The Secret Behind Shroud Of Turin In Hindi (क्या है श्राउड ऑफ़ टुरियन)
आज भी हमारी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है Science की उन्नति के साथ ही हमने दुनिया के कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। फिर भी विज्ञान और Technology की इस दुनिया में कुछ रहस्य ऐसे भी हैं जिन्हें शायद सुलझा पाना नामुमकिन है। The Secret Behind Shroud Of Turin In Hindi
आज के इस डेवलप्ड World में सबसे बड़ा सवाल यही है कि, क्या भगवान है? अगर भगवान् हैं तो वे कहाँ हैं और उनके होने का क्या सबूत हैं? भगवान् को मानने वाले आस्तिक और भगवान् को न मानने वाले नास्तिक में अक्सर इस सवाल को लेकर वाद-विवाद होता रहता है लेकिन आज भी हमें बहुत से कई सबूत देखने को मिलते हैं जो हमे ईश्वर को मानने पर मजबूर कर देते हैं। आज हम बात करेंगे ईसाई धर्म की सबसे पवित्र चीज़ श्राउड ऑफ़ टुरियन के बारे में जिसे ईसा मसीह को भगवान् होने का सबसे बड़ा Proof मन जाता है।
Leave a Reply