Jack Ma Biography with Famous Quotes in Hindi and English ‘जैक मा’- की कहानी व कथन…
Content
नमस्ते Friends, Alibaba का नाम तो हम सबने सुना ही है, लेकिन क्या आपको पता है कि, ये एक Online शॉपिंग Company भी है जिसके Ceo Jack Ma हैं। Jack Ma China से Belong करते हैं। ये एक ऐसा बन्दा था जो कुछ ना कुछ बड़ा करना चाहता था। इसे Microsoft और Wal-Mart से प्रेरणा मिली और इन्होंने 18 लोगों की Team बना कर Alibaba नाम की एक Shopping Company Start की। पैसा भी 18 लोगों ने मिल कर लगाया मात्र $ 60,000 में ये Company Start हो गयी और आज एक Global Company बन चुकी है। Jack Ma Biography
Story of Real Enterpreneur Jack Ma in Hindi (Who Is Jack Ma?)
वैसे तो Jack Ma की Popularity बहुत बढ़ गई है। इनका जन्म 10 September 1964 में Hangzhou, China में हुआ था। आज Alibaba Group की Net Profit Income 23।3 Us Billion Dollar है। ये China के पहले व्यक्ति हैं जो कि Forbs Magazine के Cover पर आ चुके हैं। आज ये China के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।
यह एक Successful Entrepreneur हैं जिन्होंने सबसे कम समय में किसी Company को इतनी ऊँचाई पर पहुँचाया है। Graduation के बाद इन्होंने Job देखना Start किया पर Job के लिए 30 से भी ज्यादा बार Reject किया गया। ये वही व्यक्ति हैं जिसे कई बार MNCs Reject कर चुकीं थी। Harward के लिए भी Apply किया पर वहाँ से भी 10 बार Reject हो गए। एक बार Jack Ma KFC Company में Interview देने गए थे। ये भी 24 लोगों में से एक थे, बाकी 23 Select हो गए और केवल एक बन्दा Select नहीं हुआ उसका नाम था Jack Ma.
Some quotes and thoughts said by JACK MA…
- Never give up. Today is hard, tomorrow will be worse, but the day after tomorrow will be sunshine.
- हार मत मानिए। आज मुश्किल है, कल थोड़ा और मुश्किल होगा, लेकिन परसों सूरज जरूर निकलेगा।
- Help young people. Help small guys. Because small guys will be big. Young people will have the seeds to bury in their minds, and when they grow up, they will change the world.
Leave a Reply