Life Fact of Mahatma Gandhi in Hindi दोस्तों, महात्मा गाँधी से ऐसे प्रश्न-उत्तर आपको बता रहा हूँ जो बहुत ही Important हैं… (History Mahatma Gandhi in Hindi and English)
1. गाँधी जी की मृत्यु पर उन्हें कंधा देने वाले मुस्लिम का नाम- अबुल कलाम आजाद जो भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे।
1. The man who support for the obutary of gandhi was a muslim person named abul kalam azaad who was the first education minister of india.
2. गाँधी जी को महात्मा और बापू के नाम से भी जाना जाता है, महात्मा शब्द तो संस्कृत भाषा का है और बापू शब्द गुजराती भाषा का है।
2. Gandhi ji is known as the mahatma or bapu. mahatma has been drived from sanskrit and bapu has been drived from gujrati.
3. गाँधी को राष्ट्रपिता की उपाधि रविन्द्रनाथ टैगोर ने दी तथा राष्ट्रपिता सुभाषचन्द्र बोस ने कहा।
3. Title of the father of the nation was given by ravindra nath taigore and subhash chandra bose said him first the father of nation.
4. शहीद दिवस, 30 जनवरी को गाँधी की पुण्यतिथि पर ही मनाया जाता है।
4. Martyar day is celebrated on 30 january on death anniversary of gandhi.
5 . गाँधी दक्षिण अफ्रीका से वापस आए वर्ष 1915 में।
5. Gandhi returned from africa in 1915
6. इनका जन्मदिन 2 अक्टुबर को गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता है, परन्तु पूरे विश्व में इसे अंतराष्ट्रीय अंहिसा दिवस के नाम से मनाया जाता है।
6. His birthday was celebrated on 2nd october as world non violence day.
7. महात्मा गाँधी की जाति पंसारी थी।
7. Gandhi ji was belong to pansari family.
8. इनका भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में हुआ।
8. Quit india moment was led by him in 1942.
History of Mahatma Gandhi in Hindi and English
9. जब इनका विवाह 1883 में हुआ तो इनकी 13 वर्ष और इनकी पत्नि कस्तूरबा की आयु 14 वर्ष थी और पहली सन्तान 1885 में हुई जो कुछ दिन ही जी पाई तथा उस समय गाँधीजी 15 साल के थे।
9. He as married at the age of 13 in 1883 to kasturba gandhi who on only 14. they has a child at the age of 15 which lived for few days.
10. गाँधी के चार बेटे थे- 1. हरिलाल, 2. मणिलाल, 3. रामदास और 4. देवदास।
10. Gandhi ji had 4 sons. harilal manilal, ramdas, devdas.
11. 19वें जन्मदिन से एक महीने पहले ही 4 सितम्बर 1888 को गाँधी, यूनिवर्सिटी कालेज – लंदन में कानून की पढ़ाई करने और बैरिस्टर बनने इंग्लैण्ड चले गए।
11. Before 19 gandhi ji had gone to england on 4 september 1888 to university of london for the law study to become barister.
Gandhi History in Hindi and English
12. इनका असहयोग आंदोलन, 1920 से शुरु हुआ, जो शुरु में अहिंसात्मक मतलब बिना मार-काट का था और फरवरी 1922 को चोरी-चोरा (उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर जिले में) स्थान पर एक बेकाबू भीड़ ने ब्रिटिश पुलिस चौकी को आग लगा दी जिसमें 22 पुलिसकर्मी मरे ओर तभी से ये आंदोलन हिंसात्मक हो गया मतलब मार-काट का ओर तभी गाँधी को ये 1922 में समाप्त करना पड़ा।
12. His non cooperation moment was began in 1920, that moment was non voilent but on february 1922, chora chori incident had took place where police station had set to fire, in that incident 22 policeman had died and this chora chori incident became violent. so mohan das gandhi had to stop it.
13. गाँधी दक्षिण अफ्रीका सबसे पहले 1883 में एक गुजराती Businessman दादा अब्दुल्लाह का केस लड़ने गए थे।
13. Gandhi has gone to africa for the first time to fight a case for the gujrati businessman dada abdulla.
14. इनका सविनय अविज्ञा आंदोलन 1930 में शुरु हुआ।
14. His civil disobidient moment has been started in 1930
15. डांडी यात्रा में गाँधी के साथ 78 चेले या अनुयायी थे।
15. There were 78 follower behind gandhi in dandi march.
16. इन्होंने डांडी यात्रा 12 मार्च 1930 को साबरमति आश्रम से डांडी नामक स्थान तक की।
16. In 12 march 1930 dandi march had been started from sabarmati ayuslum to dandi.
17. डांडी यात्रा में लगभग 385-390 किलोमीटर पैदल चले।
17. In dandi march he travelled 385 – 390 on foot.
18. गाँधी ने कितने दिनों में डांडी यात्रा की 24 दिन में।
18. dandi march had been completed in 24 days.
Hindi me Gandhi History
19. गाँधी ने डांडी नामक स्थान पर पहुँचकर एक मुट्ठी नमक बनाया था जो ब्रिटिश सरकार की नजरों में अपराध था।
19. On reaching dandi gandi had prepared a fist of salt which was a crime by the law of british government.
20. वह नेता जिन्हें असहयोग आंदोलन में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया- मौहम्मद अली।
20. Mohammad ali was the first person to be arredted in non cooperation moment.
21. किस किसकी सहायता से गाँधी इरविन समझौता हो पाया- तेजबहादुर सपड़ू और एम.आर. जफर।
21. Gandhi-irvin cooperation was taken place because of tazbahadur sapdu and M.R. zafar.
22. गाँधी किन दो लोगों से हमेशा परेशान रहते थे- मौहम्मद अली जिन्ना और अपने बेटे हरिलाल से।
22. Gandi was always troubled by mohammad ali jinna and his son harilaal.
23. गाँधी जब इंग्लैण्ड गए तो उस जहाज का नाम एम. एस. राजपूताना था।
23. Gandhi travalled to england by the M.M rajputana.
24. भारत छोड़ो आंदोलन के समय गाँधी सहित अन्य नेताओं का गिरफ्तार करने की योजना को ब्रिटिश सरकार ने क्या नाम दिया था- Operation Zero Hours
24. Operation zero hours was the name given to the incident in which gandhi had been arrested along with his 3 companions.
25. गाँधी जी की आत्मकथा, My Experiments With Truth किस भाषा में लिखी गई है- गुजराती भाषा में।
25. Gandhi has written a book called my experiments in gujrati language.
26. गोलमेज सम्मेलनों की शुरुआत 12 Nov 1930 से हुई और तीन गोलमेज सम्मेलन हुए है।
25. Golmez conference has been started in 12 november 1930 in which 3 golmej conference has been taken place.
Gandhiji Biography in Hindi
27. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब और किसके बीच हुआ- 5 मार्च 1931 को गाँधी ओर ईरविन के बीच हुआ तथा इसे दिल्ली समझोता भी कहते हैं।
27. Second golmej conference has been taken place between gandhi and irvin which is also called delhi compromise.
28. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कितने दिनों तक चला- 84 दिन।
28. Second golmej sammelan had been lasted up to 84 days.
29. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कितने दिनों तक चला- 37 दिन।
29. Third golmej conference lasted up to 37 days.
30. भीमराव अम्बेडकर ही भारत के एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।
30. Dr. bhim rao ambedkar was the only indian who participated in all three golmej conference.
31. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में ही जब गाँधी ने भाग लिया तो वो ऐसे ही धोती में चले गए और वहाँ गाँधी के पहुँचते ही चर्चिल ने गाँधी को “अर्धनंगा फकीर” कहा था, कुछ समय बाद ही गाँधी ने मुस्लीमों को सम्विधान में दिए जाने वाले कोटे का विरोध किया और तब फ्रंक ने गाँधी को “देशद्रोही” कहा और इतना सुनते ही गाँधी जी गुस्से में वहाँ से भाग आए और इन्होंने ब्रिटिश सरकार की सहमति से अपनी माँग पूरी करवाने के बाद बंद आंदोलन फिर से शुरु कर दिया और ब्रिटिश सरकार ने इन पर राजद्रोह का आरोप लगा कर जेल में डाल दिया।
31. In second golmej conference, gandhi ji has participated in formal clothes like dhoti and there he has been called seditious fakir. after this incident gandhi opposed for quota given to muslims then he was called terrorist by frank. after this incident had given fire to his moments and for this he had been jailed for british government.
Gandhi Story in Hindi and English
32. जनवरी 30, 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में इनको गोली मारकर हत्या कर दी।
32. On 30 january 1948 gandhi ji had been killed by a bullet shot by nadhu ram godse.
33. इनका जन्म 2 अक्टुबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर, काठियाबाड़ में हुआ था।
33. Gandhiji was Born on 2nd October 1869 at Porbandar, Kathiyabaad, Gujrat.
34. माता- पुतलीबाई।
34. His mother name was putli bai.
35. पिता- करमचंद गाँधी।
35. His father name was karamchand gandhi.
36. गाँधी पहले राष्ट्रीय कांग्रेसी थे जिन्होंने द्वीतीय गोलमेज सम्मेलन में 1931 में भाग लिया, पर 1921 में कांग्रेस पार्टी अपनाई।
36. Gandhi was only congress nationalist to took part in second golmej conference in 1931, and he joined congress party in 1921.
37. गाँधी के पिता करमचंद गाँधी ने चार शादी की थी, पुतलीबाई गाँधी के पिता करमचंद गाँधी की चौथी पत्नि थी।
37. Gandhi Father did 4 marriages, Putlibai Gandhi was the 4th wife of father Karamchand Gandhi.
38. गाँधी जी की समाधि यमुना नदी के किनारे, नई दिल्ली में राजघाट नामक स्थान पर स्थित है। जिसका चबूतरा काले संगमरमर से बना है।
38. Tomb of gandhi ji is at the bank of river yamuna, in new delhi at rajghat.
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
Leave a Reply