Sabse Adhik GyanVardhak Bhannaat Vichaar

Sabse Adhik GyanVardhak Bhannaat Vichaar
Spread the love

Sabse Adhik Gyan Vardhak Bhannaat VichaarSabse Adhik Gyan Vardhak Bhannaat Vichaar सबसे अधिक ज्ञानवर्धक विचार…

इस लेख में जीवन में अपनाए जाने वाले कुछ अमूल्य विचारों का संग्रह किया गया है। इन्हें पढ़ने के बाद आपको एक नई आंतरिक शक्ति का अनुभव हो सकता है। Sabse Adhik Gyan Vardhak Bhannaat Vichaar

 

  • सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा. लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।

 

  • क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं।

 

  • खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।

 

  • जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैंने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।

 

  • यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।

 

 

 

  • इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते हैं… और कितना वक़्त लगेगा।

 

  • गलती कबूल़ करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करना, क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाती है।

 

  • कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो साँसें बेच रहा है गुब्बारों में डालकर।

 

  • जो भाग्य में है वह भाग कर आएगा और जो भाग्य में नहीं हैं वह आकर भी भाग जाएगा।

 

  • जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।

 

  • हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता है, ऐसी कोई भी मित्रता नहीं जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।

 

Sabse Adhik Gyan Vardhak Quotes (Bhannaat Vichaar)

  • इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि, अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।

 

  • यदि कोई तुम्हें नजर अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजर अंदाज कर ही देते हैं।

 

  • मैंने धन से कहा, ‘तुम एक कागज़ के टुकड़े हो… धन मुस्कराया और बोला मैं बेशक एक कागज़ का टुकड़ा हूँ लेकिन मैंने आज तक कूड़ेदान का मुँह नहीं देखा।

 

  • दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।

 

  • अपनी सफलता का रौब माता-पिता को मत दिखाओ, उन्होंने अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया है।

 

  • मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर! बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते।

 

  • जिंदगी मज़दूर हुई जा रही हैं और लोग ‘साहब’ कहकर ताने मार रहे हैं।

 

  • जिन्दगी में कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।

 

  • दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने कि, लोग क्या कहेंगे…

 

  • अगर जिंदगी में सफल होना है तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नहीं।

 

  • यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता है तो समझ लीजिए आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

 

  • हँसते रहो तो दुनिया साथ है, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नहीं मिलती।

 

  • इज्जत किसी आदमी की नहीं जरूरत की होती है… जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।

 

  • हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता है… वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रुलाएगा।
To Know more about Leonardo davinci in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *