Facts About Sanskrit Language In Hindi

Facts About Sanskrit Language In Hindi
Spread the love

Facts About Sanskrit Language in HindiFacts About Sanskrit Language In Hindi संस्कृत भाषा के बारे में कुछ महान तथ्य

आज संस्कृत के बारे में ये 20 महत्वपूर्ण तथ्य जान कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा। आज हम आपको संस्कृत के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे हैं, जो किसी भी भारतीय का सर गर्व से ऊँचा कर देंगे। Sanskrit हिन्दू (Hindu), सिख (Sikh), जैन (jain), पारसी (Parsi), बुद्ध (Boudh), आदि धर्मों की primary language है। संस्कृत दुनिया की सबसे अद्भुत भाषा है जो की आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Facts About Sanskrit Language

Here are some facts about sanskrit language

1. संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी यानी माता माना जाता है।

Sanskrit is the mother of all language because most of the languages are origin from sanskrit.

2. फ़ोर्ब्स मैगज़ीन (forbes magazine) ने जुलाई, 1987 में संस्कृत को Computer Software के लिए सबसे अच्छी भाषा माना था।

According to forbes july 1987, sanskrit is the best language for computer software.

3. संस्कृत किसी भी विषय के लिए एक अद्भुत अनोखा खजाना है, जैसे केवल हाथी के लिए ही संस्कृत में 100 से ज्यादा शब्द है।

Sanskrit is the treasure for any other language. it has more than 100 synonyms for elephant itself.

4. संस्कृत उत्तराखंड की आधिकारिक भाषा है ।

Sanskrit is the official language of uttrakhand.

5. अरब लोगों की दखलंदाजी से पहले संस्कृत भारत की राष्ट्रीय भाषा थी ।

Before arab interference sanskrit was the national language of india.

6. NASA के अनुसार, संस्कृत धरती पर बोली जाने वाली सबसे सही एवम् स्पष्ट भाषा है।

According to the nasa, sanskrit is the finest speaking language on the whole planet.

7. संस्कृत में दुनिया की किसी भी भाषा से ज्यादा शब्द है। वर्तमान में संस्कृत के शब्दकोष में 102 अरब 78 करोड़ 50 लाख शब्द है।

Sanskrit has the maximum numbers of the words in dictionary compare to any other language. sanskrit has 102 arab 78 crores and 50 lakh words at present.

 

Facts About Sanskrit-Language In Hindi

8. अमेरिकन हिंदु यूनिवर्सिटी (Hindu University of America) के अनुसार संस्कृत में बात करने वाला मनुष्य बी.पी., मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल आदि रोग से मुक्त हो जाएगा। संस्कृत में बात करने से मानव शरीर का तंत्रिका तंत्र सदा सक्रिय रहता है जिससे कि, व्यक्ति का शरीर सकारात्मक आवेश (Positive Charges) के साथ सक्रिय हो जाता है।

According to the american hindu university of, a person speaks sanskrit is free from diseases like diabetes, blood pressure and cholesterol. while speaking sanskrit our nerves system always remain active which gives you positive vibes.

9. NASA के पास संस्कृत में ताड़ पत्रों पर लिखी 60,000 पांडुलिपियाँ है जिन पर नासा शोध कर रहा है।NASA has 60,000 sanskrit language Manuscripts and scripts on which NASA is researching.

10. किसी और भाषा के मुकाबले संस्कृत में सबसे कम शब्दों में वाक्य पूरा हो जाता है।

You can complete a whole sentence in less words compare to any other languages.

12. संस्कृत दुनिया की अकेली ऐसी भाषा है जिसे बोलने में जीभ की सभी माँसपेशियों का प्रयोग होता है।

Sanskrit is the only language in the world. by speaking sanskrit our all muscles of tongue activates and work together.

13. संस्कृत स्पीच थेरेपी (वाक् चिकित्सा) में भी मददगार है यह एकाग्रता को बढ़ाती है।

Sanskrit is benefit for speech therapy it increases concentration power.

14. कर्नाटक के मुत्तुर गाँव के लोग केवल संस्कृत में ही बात करते है।

People of mutur village in karnataka still speaks sanskrit only.

15. सुधर्मा संस्कृत का पहला अखबार था, जो 1970 में शुरू हुआ था। आज भी इसका ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध है।

Sudharma was the first sanskrit newspaper, which starts in 1970. it is still available online.

Sanskrit Language fact In Hindi

16. जर्मनी में बड़ी संख्या में संस्कृत भाषियों की माँग है, जर्मनी की 14 यूनिवर्सिटीज़ में संस्कृत पढ़ाई जाती है।

Germany has a great demand for sanskrit speaking people because sanskrit is being taught in 14 Universities.

 

17. नासा के वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे 6th और 7th जेनरेशन Super Computers संस्कृत भाषा पर आधारित होंगे जो 2034 तक बनकर तैयार हो जाएँगे।

NASA scientists are making 6th and 7th generation of computer which will be based on sanskrit language which will be ready till 2034.

18. संस्कृत सीखने से दिमाग तेज हो जाता है और याद करने की शक्ति बढ़ जाती है। इसलिए London और Ireland के कई स्कूलो में संस्कृत को Compulsory Subject बना दिया है।

Brain becomes stronger and sharper by learning sanskrit and it also increases memory power. that is why sanskrit is a compulsory language in london and ireland schools.

19. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार जब वो अंतरिक्ष ट्रैवलर्स को मैसेज भेजते थे तो उनके वाक्य उलट हो जाते थे।

इस वजह से मैसेज का अर्थ ही बदल जाता था। उन्होंने कई भाषाओं का प्रयोग किया लेकिन हर बार यही समस्या आई।आखिर में उन्होंने संस्कृत में मैसेज भेजा क्योंकि संस्कृत के वाक्य उल्टे हो जाने पर भी अपना अर्थ नहीं बदलते हैं।

जैसे-

अहम् विद्यालयं गच्छामि। विद्यालयं  गच्छामि अहम्। गच्छामिअहम् विद्यालयं।

उक्त तीनों के अर्थ में कोई अंतर नहीं है।

NASA has to send message in universe to space travellers. words always change there position  which change the whole meaning of the sentence. they have used many other languages but failed. at last they used sanskrit for sending message because in sanskrit meaning doesn’t change when the order of the words change.

20. आपको जानकर हैरानी होगी कि Computer द्वारा गणित के सवालों को हल करने वाली विधि यानि Algorithms संस्कृत में बने है ना कि, अंग्रेजी में।

You will be surprised to know that the algorithm which solves the mathematical problem in computer is created in sanskrit not in english.

21. इस समय दुनिया के 17 से ज्यादा देशों में कम से कम एक University में तकनीकी शिक्षा के कोर्सेस में संस्कृत पढ़ाई जाती है।

At this moment, more than 17 countries sanskrit is being taught as a commerce technical language.

संस्कृत के बारे में ये सभी तथ्य जान कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा।

To Know about Quotes on Wife/ Better Half in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *