positive किसी भी तरीके से समझ सकते हैं। What is Politics in Hindi Quotes on Politics
हम सभी राजनीति से भली-भांति परिचित हैं और फिर भी हम सभी इस से बचने की कोशिश करते रहते हैं
। हम जब भी राजनेताओं की बात करते हैं तो हमें लगता है कि, वे राजनीति करते हैं लेकिन सही मायने में हम सभी इस से अछूते नही हैं. राजनीति हमारे जीवन में हर पहलु से जुड़ी हुई है चाहे वह आर्थिक हो या सामाजिक अधिकतर लोग राजनीति को एक बुरे मानते हैं और mind सेट कर लेते हैं कि, राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.
राजनीति शब्द अब एक गाली बन गया है। असल में राजनीति का मतलब है कोई भी काम सही समय पर और सोच समझ कर करना। हम अपनी life में भी राजनीति करते हैं जैसे किस school में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना है, घर चलने के लिए कितने पैसों की जरुरत होगी ये सभी प्रश्न राजनीति से जुड़े हुए हैं।
यूनानी दृष्टिकोण राजनीति का : What is Politics in Hindi Quotes on Politics
राजनीति का english शब्द politics जो यूनानी भाषा के polics शब्द से बना है जिसका मतलब होता है समुदाय, जनता या समाज. प्लेटो और अरस्तु जैसे महान राजनीतिज्ञ कहते हैं कि, जिस भी विषय का सम्बन्ध समाज से होता है वह राजनीति है। यूनानी दृष्टिकोण के अनुसार हर नागरिक की समाज में हिस्सेदारी अवश्यक है जो व्यक्ति समुदाय में नहीं रहता से या तो ईश्वर या पशु माना जाना चाहिए। इसके अनुसार मनुष्य एक राजनैतिक प्राणी है. यूनान में छोटे छोटे समुदाय बंटे हुए थे जिसमें हर नागरिक का एक कर्तव्य होता था और वह समाज में होने वाली बैठक में समुदाय को बढ़ाने पर अपना मत रख सकता था।
harman finary की एक पुस्तक modern democracies जो कि 1909 में आई थी उस ने राजनीति को एक नया आयाम दिया। जिसमें international कानून को भी राजनीति का एक अभिन्न अंग कहा गया।
राजनैतिक सिद्धांत:
राजनीतिक सिद्धांतों का निर्माण प्राचीन काल से ही शुरू हो गया था और प्राचीन यूनान में कई सिद्धांत बनाए गए थे इसलिए हम कह सकते हैं कि, राजनीतिक सिद्धांतों का इतिहास लगभग 2,300 साल पुराना है। इस सिधान्तो में समय के साथ साथ कई प्ररिवर्तन आए, जैसे उदारवादी सिद्धांत, मार्क्सवादी सिद्धांत या नारीवादी सिद्धांत। किसी भी राष्ट्रीय की समस्या को सुधारने के लिए जो कदम उठाये जाते हैं उन्हें हम राष्ट्रीय सिद्धांत या राजनैतिक सिद्धांत कह सकते हैं। सबसे पहले विचारक समस्या का अर्थ जनता है उसकी विशेषताएँ जानने की कोशिश करता है और बाद में उस समस्या का समाधान बताता है।
here are some quotes about politics in hindi (What is Politics in Hindi Thoughts on Politics)
1. If you don’t do politics, politics will do you.
अगर आप राजनीति नहीं करोगे तो राजनीति आप को नियंत्रित करेगी।
2. Politics is more difficult than physics.
राजनीति भौतिकी से अधिक जटिल है।
3. Government first duty is to protect the people.
सरकार का सबसे प्रथम कर्तव्य है, कि वह अपने देश के नागरिकों की रक्षा करे।
4. Democracy is the government of the people by the people for the people.
लोकतंत्र लोगों को, लोगों के लिए और लोगों के द्वारा ही बनाया गया है।
5. Politics have no relation with morals.
राजनीति और सीख का कोई लेना देना नहीं है।
6. Politics language is designed to make lies.
राजनीति की भाषा का निर्माण झूठ बोलने के लिए किया गया है।
7. Government is not the solution to our problem. Government itself is the problem. Ronald reagan.
सरकार हमारी समस्यों का समाधान नहीं है खुद सरकार ही एक बड़ी समस्या है।
8. Politics is the art of the next best.
राजनीति भविष्य की परिकल्पना करना है।
Indian politics quotes in hindi
9. A fool and his money will soon be elected.
जल्दी ही मूर्ख और उसका पैसा शासन करने के लिए चुन लिए जाएँगे।
10. Finance is a gun, and politics is knowing when to pull the trigger.
आर्थिकता एक बन्दूक है, और राजनीति उसे चलने वाला घोड़ा है.
11. Politics is for the present but education is for forever. Albert einstein.
राजनेति केवल आज के लिए है लेकिन शिक्षा हमेशा के लिए है। अल्बर्ट आइंस्टीन
12. Be sure you put your feet in the right place, then stand firm. Abraham lincoln.
अपने पैर ज़रा सम्भाल के रखिए और पैर जमा कर खड़े रहिए।
13. A man is itself a political animal.
मनुष्य खुद भी एक सामाजिक प्राणी है।
यह पोस्ट हमारे एक reader विशाल जी की request पर लिखी गई है यदि आप भी किसी विषय पर article पढ़ना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल कर सकते हैं या comment कर सकते हैं. धन्यवाद विशाल जी.
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
Leave a Reply