How To Start Blogging in Hindi and Earn Money Online

How To Start Blogging in Hindi and Earn Money Online
Spread the love

How To Start Blogging in HindiHow To Start Blogging in Hindi and Earn Money Online In Hindi (ब्लॉग कैसे शुरु करें और पैसा कैसे कमायें?)

बहुत से लोगों के मन में विचार आता होगा कि, क्यों न blogging की जाए. Blogging आज अपने विचार दूसरों तक पहुँचाने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है blogging आज बहुत से लोग करते हैं और बहुत से लोग blogging से अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं How To Start Blogging in Hindi

मैं खुद बहुत समय से blogging कर रहा हूँ और मैं blogging के top पर भी पहुँचना चाहता हूँ और मुझे अपने आप पर पूरा यकीन है कि, मैं अपने लक्ष्य तक पहुँच ही जाऊँगा

 खैर चलिए, अगर आप भी ब्लॉग start करना चाहते हैं तो आप को कुछ बाते जान लेना चाहिए जो आपको अपने blogging career में बहुत काम आएँगी

Identify Your Passion for Blogging Profession:

हम सब में कोई न कोई ऐसी बात होती है जो किसी और में नहीं होती क्योंकि हम सब unique हैं इसलिए आप में भी कुछ न कुछ ऐसा होगा जो आपको दूसरों से अलग करता है उसे पहचानिए और उस talent को और निखारिए उस के बारे में और अधिक इनफार्मेशन collect करें. कुछ लोग सिर्फ blogging इसलिए start करते हैं क्योंकि वो online पैसा कमाना चाहते हैं ऐसा करने पर वे कभी blogging से पैसा नहीं कमा सकते क्योंकि आपको कुछ नया करना होगा जो unique होना चाहिए. example से समझिए… अगर आप अच्छी cooking करते हैं तो आप अपना blog start कर सकते हैं, अगर आप को technical field की अच्छी knowledge है तो आप अपना ब्लॉग start कर सकते हैं अगर आप अपने जैसे लोगों तक अपनी बात पहुँचाना चाहते हैं तो आप ब्लॉग start कर सकते हैं

Blogging Tips Requirements: How To Start Blogging in Hindi

बहुत से लोग समझते हैं कि, उन्हें blogging start करने के लिए बहुत ज्यादा technical knowledge होनी चाहिए लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, हाँ आप को blogging का थोड़ा बहुत ज्ञान इन्टरनेट पर आसानी से मिल जाएगा initially आपके पास कम से कम एक mobile या laptop तो होना ही चाहिए आप blogging mobile से कर सकते हैं लेकिन मैं आपको laptop recommend करुँगा क्योंकि mobile से blogging करने में बहुत परेशानी आती है

Domain Name:

Domain name का मतलब है आपकी website या ब्लॉग का नाम क्या होगा? जैसे हमारी website का नाम bhannaat.com है इसे ही technical language में आप domain name कह सकते हैं आप domain name godaddy या फिर bigrock से purchase कर सकते हैं और अपना ब्लॉग start कर सकते हैं अब domain name select करते समय आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे आपका domain name आपके subject के साथ relevant हो और हो सके तो आप .com ही खरीदें अगर न मिले तो आप .in भी खरीद सकते हैं अलग-अलग website पर .com domain name के different price जो सकते हैं जैसे .com आपको लगभग रुपए 700 से 1,000 तक एक साल के लिए मिल जाएगा

Blogging platform कैसे choose करें?

blogging platform का मतलब है कि, आप blogging किस website के through करना चाहते हैं जैसे blogging के लिए blogger.com और wordpress दोनों ही अच्छे platform है लेकिन wordpress थोड़ा सा costly है लेकिन wordpress उस के लिए ज्यादा facility भी देता है अगर आप beginner हैं तो blogger आप के लिए बेस्ट platform है इस में hosting आपको फ्री में मिल जाती है और ये costly भी नहीं है इसलिए अगर आप भी अपना ब्लॉग शुरु करना चाहते हैं तो मैं आप को blogger से start करने की advice दूँगा हमारी website भी blogger platform पर है और धीरे-धीरे आप blogger पर भी professional website easily बना सकते हैं

अगर आप को blogging से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जनना चाहते हैं तो आप हम से सम्पर्क कर सकते हैं हम आप की पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे

To Know more about E=MC2 in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *