Law of Attraction in Hindi Language for Life

Law of Attraction in Hindi Language for Life
Spread the love

Law of Attraction in HindiLaw of Attraction in Hindi Language for Life

नमस्ते दोस्तों, मुझे आशा है कि, आप सब लोग आकर्षण के नियम मतलब Law of Attraction के बारे में जरूर जानते होंगे। यह एक ऐसा नियम है जो हर व्यक्ति के साथ काम करता है। आपको बस से अच्छी तरह से Use करना आना चाहिए, किसी भी चीज़ के लिए अपना Mind Set कीजिए और उस पर ध्यान Concentrate कीजिए और आप को विश्वास नहीं होगा कि, आप के साथ वही होगा जो आप सोचेंगे। Law of Attraction in Hindi Language for Life

बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि, Law of Attraction काम करता है या नहीं?

कुछ लोग मानते हैं कि, Law of Attraction काम नहीं करता और कुछ लोग मानते हैं कि, ये काम करता है। अब किसकी बात मानें। मैं इस बात का Answer बहुत लम्बे Time से Search कर रहा था और पहले तो मैं खुद ही Sure नहीं था कि, ये सचमुच काम करता है या नहीं लेकिन आज मुझे इसका Answer मिल गया है।

मेरा ऐसे लोगों के लिए एक ही Answer है कि, हाँ Law ऑफ़ Attraction काम करता है। ये पूरी तरह आप की सोच पर Depend करता है अगर आप Negative सोच रखते हैं तो भी और अगर आप Positive सोच रखते हैं तो भी। बस Results Different हो सकते हैं पर ये काम जरूर करता है।

अब बात आती है कि, ये काम कैसे करता है?

हर व्यक्ति के दिमाग में Conscious (चेतन) और Unconscious (अवचेतन) चेतना होती है जो हमेशा आपके दिमाग में चलती रहती है आपका दिमाग कभी भी खाली नहीं रहता, हमारा दिमाग हमेशा कुछ ना कुछ सोचता ही रहता है। हम सबके Unconscious Mind में कुछ विचार ऐसे होते हैं जो हमें बार-बार Strike करते रहते हैं फिर बाद में वे विचार ही हकीकत बनने लगते हैं।


आइये इसे कुछ Examples के Through समझते हैं।
Law of Attraction in Hindi Language for Life

जैसे आपने किसी दिन Decide किया होगा कि, Maruti Swift खरीदनी है उसी दिन से आपने Notice किया होगा कि, Road पर, Parking पर आपको वही कार दिखनी शुरू हो जाएगी। फिर चाहे वो Newspaper हो, Book हो या कोई Magazine हर जगह Maruti Swift ही आपको दिखाई देगी और तो और जिस Colour की Car अपने दिमाग में सोची होगी, अचानक सब उसी Colour की Car चलाते नज़र आएँगे। 

सही है कि नहीं?

आपको Tanishq Jewellery के Showrooms कभी दिखाई नहीं दिए लेकिन जिस दिन आपने सोच लिया कि, Tanishq Jewellery खरीदनी है, उसी दिन से हर Colony में, हर Area में, आपको Tanishq Jewellery के Showrooms नज़र आना शुरू हो जाएँगे। News Paper में, Tv पर, Radio पर हर जगह Tanishq का Ad दिखाई देगा और जब Job करने का Decision लेते हैं तो हर जगह Jobs के Ads दिखाई देंगे, शादी करने का Decision लेते हैं तो आपको Notice होगा कि, News Paper में बहुत सारे Matrimonial के Page आते हैं।


ये सब क्या है चमत्कार। नहीं?

आपके दिमाग में वो Thoughts आते ही वो सब प्रकट हो जाता है या फिर ये सब कुछ पहले से ही था पर आप सबको अब नज़र आने लगा है। जी हाँ पहले से ही सब था पर आपको अब दिखाई देना शुरू हो गया। आपका दिमाग जो कुछ भी ध्यान से सोचता है उसका एक Picture और Visual आपके Sub-Conscious दिमाग में चला जाता है और जहाँ-जहाँ उस से Related कुछ बात होती है तो आपका Sub-Conscious Mind उसे Immediately Catch कर लेता है।

For Example ज़मीन पर जब पानी देर तक एक ही जगह पर गिरता रहता है तो वहाँ पर एक गड्ढा हो जाता है और जब वहाँ कहीं आस-पास पानी आता है तो वो उसी गड्ढे में आ जाता है। ऐसे ही हमारे दिमाग में हर सोच के साथ गड्ढा बन जाता है और जब भी कोई Related बात होती है तो वो दिमाग में Fit हो जाती है और वहाँ से Start होती है आपकी Law Of Attraction की Journey.

आशा है कि, आपको अब समझ में आ गया होगा।

Law of Attraction एक लम्बी Theory है और इस पर हम आपके लिए और भी Articles ले कर आएँगे।

To Know more about Work Management in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *