Jack Ma Biography with Famous Quotes in Hindi and English

Jack Ma Biography with Famous Quotes in Hindi and English
Spread the love

Jack Ma BiographyJack Ma Biography with Famous Quotes in Hindi and English ‘जैक मा’- की कहानी व कथन…

नमस्ते Friends, Alibaba का नाम तो हम सबने सुना ही है, लेकिन क्या आपको पता है कि, ये एक Online शॉपिंग Company भी है जिसके Ceo Jack Ma हैं। Jack Ma China से Belong करते हैं। ये एक ऐसा बन्दा था जो कुछ ना कुछ बड़ा करना चाहता था। इसे Microsoft और Wal-Mart से प्रेरणा मिली और इन्होंने 18 लोगों की Team बना कर Alibaba नाम की एक Shopping Company Start की। पैसा भी 18 लोगों ने मिल कर लगाया मात्र $ 60,000 में ये Company Start हो गयी और आज एक Global Company बन चुकी है। Jack Ma Biography

Story of Real Enterpreneur Jack Ma in Hindi (Who Is Jack Ma?)

वैसे तो Jack Ma की Popularity बहुत बढ़ गई है। इनका जन्म 10 September 1964 में Hangzhou, China में हुआ था। आज Alibaba Group की Net Profit Income 23।3 Us Billion Dollar है। ये China के पहले व्यक्ति हैं जो कि Forbs Magazine के Cover पर आ चुके हैं। आज ये China के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।

यह एक Successful Entrepreneur हैं जिन्होंने सबसे कम समय में किसी Company को इतनी ऊँचाई पर पहुँचाया है। Graduation के बाद इन्होंने Job देखना Start किया पर Job के लिए 30 से भी ज्यादा बार Reject किया गया। ये वही व्यक्ति हैं जिसे कई बार MNCs Reject कर चुकीं थी। Harward के लिए भी Apply किया पर वहाँ से भी 10 बार Reject हो गए। एक बार Jack Ma KFC Company में Interview देने गए थे। ये भी 24 लोगों में से एक थे, बाकी 23 Select हो गए और केवल एक बन्दा Select नहीं हुआ उसका नाम था Jack Ma.

Some quotes and thoughts said by JACK MA…

  • Never give up. Today is hard, tomorrow will be worse, but the day after tomorrow will be sunshine.
  • हार मत मानिए। आज मुश्किल है, कल थोड़ा और मुश्किल होगा, लेकिन परसों सूरज जरूर निकलेगा।
  • Help young people. Help small guys. Because small guys will be big. Young people will have the seeds to bury in their minds, and when they grow up, they will change the world.
  • बच्चों की, युवाओं की सहायता करो, क्योंकि एक दिन बच्चे युवा बनेंगे. युवाओं के पास दिमाग में बीज होता है जो बड़ा होने पर दुनिया को Change कर सकता है?
    • I try to make myself happy, no, because I know that if I’m not happy, my colleagues are not happy and my shareholders are not happy and my customers are not happy.
    • मैं अपने आप को खुश करने की कोशिश करता रहता हूँ, क्योंकि मैं जनता हूँ कि, जब तक मैं खुश नहीं हूँ तब तक मेरे साथी भी खुश नहीं होंगे और मेरे साथी खुश नहीं रहेंगे तो मेरे शेयर Holders भी खुश नहीं रहेंगे और अगर मेरे शेयर Holders खुश नहीं होंगे तो मेरे उपभोक्ता भी खुश नहीं रहेंगे।
    • I like to play cards. I’m not very good, because I don’t want to calculate, I just play by instinct. But I’ve learned a lot of business philosophy by playing poker.
    • मुझे ताश खेलना बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे गणना नहीं करनी पड़ती। मैं अपने मन से खेलता हूँ पर फिर भी मैंने बहुत सी चीजें Poker खेल कर सीखी हैं।
    • A peace talk is always difficult, always complicated.
    • शांति की बात हमेशा जटिल होती है।
    • Today the financial market is no good, but the money is there.
    • आज भले भी वित्त बाज़ार सही नहीं चल रहा पर मेरे पास पैसा है।
    • I want people to learn what democracy means?.
    • मैं चाहता हूँ लोग सीखें कि, लोकतंत्र क्या है?
    • If Alibaba cannot become a Microsoft or Wal-Mart, I will regret it for the rest of my life.
    • अगर Alibaba Microsoft या Wal-Mart नहीं बन सकती तो मुझे इस बात का पछतावा जीवन भर रहेगा।
    • E-Bay is a great company. There are a lot of good assets and good customers, and the U.S. people love it.
    • E-Bay एक बहुत अच्छी Company है. उस में बहुत सारे Products और उपभोक्ता भी हैं और American लोग उसे पसंद भी करते हैं।
    • My job is making money, helping other people make money. I am spending money, trying to make sure more people get rich, because you cannot spend a lot of money, right? So my job is spending money, helping others. This is a headache.
    • मेरा काम पैसा कमाना तथा लोगों को पैसे कमाने लायक बनाना है। मैं पैसा खर्च करता हूँ ताकि और लोग भी पैसे वाले बन सकें, क्योंकि सभी लोग इतने पैसे नहीं खर्च कर सकते इसलिए मैं करता हूँ और ये एक सिर दर्द कर देने वाला काम है।
    • The lessons I learned from the dark days at Alibaba are that you’ve got to make your team have value, innovation, and vision. Also, if you don’t give up, you still have a chance. And, when you are small, you have to be very focused and rely on your brain, not your strength.
    • मैंने Alibaba में अपने बुरे दिनों से सीखा है कि, आपके पास अपनी एक ऐसी Team होनी चाहिए जिसकी कोई Value हो और वो किसी दिशा में कुछ नया कर सके, अगर आप हार नहीं मानोगे तो आपके पास जीतने का मौका रहेगा। Focus करिए और अपनी शारीरिक शक्ति से ज्यादा अपने दिमाग की शक्ति का प्रयोग करें।
    • I got my story, my dream, from America. The hero I had is Forrest Gump. I’ve been watching that movie about 10 times. Every time I get frustrated, I watch the movie.
    • मुझे अपनी कहानी, अपने सपने अमेरिका से मिले। मेरा Hero Forrest Gump था. मुझे वो पसंद था। मैंने वो Movie 10 बार देखी थी। मैं जब भी परेशान हो जाता था तो उस Movie को जरूर देखता था।
    • You should learn from your competitor, but never copy. Copy and you die.
    • आपको अपने प्रतिद्वंदी से सीखना चाहिए पर नक़ल नहीं, यदि आप नक़ल करते हैं तो ये आपको बर्बाद कर देगा।
    • I don’t want to be liked. I want to be respected.
    • मैं नहीं चाहता कि, लोग मुझे पसंद करें, मैं चाहता हूँ कि, लोग मेरी Respect करें।
    • The very important thing you should have is patience.
    • सबसे जरूरी है कि, आपके पास धैर्य होना चाहिए।
    • When I am myself, I am happy and have a good result.
    • जब मैं खुद कुछ करता हूँ तो मैं खुश भी रहता हूँ और परिणाम भी अच्छा होता है।
    • I’m not a tech guy. I’m looking at the technology with the eyes of my customers, normal people’s eyes.
    • मैं Technology में बहुत रूचि नहीं लेता। मैं Technology को अपने उपभोक्ताओं की नज़रों से देखता हूँ।
    • My dream was to set up my own e-commerce company. In 1999, I gathered 18 people in my apartment and spoke to them for two hours about my vision. Everyone put their money on the table, and that got us $ 60,000 to start Alibaba. 
    • मेरा सपना था कि, मैं भी अपनी Online Company शुरू करूँ। मैंने कुछ 18 लोगों को एकत्रित किया और उन से 2 घंटों तक अपने नज़रिए की बात की और सभी ने अपने पैसे निकाल कर Table पर रख दिए और इस तरह से Alibaba को शुरू करने के लिए मेरे पास 60,000 डॉलर हो गए और मैं एक Global Company चाहता था इसलिए मैंने एक Global नाम सोचा।
    • Chinese people, young people, they don’t go shopping a lot in department stores. All department store guys hate me.
    • चीनी लोग और युवा लोग बाज़ार में सामान लेने नहीं जाते और सभी दुकानदार मुझे पसंद भी नहीं करते।
    • I don’t want people in China to have deep pockets but shallow minds.
    • मैं नहीं चाहता कि, China के लोगों की जेबें भरी रहें और दिमाग खाली रहे।
    • I am going to enjoy some other things apart from business.
    • मैं व्यापार के अलावा और भी बहुत सी चीजें पसंद करता हूँ।
    • Before I left China, I was educated that China was the richest, happiest country in the world. So when I arrived Australia, I thought, ‘Oh my God, everything is different from what I was told.’ Since then, I started to think differently.
    • मुझे China में शिक्षा दी गई थी कि, China एक धनी सम्पन्न देश है लेकिन मुझे Australia जा कर पता चला कि, मुझे गलत शिक्षा दी गई थी उसके बाद मैंने अलग तरीके से सोचना शुरू किया।
    To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

    Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

    धन्यवाद !!!


    Spread the love
    bhannaatadmin Avatar

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *