Company के General मैनेजर ने सलाह दी कि, Car की बजाए गेट को ही हटा देना चाहिए और Car निकलने के बाद इसे दोबारा से लगवा देंगे।
ये बात Company के बाहर खड़ा Gate Keeper सुन रहा था. उसने झिझकते हुए कहा कि, अगर आप मुझे एक मौका दें तो मैं कुछ सलाह दूँ। Company के मैनेजर ने उसे बेमन से सलाह देने को कहा।
Gate Keeper ने कहा कि, मालिक Car के चारों पहियों की हवा निकाल दीजिए Car की ऊँचाई 3-4 Inch कम हो जाएगी और Car आराम से Company के शटर से बाहर आ जाएगी…
इस प्रकार ये Problem Solve हुई और Car की Testing पूरी हुई। 6 Months बाद Car की Market में Selling Start हुई और Car जल्दी ही Hit हो गई. जिससे Company को हुआ Loss पूरा हो गया। केवल एक छोटी और अच्छी Advice से। दोस्तों इससे पता चलता है कि Problem चाहे बड़ी हो या छोटी हर Problem का Solution जरूर होता है और कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता उस के काम करने का तरीका जरूर छोटा या बड़ा हो सकता है।
Bottomline: हमेशा किसी Problem को वैसे नहीं देखना चाहिए जैसे एक Expert देखता है कभी-कभी Out Of the way जा कर भी उस Problem का हल मिल जाता है।
ज़िन्दगी के लिए इस कहानी से सबक:
इस Story की तरह हमें कभी-कभी किसी दोस्त के घर का दरवाज़ा भी छोटा लगने लगता है और हम उस से मिलना भी छोड़ देते हैं क्योंकि हमारे अन्दर भी Ego रूपी हवा भरी होती है। उस हवा को निकाल दीजिए फिर कोई भी दरवाज़ा हमारे लिए छोटा नहीं पड़ेगा। क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!
Leave a Reply