What is Work Management in Hindi Language Understanding the Work Management System Daily Work Management Systems 2022

What is Work Management in Hindi Language Understanding the Work Management System Daily Work Management Systems 2022
Spread the love

What is Work Management in Hindi LanguageWhat is Work Management in Hindi Language (Learn Work Management in Hindi)

आपने बहुत लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, मेरे पास तो Time ही नहीं है या मेरा Time कब चला जाता है, कहाँ चला जाता है पता ही नहीं चलता। लोग इस Problem को Time मैनेजमेंट की Problem का नाम देते हैं। What is Work Management in Hindi Language

कार्य प्रबंधन सीखें.. समय प्रबंधन नहीं…

कभी आपने सोचा है कि, अगर M.K. Gandhi ने अगर ये कह दिया होता कि, मेरे पास देश के लिए Time ही नहीं है तो इस देश का क्या होता? अगर सुभाष चन्द्र Bose ने कह दिया होता कि, मैं देश के लिए क्या कर सकता हूँ? मेरे पास भी Time नहीं है। अगर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु कह गए होते कि, हम क्यों देश के लिए जान दे रहे हैं जान देने का तो Time ही नहीं है… कभी नहीं सोचा ऐसा क्योंकि ऐसा Thought तो हमारे दिमाग में आया ही नहीं। जबकि ऐसा ही नहीं है कि, ये सभी लोग हमसे कुछ अलग थे या इन सबके पास हम से अधिक Time होगा। 

जीवन में सबके पास 24 घंटे ही हैं। इन सभी के पास भी वही 24 घंटे हैं और हम सब के पास भी, तो इनका जीवन हम से इतना Different कैसे हो गया… तो इस बात से एक बात तो Clear हो गई कि, Time तो सबके पास है लेकिन हम उतने Time में अपने सभी काम नहीं कर पा रहे हैं।

● Donate us – Click Here

● Donate us – Click Here

सोचने वाली बात है कि, कोई अगर Time पर अपने काम पूरे नहीं करता तो ये उसकी Time Management की Problem है या Work Management की? जबकि हम सबको अच्छी तरह से पता है कि, Time किसी के लिए नहीं रुकता, Time किसी का दास नहीं है। एक बार जब आप इस दुनिया में आ गए हैं तो आप का उल्टा Countdown Start हो चुका है। इसलिए हम सबको ये मान लेना चाहिए कि, हम Time को Control नहीं कर सकते। हमें अपने कामों को ही Manage करना होगा। आइए इसे थोड़ा विस्तार से समझते हैं…

What is Work Management…? The process by which we complete our all important works within time is called Work Management.

What is Work Management in Hindi Language

जिस प्रक्रिया से हम अपने सभी आवश्यक काम समय रहते कर लेते हैं उसे ही Work Management कहते हैं. चूँकि हम सब जान चुके हैं कि, Time रेत की तरह फिसलता है इसलिए Work Management पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अब सवाल उठता है कैसे…?

Work Management को सीखने के लिए हमें सबसे पहले अपने पूरे दिन के कामों की एक List बनानी होगी और उस पर Priority Level भी सेट करना होगा। एक Paper लीजिए और उस पर अपने सभी दैनिक काम Domestic Chores लिख लीजिए। फिर उन कामों के आगे एक नम्बर लिख दीजिए। जैसे जो काम सबसे Important उस पर No.1 और जो काम Least Important है उस पर 10… जो लोग Businessman हैं या कोई Job करते हैं वे अपने एक Week की List भी बना सकते हैं। अब कुछ लोग उसे मज़ाक समझेंगे कि, इस से क्या Profit होगा उनको एक बात समझ लेनी चाहिए, जब तक कोई काम होता नहीं है तब तक वो काम Impossible ही लगता है।

किसी भी काम को करने की शुरुआत First Step से ही होती है ये तरीका एक Practical तरीका है मैं खुद भी इसे Follow करता हूँ और पहले से अधिक Time Use करता हूँ। बड़े बड़े लोगों ने इस List System की बात अपने Interview में कही है और ये तरीका बहुत Effective भी है। इस List को आप अपनी Pocket में रख सकते हैं और अपने काम सही Time पर भी कर सकते हैं।

What is Work-Management/ Time Management in Hindi Language

अब कुछ लोगों के मन में ये बात जरूर आ रही होगी कि, क्या हम Work Management को Follow कर के सुभाष चन्द्र Bose, भगत सिंह जैसे महान बन जायेंगे….? तो आपको ये भी जरूर जान लेना चाहिए कि, अब महापुरुषों को Manufacture करने वाली Factory बंद हो चुकी है। आप बस अपने काम को सही तरीके से Manage करेंगे तो Life में आपको भी कई Opportunities मिलेंगी जो आप का जीवन बहुत आसान कर देंगी। 

Work Management इस बात की Guarantee नहीं देता कि, आप एक दिन सफल होंगे लेकिन इस बात की Guarantee जरूर देता है कि, आप सफलता की राह पर हैं। आशा करता हूँ कि, आप सब को भी ये Article पसंद आएगा…

There is no thing exists like Time Management

● How to Cross your Limit – Click Here

● The Science behind Love in Hindi – Click Here

● 21st Century in Hindi with nice facts – Click Here

● A Letter to boys and girls in hindi – Click Here

● What is Work Management in hindi – Click Here

Tags: work management in hindi, work mgmt in hindi, time management in hindi, workmanagement in hindi, work management kya hota hai, apne kaam ko samay pr pura kaise karen, samay ka rahasya, 

work management, which of the following is not an intended outcome of collective work management, work management system, daily work management, work management systems, stress at work management, jira work management, work management tools, work management softwares, work management software

To Know more about Michael Jordan in Hindi- Click Here

Article अच्छा लगने पर Share करें और अपनी प्रतिक्रिया Comment के रूप में अवश्य दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख आप तक ला सकें। यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, किस्सा हो तो आप हमें भेज सकते हैं, पसंद आने पर लेख आपके नाम के साथ Bhannaat.com पर पोस्ट किया जाएगा, अपने सुझाव आप Wordparking@Gmail.Com पर भेजें, साथ ही Twitter@Bhannaat पर फॉलो करें।

धन्यवाद !!!

If you like our work leave your review in comments so that we can bring more subjective PDFs in different genre. If you have any book, comic, magazine or any readable material in pdf, ppt etc forms kindly send us at Wordparking@Gmail.Com we will publish that post with your name. Do follow us on twitter@bhannaat


Spread the love
bhannaatadmin Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *