The Science behind Love in Hindi love chemicals and reactions प्रेम के पीछे क्या विज्ञान है प्यार को समझें विज्ञान के नजरिए से
bhannaatadmin
Spread the love
The Science behind Love in Hindi love chemicals and reactions प्रेम के पीछे क्या विज्ञान है प्यार को समझें विज्ञान के नजरिए से
बहुत दिनों से कुछ लिखने की सोच रहा था लेकिन लिख नहीं पा रहा था life में कुछ इस तरह से उलझ गया था कि, किसी भी अपने तथा अपिरिचित को समय ही नहीं दे रहा था लेकिन फिर मैंने work management को समझा और अब मैंने निश्चय किया है कि, मैं अपना कुछ समय निकाल कर थोड़ा time blogging को भी दूँगा। The Science behind Love in Hindi
अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे किसी परिचित व्यक्ति ने मुझे love यानी प्यार के बारे में कुछ लिखने को कहा, इसलिए आज मैं पहली बार अपने ब्लॉग पर इस topic पर कुछ लिख रहा हूँ।
love या प्रेम एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर हम सभी अन्दर से थोड़ा खुश हो जाते हैं क्योंकि इस शब्द के साथ हमारे बहुत से emotions और यादगार लम्हे जुड़े होते हैं। ये एक ऐसा topic है जिस पर इस दुनिया में सबसे ज्यादा बार लिखा और पढ़ा गया है। कहते हैं जब कुछ भी नहीं था तब भी प्रेम था और आज सब कुछ है तब भी प्रेम है।
प्रेम meri नज़र में: The Science behind Love in Hindi
मेरी नज़र में प्यार कुछ भी नहीं सिर्फ एक chemical bonding है जिसे हम आम भाषा में chemical लोचा कह सकते हैं। जब भी हमारी frequency किसी के साथ match होती है तब हमें ये feeling होती है, मतलब जब हम किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं जो हमारे जैसा है तब हमें इस शब्द का एहसास होता है। जब हमें किसी से प्रेम होता है तब कुछ ऐसा feel होता है जैसा शराब के सेवन के बाद होता है इसलिए प्रेम में इंसान अपने ऊपर से control खो देता है। वो थोड़ा हट कर behave करने लगता है इसलिए कहते हैं प्यार अँधा होता है, love is blind.
The chemistry of love in Hindi:
scientists Robert fiert का मानना है कि, जब कोई व्यक्ति प्रेम में होता है तो उस व्यक्ति के दिमाग में एक special chemical release होता है जिसे feniel ehial enima नाम से जानते हैं। ये chemical एक इंसान को उस के partner की गलतियों को ignore करने का संकेत देता है और उसे सबसे ऊँचा स्तर दिलवाता है। actually ये chemical हम सब के दिमाग में पहले से ही होता है लेकिन प्रेम में पड़े हुए इंसान के दिमाग में इस chemical की मात्रा थोड़ी बढ़ जाती है। मजे की बात यह ये कि, इस chemical का level हमेशा एक जैसा नहीं रहता और कुछ 2-3 सालों बाद ये कम होने लगता है और लगभग 4-5 सालों के बाद इसका प्रभाव न के बराबर रह जाता है।
Love Psychology In Hindi:
phychologist arthar auran के अनुसार प्रेम होने के लिए feelings के अलावा भी कई और चीजें मायने रखती हैं और आँखें उनमें से एक हैं। एक experiment किया गया जिस में कुछ पुरुषों को, कुछ महिलाओं की आँखों में बिना कुछ बोले लगातार 90 minutes तक देखने को कहा गया और 90 minutes के बाद वे एक दुसरे की और attract हुए और इस experiment में शामिल होने वाले 4 couples ने तो शादी भी कर ली थी। शायद इसे ही हम पहली नज़र का प्यार कहते हैं।
Love At First Sight In Hindi: The Science behind Love in Hindi
actually love at first sight hume किसी को भी देखने से हो सकता है अगर वह हमारी आँखों को अच्छा लगता है. scientifically पहली नज़र का प्यार 3 – 7 seconds में ही हो जाता है लेकिन वह सिर्फ attraction है न कि, कोई सच्चा प्यार. first sight वाला love मुख्यतः सुन्दर चहरे, सुन्दर शरीर या सुन्दर आँखों की वजह से होता है क्योंकि हम किसी को भी सिर्फ एक बार देखने से उसके बारे में बहुत कम information प्राप्त कर पाते हैं और इतनी information true love के लिए बहुत कम है।
attraction : इस type का love सिर्फ body language पर केन्द्रित होता है। जो केवल किसी के शरीर के प्रति आकर्षित होता है। इस तरह के love में आपके दिमाग में testosterone chemical release होता है और यह chemical males और females में बराबर होता है।
affection : इस stage के लिए dopamine और nonapinophine नाम के chemical जिम्मेदार हैं। ये दो chemical काफी important roll play करते हैं कुछ अच्छा बुरा समझ नहीं आता, 24 घंटे partner के विचार मन में आते हैं और अधिकतर समय अपने प्रेमी या प्रेमिका की याद में बीत जाता है।
deep love: ये stage हमारे जीवन में attraction के बाद आती है। जब कोई रिश्ता लम्बे समय तक चलता है इंसान attraction की stage में लम्बे समय तक नहीं रह सकता लेकिन जो रिश्ता लम्बे समय तक चलता उसमें feelings generate हो जाती हैं और वह बहुत से एहसासों से जुड़ा होता है। यही feeling है जो दो इंसानों को जीवन भर साथ रहने के लिए और परिवार चलने के लिए प्रेरित करता है इस stage में हमारे शरीर में oxytocin और vasopressin नाम के chemical release होते हैं जो हमें सामाजिक जीवन जीने में help करते हैं। this whole concept is also called the science of Love.
असल में प्रेम एक feeling है जिसकी हमें जीवन भर आवश्यकता है चाहे वह किसी भी रिश्ते के रूप में हो।
TAGS: the science behind love, what is the science behind love, what’s the science behind love, प्यार का मनोविज्ञान, प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों, महिलाओं के मन के मनोविज्ञान, यदि आप किसी को एक बहुत बारे में सोचते हैं, लव साइंस, साइकोलॉजी ऑफ लव, स्त्री और पुरुष का प्रेम, स्त्री-पुरुष आकर्षण मनोविज्ञान
Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।
धन्यवाद !!!
If you like our work leave your review in comments so that we can bring more subjective PDFs in different genre. If you have any book, comic, magazine or any readable material in pdf, ppt etc forms kindly send us at Wordparking@Gmail.Com we will publish that post with your name. Do follow us on twitter@bhannaat
Leave a Reply