Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi (Quotes Said By Ravindra Nath Tagore)
Content
रविन्द्र नाथ टैगोर का जन्म 7 May 1861 को Calcutta में तथा मृत्यु 7 August 1941 हुई। इन्होंने ही भारत का राष्ट्र गान लिखा, लेकिन राष्ट्रगान को लिखने के पीछे की कहानी बहुत कम लोगों को पता है। रविन्द्र नाथ ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ Lord Pancham के India आगमन की ख़ुशी में लिखा था। Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi
जिससे Lord Pancham बहुत खुश हुए और रविन्द्र नाथ को नोबल Prize दिलवाने में सहायता की थी। उसी समय से ‘जन गण मन’ भारत का राष्ट्रगान है और इसे पूरे सम्मान से गाया जाता है। इस के बाद इन्होंने Geetanjali Book भी लिखी। जिस के कारण इनको 9013 में Noble Prize से सम्मानित किया गया।
Quotes of Ravindra nath Tagore ke dwara kahe gye kuch vichaar…
Clouds come floating into my life, no longer to carry rain or storm, but to add color to my sunset sky.
बादल मेरे जीवन में अब आँधी और बरसात नहीं बल्कि ढलते हुए सूरज के आसमान में अनोखे रंग भरने आते हैं।
If you cry because the sun has gone of your life, your tears will prevent you from seeing the stars.
अगर आप इस बात पर रोते हैं कि, आपके जीवन से सूरज ढल गया तो आप आँसुओं के कारण तारों को भी नहीं देख पाएँगे।
Let me not pray to be sheltered from dangers, but to be fearless in facing them. Let me not beg for the healing of my pain, but for the big heart to conquer it.
मुझे समस्या रहित जीवन नहीं चाहिए मुझे समस्याओं का सामना करने का साहस चाहिए। मुझे ऐसे जीवन की आशा नहीं जिसमे दर्द कम मिले मुझे उस दर्द को सहने के लिए एक बड़ा दिल चाहिए।
You can’t cross the see by standing and staring at the water.
किनारे पर खड़े होकर पानी को निहारने से आप कभी भी समुन्दर को पार नहीं कर सकते।
Leave a Reply